सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

उदयपुर। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा (65) को तबीयत बिगडऩे पर बुधवार को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां देर रात को उनका निधन हो गया। सूचना पर उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है । वे लगातार तीन बार सलूंबर के विधायक रहे।
अमृतलाल मीणा का जन्म सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव में 1959 में हुआ था। मीणा ने वर्ष 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। उसके बाद साल 2007-10 तक जिला परिषद उदयपुर के सदस्य और 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने। वे पहली बार विधायक वर्ष 2013 में चुने गए। उन्होंने कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराया था। इसके बाद 2018 और 2023 में कांग्रेस के रघुवीरसिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे। अमृतलाल राजस्थान विधानसभा में प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य रहे। वे करीब 20 वर्ष तक राजनीति में सक्रिय रहे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में अमृतलाल मीणा की पत्नी शांतादेवी सेमारी से सरपंच का चुनाव जीती थीं। शांता देवी की प्रतिद्वंदी सुगनादेवी ने उनके खिलाफ फर्जी मार्कशीट की शिकायत दर्ज कराई। सीबीसीआईडी की जांच में मार्कशीट फर्जी पाई गई। अमृतलाल मीणा ने बतौर अभिभावक पत्नी की पांचवीं की मार्कशीट पर साइन किए थे। इसलिए उन्हें आरोपी बनाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मीणा की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था तब उन्हें 10 दिन से ज्यादा समय जेल में रहना पड़ा था।

Related posts:

पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय नियोनेटल कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

कम्पोस्टेबल उत्पाद : प्लास्टिक का पर्यावरण-अनुकूल विकल्प और भविष्य की राह

सोशल नेटवर्किंग की लत वाले विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि और मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन विषयक पर स...

Dhamaka Records is out with their first track, an Independence Day anthem with the message of hope &...

चंदा सुहालका ओबजर्वर नियुक्त

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् आयोजित समर कैंप में 1,500 अधिक विद्यार्थी लाभा...

RCM’s Rupantaran Yatra receives overwhelming response in Udaipur

सात दिवसीय तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

महिला समृद्धि बैंक अखिल भारतीय स्तर पर दो अवार्डों से सम्मानित

पिम्स हॉस्पिटल में पलक के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

आयड़ सौंदर्यीकरण और बर्ड पार्क विकास की तलाशी संभावनाएं

गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश