चौबीसा द्वारा लिखित बुरा न मानो होली है खुल्लमखुल्ला का महा एपिसोड विमोचित 

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। रंगों के महापर्व होली पर बुरा ना मानो होली विशेषांक का विमोचन चेतक सर्कल स्थित पार्श्व कल्ला कार्यालय में किया गया। वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र कुमार चौबीसा द्वारा लिखित बुरा ना मानो होली है खुल्लम-खुल्ला के इस महा एपिसोड का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर तुक्तक भानावत, लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत, पूर्व अध्यक्ष कपिल श्रीमाली, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट ऋषभ जैन के साथ ही महावीर व्यास, कमल वसीटा, राजेंद्र पालीवाल एवं देवीलाल मीणा आदि उपस्थित थे। 

हर साल की तरह इस बार भी वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र कुमार चौबीसा द्वारा शहर के पत्रकारों पर बुरा ना मानो होली है खुल्लम-खुल्ला विशेषांक लिखा गया। इस विशेषांक की यह खासियत रहती है कि इसमें मात्र दो लाइनों में पत्रकारों के नाम सहित उनके ऊपर व्यंग्यात्मक टिप्पणीया की जाती है। यह टिप्पणियां किसी द्वेषता या दुर्भावना पूर्ण नहीं होकर पत्रकारों के चरित्र और उनके हाव-भाव एवं व्यवहार को ध्यान में रखकर ही लिखी जाती है। 

चौबीसा पिछले 30 सालों से भ्रष्टाचार और अनैतिकता के विरुद्ध खुल्लम-खुल्ला जंग नामक हास्य व्यंग्य नाम से रोजाना कालम लिखते हैं। यह कोलम सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाला, सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला लोकप्रिय कालम है। खुल्लम खुल्ला नाम से रोजाना भूपेन्द्र चौबीस द्वारा लिखा जाने वाला यह कोलम साल में एक बार बुरा ना मानो होली है खुल्लम खुल्ला के नाम से महा एपिसोड के रूप  में लिखा जाता है।

हर साल चौबीसा बुरा ना मानो होली है विशेषांक में कई नवाचार भी करते रहते हैं। इस बार भी इन्होंने शहर के सुप्रसिद्ध लोक कला मर्मज्ञ डॉक्टर महेंद्र जी भानावत एवं वरिष्ठ पत्रकार शैलेश जी व्यास को भी उनके मृत्योपरान्त उन्हें होली के रंगों से जोड़ते हुए श्रद्धांजलि की जगह एक नया शब्द गढ़ कर उन्हें खुल्लम-खुल्लाजलि के रूप में याद किया। पत्रकारों के साथ कई गणमान्यों ने इस नवाचार को खूब पसंद भी किया। 

Related posts:

सुरक्षा मूल्यों के साथ हमारा प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा एंबेसेडर बने : अरूण मिश्रा

राज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने नयी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कैंसर अवेयरनेस पर परिचर्चा

आचार्य भिक्षु के 220वें चरमोत्सव पर 220 श्रावक श्राविका ने किए उपवास

भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट की

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

राजस्थानी के सुकवि माधव दरक नहीं रहे

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान

Hindustan Zinc’s Third Consecutive Win at 53rdAll India Mine Rescue Competition

डॉ. तुक्तक भानावत जार के पुन: जिलाध्यक्ष बने

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् आयोजित समर कैंप में 1,500 अधिक विद्यार्थी लाभा...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *