डीएस ग्रुप का प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निषन से पुरूस्कृत

उदयपुर : इंडिया सीएसआर अवार्ड के 8वें संस्करण में ‘जल संरक्षण‘ श्रेणी में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी में उत्कृष्टता के लिए डीएस ग्रुप के प्रमुख सीएसआर प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ को सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निशन से पुरूस्कृत किया गया है। यह सम्मान डीएस ग्रुप को वाॅटर इकनाॅमिक जो़न में इंटीग्रेटेड वाॅटर शेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत, राजस्थान में उदयपुर के कुराबड़ और अलसीगढ़ के लगभग 11,000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तृत 26 गांवों के 24000 से अधिक ग्रामीण और आदिवासी लोगों को लाभ प्रदान करने के लिये दिया गया है। डीएस गु्रप जल अभाव वाले क्षेत्रों में जल की उपलब्धता के लिए जल संरक्षण सुधार कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला पर काम कर रहा है।
डीएस गु्रप के निदेशक अंशु दीवान ने कहा कि हमें राजस्थान में हमारे जल संरक्षण प्रयासों के लिए इंडिया सीएसआर अवार्ड्स 2020 द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर बेहद खुशी है। हमारा प्रयास राजस्थान में सामुहिक और सतत प्रयासों के साथ पानी के अभाव को दूर करना हैं। इस वाटर इकोनाॅमिक जोन प्रोजेक्ट के माध्यम से हम उम्मीद कर रहे है कि जल संरक्षण को बढ़ावा देकर, कृषि और पशुधन प्रबंधन में सुधार होगा जिससे स्थानीय समुदायों के जीविका उर्पाजन की संभावनाओं को हम और बेहतर बनाने में कामयाब साबित होंगे।
यह परियोजना 2018 में वल्र्ड वाटर डे को शुरू की गई थी और अब तक 5,316 हेक्टेयर भूमि पर काम किया गया है जिससे 9.64 लाख क्यूबिक मीटर जल भंडारण और पुनर्भरण क्षमता हुई है, परिणाम स्वरूप कृषि उत्पादन में वृद्धि एवं लोगों और पशुधन के लिए पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता हुई है। इस क्षेत्र में कई जल संसाधन विकास संरचनाएं जैसे कि एनीकट्स, चेकडेम, मिनी पेरकोलेशन टैंक या मिट्टी के बांध, कंटीन्यूअस कंटूर ट्रैन्चेस, गेबिन, गलीप्लग्स, रिचार्ज पिट्स आदि का निर्माण किया गया है। कुछ चेकडैम, सामुदायिक तालाब और अन्य पीने योग्य पानी के संसाधनों को भी पुनर्जीवित किया गया है।

Related posts:

Udaipur artist qualified for Guinness world record.

स्विगी ने उदयपुर में की ‘बोल्ट’ सर्विस की शुरुआत

गोवा सरकार के सूचना एवं प्रचार विभाग द्वारा झीलों के शहर उदयपुर में  Goa@60 का आयोजन

पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित

JK Tyre further strengthens its retail presence

Shriram Finance launches its innovative two-wheeler loan solution -the “Two-Wheeler Loan Eligibility...

एचडीएफसी बैंक द्वारा वीडियो केवाईसी सुविधा लॉन्च

नायब तहसीलदारों की डीपीसी, नाहर सहित 300 नायब तहसीलदार बने तहसीलदार

संसदीय राजभाषा की उपसमिति सदस्यों ने की डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भेंट 

ग्रामीण कारीगरों, एसएचजी और सूक्ष्म उद्यमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

HDFC Bank aims to regain credit card market share in 3-4 quarters

जिंक फुटबाल अकादमी ने अंडर-18 दोस्ताना मुकाबले में एफसी गोवा को हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *