अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर 500 पौधों का रोपण

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरे प्रदेश में 7 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प के तहत बुधवार को हरियाली तीज पर बडग़ांव ब्लॉक की ओर से कठार ग्राम पंचायत के अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों और ग्रामवासियों ने अलग अलग पहाडिय़ों पर पहुंच कर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से भी पौधारोपण की अद्भुत तस्वीरों को ड्रोन के माध्यम से कैद किया।
पौधारोपण के दौरान बडग़ांव उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी, बडग़ांव मंडल अध्यक्ष भूपालसिंह राणा, प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, बीडीओ जितेंद्रसिंह राजावत, सरपंच हमेरीबाई, सीबीओ मुकेश पालीवाल, रेंजर प्रवेंद्रसिंह राजावत, मानाराम गमेती, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल गमेती, मंडल महामंत्री दलीचंद गमेती, युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेश पालीवाल, सोहनलाल जैन, चंद्रभानसिंह मोजावत, भोपालसिंह मोजावत और गजेंद्रसिंह राठौड़ मौजूद रहे। गांव के लोगों और बच्चों द्वारा किया गए पौधारोपण के दौरान उनका हौसला अफजाई करने के लिए बडग़ांव एसडीएम और सभी जनप्रतिनिधि पहुंचे। बडग़ांव विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अमरचंदिया तालाब के समीप स्थित सुखी पहाडिय़ों को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया है। आज इस अभियान के तहत 500 पौधों का रोपण किया गया है। इन पौधों की साज संभाल और संरक्षण का आह्वान भी किया गया है।

Related posts:

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का 7वां संस्करण 7 से 9 फरवरी तक

उदयपुर में सोमवार को मिले 3 कोरोना संक्रमित

वेदांता के सामाजिक परिवर्तन को प्रदर्शित करेगा ‘फॉर बेटर कल‘ वीडियो अभियान

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में तम्बाकू मुक्ति केन्द्र की शुरूआत

बाल संरक्षण संकल्प यात्रा का उदयपुर में शुभारम्भ

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

जो सहता है वही रहता है : मुनि सुरेशकुमार

निराश्रित बालगृह के बच्चों का दंत परीक्षण

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: उदयपुर लेकसिटी वारियर व दिल्ली चैलेंजर्स ने मुकाबले जीते

पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर में उमड़े लोग