अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर 500 पौधों का रोपण

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरे प्रदेश में 7 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प के तहत बुधवार को हरियाली तीज पर बडग़ांव ब्लॉक की ओर से कठार ग्राम पंचायत के अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों और ग्रामवासियों ने अलग अलग पहाडिय़ों पर पहुंच कर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से भी पौधारोपण की अद्भुत तस्वीरों को ड्रोन के माध्यम से कैद किया।
पौधारोपण के दौरान बडग़ांव उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी, बडग़ांव मंडल अध्यक्ष भूपालसिंह राणा, प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, बीडीओ जितेंद्रसिंह राजावत, सरपंच हमेरीबाई, सीबीओ मुकेश पालीवाल, रेंजर प्रवेंद्रसिंह राजावत, मानाराम गमेती, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल गमेती, मंडल महामंत्री दलीचंद गमेती, युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेश पालीवाल, सोहनलाल जैन, चंद्रभानसिंह मोजावत, भोपालसिंह मोजावत और गजेंद्रसिंह राठौड़ मौजूद रहे। गांव के लोगों और बच्चों द्वारा किया गए पौधारोपण के दौरान उनका हौसला अफजाई करने के लिए बडग़ांव एसडीएम और सभी जनप्रतिनिधि पहुंचे। बडग़ांव विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अमरचंदिया तालाब के समीप स्थित सुखी पहाडिय़ों को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया है। आज इस अभियान के तहत 500 पौधों का रोपण किया गया है। इन पौधों की साज संभाल और संरक्षण का आह्वान भी किया गया है।

Related posts:

जिंक ने नेवातलाई के युथ खिलाडिय़ों को दिया स्पोट्र्स किट

वीआईएफटी के स्टूडेंट कर रहे हैं ‘हम नहीं सुधरेंगे’ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक

उदयपुर में त्रिदिवसीय टीपीएफ ग्लोबल सेमीनार 8 मई से

Hindustan Zinc champions cutting-edge zinc product portfolio at Galvanizing Conference in Malaysia

उदयपुर में कोरोना के रोगियों का प्रतिदिन घटता ग्राफ़ उत्साहवर्धक, बुधवार को प्रतिशत घट कर 10.16 हुआ

मिशन परिवार विकास श्रेणी के 14 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पिम्स हॉस्पिटल सम्मानित

वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम 3 मई को

माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से, अल सुबह से शुरू होंगे अनुष्ठान

प्रकृति ही जीवन की पोषक : कैलाश मानव

सिटी पैलेस में मनाया 'विश्व पर्यटन दिवस' और 'महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती'

काईन हाउस में हरा चारा वितरण

पहलगाम आतंकवादी घटना की निंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *