गीतांजली यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत समारोह 06 सितंबर को

उदयपुर : गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा दीक्षांत समारोह – 2024 का आयोजन 6 सितम्बर को गीतांजली यूनिवर्सिटी के स्व. नर्मदादेवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया जायेगा|
वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 844 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी साथ ही 43 गोल्ड मेडल्स फाइनल परीक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दिए जायेंगे| 5 बेस्ट ग्रेजुएट्स को भी गोल्ड मेडल्स प्रदान किये जायेंगे|

कोन्वोकेशन – 2024 के, मुख्य अतिथि गजेन्द्रसिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री, संस्कृति और पर्यटन (लोकसभा) भारत सरकार, गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल की उपस्तिथि में स्नातकों, स्नातकोत्तरों व डॉक्टरेट को स्वर्ण पदक व डिग्री प्रदान की जाएगी|
साथ ही Honoris Causa से Emeritus Professors की उपाधि पूर्व वाईस चांसलर डॉ ऍफ़.एस. मेहता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ए.ए. सैफी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा|
इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के लुहाडिया, गीतांजली ग्रुप के वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल एवं गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल की उपस्थिति रहेगी|
रजिस्ट्रार मयूर रावल ने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी के सभी इंस्टिट्यूट संबंधित वैधानिक निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। अब तक विश्वविद्यालय में लगभग 8500 छात्र एडमिशन ले चुके हैं, जिनमें से 4200 को डिग्री मिली है। ये छात्र अब देश में अच्छे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के रूप में काम कर रहे हैं। वर्तमान में यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स कुल संख्या 3476 है जिसमें मेडिकल – 1460, अलाइड हेल्थ साइंस – 171, डेंटल – 491, फार्मेसी – 473, नर्सिंग – 458,फिजियोथेरेपी – 358, फेलोशिप – 14, पी.एच.डी. – 51 है| हमारे फैकल्टी की कुल संख्या – 770 है।
पीएच.डी. शोधार्थियों की कुल संख्या – 51, अब तक फेलोशिप प्रोग्राम में नामांकित छात्रों की कुल संख्या – 14 है और डिग्री अवार्डडेड फेलोशिप की संख्या – 12 है। वर्ष 2023-24 में कुल शोध प्रकाशनों की संख्या – 120 है। कुल पेटेंट प्रकाशनों की संख्या – 8 है। कुल पेटेंट स्वीकृत – 4 , कुल कॉपीराइट्स – 3, चालू शोध परियोजनाओं की संख्या – 343 और साथ ही अब तक चार नेशनल कांफ्रेंस आयोजित की जा चुकी हैं|
गीतांजली यूनिवर्सिटी ‘ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर एजुकेशनल एक्सचेंज इन मेडिसिन एंड द हेल्थ प्रोफेशंस’ (GEMx) का सदस्य है| गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, एमएसएआई के साथ भी इंटरनेशनल कोलैबोरेशन की शुरुआत की है, जिससे वहां के विद्यार्थी यहाँ पर और यहाँ के विद्यार्थी बाहर जाकर पढ़ सकेंगे|
गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने घोषणा की कि जल्द ही गीतांजली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा जहाँ विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेंनिंग दी जाएगी| अंकित अग्रवाल ने कहा कि रिसर्च पॉलिसी की शुरुआत की जा रही है जिसमें रिसर्च ग्रांट व फंडिंग शामिल है|
आयुर्वेदिक कॉलेज के निर्माण की भी घोषणा की गयी जिसकी जल्द ही शुरुआत की जाएगी| सराय घर का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें कैंसर, ह्रदय रोग, न्यूरो इत्यादि के रोगियों के परिवार वालों के लिए रियायती दरों पर रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी|
प्रेसवार्ता का संचालन मेनेजर ब्रांडिंग एंड पी.आर. कम्युनिकेशन हरलीन गंभीर द्वारा किया गया|

Related posts:

ग्लोबल वार्मिंग और साक्षरता का संदेश लेकर पहुंचे दो साइकलिस्ट
IT’S NO VEHICLE DAY FOR HINDUSTAN ZINC
सद्गुरू के प्रेरणा प्रकाश से ही जीवन सार्थक
Hindustan Zinc’s Unchi Udaan – Empowering the present. Transforming the future
पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट
कोरोना के खात्मे के लिए बड़लेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ और विशेष पूजा
जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज
गंभीर रुमेटाइड गठिया रोग से पीडि़त 38 वर्षीय मरीज की सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने गूगल असिस्टेंट पर एआई-पावर्ड वॉयस चैटबॉट लॉन्च किया
शिक्षक और उसके पिता पर तलवार हमला, शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु
मुंदड़ा तथा चौबीसा जार की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत
उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने हेतु यूसीसीआई ने भेजा सरकार को प्रस्ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *