मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर जिले को दी सौगात

मुख्यमंत्री शर्मा ने किया जिले के ऋषभदेव और नयागांव के
नए महाविद्यालयों के भवनों का वर्चुअल लोकार्पण
उदयपुर।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जैसलमेर के फतहगढ़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उदयपुर जिले को बड़ी सौगात देते हुए जिले में दो नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय के भवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने क्रमशः साढ़े चार-साढ़े चार करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव एवं नयागांव के भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इससे जनजाति अंचल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई मिलेगी।
राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव में आयोजित औपचारिक लोकार्पण कार्यक्रम उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद डॉ. रावत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार इस अंचल में उच्च शिक्षा को सर्वसुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इस अंचल की युवा पीढ़ी को उच्च अध्ययन के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराना चाहती है और इसी मंशा से इन महाविद्यालयों का लोकार्पण किया जा रहा है, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षा अर्जन के लिए सरकार द्वारा सर्वसुलभ कराई जाने वाली सुविधाओं का पूरा-पूरा लाभ सुनिश्चित करावें।  
कार्यक्रम दौरान कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ सतीश आचार्य ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, ऋषभदेव के भवन निर्माण राज्य सरकार मद से 4.50 करोड़ की लागत से किया गया है और यहां पर 535 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसी प्रकार लगभग 4.50 करोड की लागत से राजकीय महाविद्यालय नयागांव का भवन तैयार हुआ है जिसमें वर्तमान में 356 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम में खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ सतीश आचार्य, राजकीय महाविद्यालय खेरवाड़ा नोडल प्राचार्य डॉ रेखा पंचोली, राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रंजीत मीणा मौजूद रहे।

Related posts:

श्रीजी प्रभु के श्रावण मास के हिंडोलना की सेवा में श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा
शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रहण
विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर युवा मंच द्वारा सघन वृक्षारोपण
डॉ. हर्षा कुमावत बनी असिस्टेंट गवर्नर
जिंक ने जीता ब्रोंज, लगातार पांचवें साल प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल
रोटरी फाउंडेशन की बुकलेट का विमोचन
गोडान में 150 राशन किट वितरित
1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं
नि:शुल्क काढ़ा वितरण का 700 लोगों ने लिया लाभ
एनएसएस के जयपुर शिविर से 400 दिव्यांग लाभान्वित
ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024’ सम्पन्न
उदयपुर के लालस करेंगे ओलंपिक हॉकी मैचों की कमेंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *