मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर जिले को दी सौगात

मुख्यमंत्री शर्मा ने किया जिले के ऋषभदेव और नयागांव के
नए महाविद्यालयों के भवनों का वर्चुअल लोकार्पण
उदयपुर।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जैसलमेर के फतहगढ़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उदयपुर जिले को बड़ी सौगात देते हुए जिले में दो नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय के भवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने क्रमशः साढ़े चार-साढ़े चार करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव एवं नयागांव के भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इससे जनजाति अंचल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई मिलेगी।
राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव में आयोजित औपचारिक लोकार्पण कार्यक्रम उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद डॉ. रावत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार इस अंचल में उच्च शिक्षा को सर्वसुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इस अंचल की युवा पीढ़ी को उच्च अध्ययन के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराना चाहती है और इसी मंशा से इन महाविद्यालयों का लोकार्पण किया जा रहा है, ऐसे में हम सबका दायित्व है कि आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षा अर्जन के लिए सरकार द्वारा सर्वसुलभ कराई जाने वाली सुविधाओं का पूरा-पूरा लाभ सुनिश्चित करावें।  
कार्यक्रम दौरान कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ सतीश आचार्य ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, ऋषभदेव के भवन निर्माण राज्य सरकार मद से 4.50 करोड़ की लागत से किया गया है और यहां पर 535 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसी प्रकार लगभग 4.50 करोड की लागत से राजकीय महाविद्यालय नयागांव का भवन तैयार हुआ है जिसमें वर्तमान में 356 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम में खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ सतीश आचार्य, राजकीय महाविद्यालय खेरवाड़ा नोडल प्राचार्य डॉ रेखा पंचोली, राजकीय महाविद्यालय ऋषभदेव के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रंजीत मीणा मौजूद रहे।

Related posts:

महिलाओं को वस्त्र वितरण

यूएसए की ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने किया वरड़ा स्कूल का निरीक्षण

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रेरणात्मक ओरिए...

Hindustan Zinc organizes summer camp under its Shiksha Sambal Initiative

हिंदुस्तान जिंक 5वें टीआईओएल टैक्सेशन पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट कर पारदर्शिता के लिए सम्मानित

स्मार्ट सिटी उदयपुर को मिलेगी बुलेट ट्रेन

हिंदुस्तान जिंक की पहली महिला माइन रेस्क्यू टीम 13वीं अंतर्राष्ट्रीय माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में भ...

भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्व. मेवाड़ को अर्पित किए श्रद्धासुमन

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन ने मनाया विश्व विरासत दिवस

अपर जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने नारायण सेवा का अवलोकन किया

HINDUSTAN ZINC’S ZINC FOOTBALL ACADEMY TALENT MOHAMMED KAIF JOINS TOP ISL CLUB HYDERABAD FC