अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर 500 पौधों का रोपण

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरे प्रदेश में 7 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प के तहत बुधवार को हरियाली तीज पर बडग़ांव ब्लॉक की ओर से कठार ग्राम पंचायत के अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों और ग्रामवासियों ने अलग अलग पहाडिय़ों पर पहुंच कर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से भी पौधारोपण की अद्भुत तस्वीरों को ड्रोन के माध्यम से कैद किया।
पौधारोपण के दौरान बडग़ांव उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी, बडग़ांव मंडल अध्यक्ष भूपालसिंह राणा, प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, बीडीओ जितेंद्रसिंह राजावत, सरपंच हमेरीबाई, सीबीओ मुकेश पालीवाल, रेंजर प्रवेंद्रसिंह राजावत, मानाराम गमेती, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल गमेती, मंडल महामंत्री दलीचंद गमेती, युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेश पालीवाल, सोहनलाल जैन, चंद्रभानसिंह मोजावत, भोपालसिंह मोजावत और गजेंद्रसिंह राठौड़ मौजूद रहे। गांव के लोगों और बच्चों द्वारा किया गए पौधारोपण के दौरान उनका हौसला अफजाई करने के लिए बडग़ांव एसडीएम और सभी जनप्रतिनिधि पहुंचे। बडग़ांव विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अमरचंदिया तालाब के समीप स्थित सुखी पहाडिय़ों को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया है। आज इस अभियान के तहत 500 पौधों का रोपण किया गया है। इन पौधों की साज संभाल और संरक्षण का आह्वान भी किया गया है।

Related posts:

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर
जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला
ऐतिहासिक उदयपुर सेवा का भी पर्यायः डॉ. वीरेंद्र कुमार 
किडनी से डेढ़ किलो वजनी गांठ निकाली
कोरोना से संक्रमित 9, मृत्यु एक
Hindustan Zinc inaugurates ‘Hindustan Zinc Mining Academy’ at Zawar
एक छोटे योद्धा की विजय : एनआईसीयू में समय से पहले जन्मे बच्चे की 60 दिन की यात्रा
आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप - फेज 2 में आमजन को मिलेगा उसके सपनों का घर
हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021
पिम्स हॉस्पिटल उमड़ा में नवजात की गंभीर बीमारी की सफल सर्जरी
शिक्षा को समर्पित परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहे 2 लाख से अधिक होनहार
अधिकारों एवं कर्तव्यों के संतुलन वाला पवित्र दस्तावेज है संविधान - राज्यपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *