मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर जिले को दी सौगात

मुख्यमंत्री शर्मा ने किया जिले के ऋषभदेव और नयागांव के
नए महाविद्यालयों के भवनों का वर्चुअल लोकार्पण
उदयपुर।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जैसलमेर के फतहगढ़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उदयपुर जिले को बड़ी सौगात देते हुए जिले में दो नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय के भवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने क्रमशः साढ़े चार-साढ़े चार करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव एवं नयागांव के भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इससे जनजाति अंचल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई मिलेगी।
राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव में आयोजित औपचारिक लोकार्पण कार्यक्रम उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद डॉ. रावत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार इस अंचल में उच्च शिक्षा को सर्वसुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इस अंचल की युवा पीढ़ी को उच्च अध्ययन के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराना चाहती है और इसी मंशा से इन महाविद्यालयों का लोकार्पण किया जा रहा है, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षा अर्जन के लिए सरकार द्वारा सर्वसुलभ कराई जाने वाली सुविधाओं का पूरा-पूरा लाभ सुनिश्चित करावें।  
कार्यक्रम दौरान कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ सतीश आचार्य ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, ऋषभदेव के भवन निर्माण राज्य सरकार मद से 4.50 करोड़ की लागत से किया गया है और यहां पर 535 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसी प्रकार लगभग 4.50 करोड की लागत से राजकीय महाविद्यालय नयागांव का भवन तैयार हुआ है जिसमें वर्तमान में 356 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम में खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ सतीश आचार्य, राजकीय महाविद्यालय खेरवाड़ा नोडल प्राचार्य डॉ रेखा पंचोली, राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रंजीत मीणा मौजूद रहे।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट
फील्ड क्लब की जमीन 93 सालों से हमारे पास है, सरकार ने हमे इस पर लोन दिया, हमारी भूमि पर सोसायटी ने इ...
पीआईएमएस अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया
साध्वीश्री सुदर्शना श्रीजी एवं सहवर्ती साध्वीश्री ठाणा 5 का मंगल चातुर्मास प्रवेश
सांसद डॉ रावत के प्रयास लाए रंग
चौहान राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने
पिम्स हॉस्पिटल में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन
Vedanta Udaipur World Music Festival makes a comeback for its 2022 edition
Hindustan Zinc wins at ESG India Leadership Awards -Leadership in Environment and Green House Gas Em...
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित अंतर्राश्ट्रीय बालिका दिवस कायक्रमों में 1500 बालिकाओं ने लिया भाग
हिंदुस्तान जिंक को ईएसजी रिस्क द्वारा ‘ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड‘
ग्रामीण इलाके में विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला वेलनेस सेंटर साबित होगा मील का पत्थर : कटारिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *