मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर जिले को दी सौगात

मुख्यमंत्री शर्मा ने किया जिले के ऋषभदेव और नयागांव के
नए महाविद्यालयों के भवनों का वर्चुअल लोकार्पण
उदयपुर।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जैसलमेर के फतहगढ़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उदयपुर जिले को बड़ी सौगात देते हुए जिले में दो नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय के भवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने क्रमशः साढ़े चार-साढ़े चार करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव एवं नयागांव के भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इससे जनजाति अंचल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई मिलेगी।
राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव में आयोजित औपचारिक लोकार्पण कार्यक्रम उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद डॉ. रावत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार इस अंचल में उच्च शिक्षा को सर्वसुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इस अंचल की युवा पीढ़ी को उच्च अध्ययन के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराना चाहती है और इसी मंशा से इन महाविद्यालयों का लोकार्पण किया जा रहा है, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षा अर्जन के लिए सरकार द्वारा सर्वसुलभ कराई जाने वाली सुविधाओं का पूरा-पूरा लाभ सुनिश्चित करावें।  
कार्यक्रम दौरान कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ सतीश आचार्य ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, ऋषभदेव के भवन निर्माण राज्य सरकार मद से 4.50 करोड़ की लागत से किया गया है और यहां पर 535 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसी प्रकार लगभग 4.50 करोड की लागत से राजकीय महाविद्यालय नयागांव का भवन तैयार हुआ है जिसमें वर्तमान में 356 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम में खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ सतीश आचार्य, राजकीय महाविद्यालय खेरवाड़ा नोडल प्राचार्य डॉ रेखा पंचोली, राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रंजीत मीणा मौजूद रहे।

Related posts:

लॉकडाउन से प्रभावित 51 परिवारों को राशन वितरण

कितनी भी मुश्किल परिस्थितियां हो, कभी स्कूल जाना बंद मत करना - राज्यपाल बागड़े

Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents

नारायण सेवा संस्थान का 44वाँ दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 30 और 31 अगस्त को

ह्रदय की गंभीर बीमारी से मिली राहत

नारायण सेवा में गुरु पूर्णिंमा महोत्सव मनाया

Nathdwara, Udaipur, and Rajsamand to host their first international cricket league

आल इण्डिया इस्कान पदयात्रा का बेदला गाँव में भव्य स्वागत

उपमुख्यमंत्री ने टीएडी की अमृत कलश योजना पोस्टर एवं आदित्री शैक्षणिक पंचांग का विमोचन किया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एयरपोर्ट पर स्वागत

सिटी पेलेस म्युजियम अब सायं 7 से 9 बजे तक भी खुलेगा

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को