अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर 500 पौधों का रोपण

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरे प्रदेश में 7 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प के तहत बुधवार को हरियाली तीज पर बडग़ांव ब्लॉक की ओर से कठार ग्राम पंचायत के अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों और ग्रामवासियों ने अलग अलग पहाडिय़ों पर पहुंच कर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से भी पौधारोपण की अद्भुत तस्वीरों को ड्रोन के माध्यम से कैद किया।
पौधारोपण के दौरान बडग़ांव उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी, बडग़ांव मंडल अध्यक्ष भूपालसिंह राणा, प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, बीडीओ जितेंद्रसिंह राजावत, सरपंच हमेरीबाई, सीबीओ मुकेश पालीवाल, रेंजर प्रवेंद्रसिंह राजावत, मानाराम गमेती, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल गमेती, मंडल महामंत्री दलीचंद गमेती, युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेश पालीवाल, सोहनलाल जैन, चंद्रभानसिंह मोजावत, भोपालसिंह मोजावत और गजेंद्रसिंह राठौड़ मौजूद रहे। गांव के लोगों और बच्चों द्वारा किया गए पौधारोपण के दौरान उनका हौसला अफजाई करने के लिए बडग़ांव एसडीएम और सभी जनप्रतिनिधि पहुंचे। बडग़ांव विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अमरचंदिया तालाब के समीप स्थित सुखी पहाडिय़ों को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया है। आज इस अभियान के तहत 500 पौधों का रोपण किया गया है। इन पौधों की साज संभाल और संरक्षण का आह्वान भी किया गया है।

Related posts:

उदयपुर मेंं कोरोना अर्श से फर्श की ओर

करवाचौथ उत्सव धूमधाम से मनाया

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

जिला कलक्टर एवं विधायक पहुंचे पोपल्टी

श्रीमाली समाज सामुहिक करवा चौथ उद्यापन — संस्कार भवन हुआ सजकर तैयार, 800 महिलाएं एक साथ करगी चन्द्र ...

Hindustan Zinc inaugurates classroom in Merta school

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हेतु सखी महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा सखी उत्सव आयोजित

तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल कार्यषाला का आयोजन

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात

सद्गुरू के प्रेरणा प्रकाश से ही जीवन सार्थक

खत्म हुआ इंतजार, नेहरू गार्डन के नए रूप का हुआ दीदार

बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण