गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की

पुत्र ने पूरी की अंतिम इच्छा
उदयपुर :
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में प्रतापनगर निवासी श्रीमती सयुक्ता खन्ना शुगर व हाइपर टेंशन की रोगी थी| रोगी को निमोनिया होने की स्थिती में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया परन्तु रोगी की उम्र और गंभीर हालत के चलते रोगी का 11 सितम्बर को निधन हो गया| उनके पुत्र दीपक खन्ना ने बताया कि उनकी माता जी की अंतिम इच्छा थी कि देहांत के पश्चात् उनके पार्थिव शरीर का देहदान किया जाए | इस पर परिजनों उस उनका देह दान किया|


ज्ञात हो कि इसी परिवार से गत वर्ष श्रीमती ललिता पूरी का भी देहदान किया गया था| इस पूरे परिवार का मानना है कि प्रत्येक परिवार में से कम से कम एक व्यक्ति का देह दान होना चाहिए क्यूंकि ये भी किसी मोक्ष धाम से कम नहीं|
एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश के.जी ने बताया कि स्व. श्रीमती सयुक्ता खन्ना ने देहदान की इच्छा को उनके पुत्र द्वारा पूरा किया गया| समाज में इस जागरूकता का आना बहुत आवश्यक है| देहदान प्रक्रिया के समय जीएमसीएच डीन डॉ संगीता गुप्ता, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ मनजिंदर कौर, एनाटोमी विभाग में डॉ मोनाली सोनवाने, डॉ सानिया के, डॉ सौरभ, डॉ संभव, मेनेजर ब्रांडिंग एंड पी.आर. कम्युनिकेशन हरलीन गंभीर, बीडीएस प्रथम वर्ष के विधार्थी, गीतांजली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी व देहदान दाता का परिवार मौजूद रहे|
जीएमसीएच डीन डॉ संगीता गुप्ता ने गीतांजली हॉस्पिटल के समस्त सदस्यों की ओर से स्व. श्रीमती सयुक्ता खन्ना को विनम्र श्रधांजलि दी व उनके परिवार को उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने हेतु शत-शत नमन किया और साथ ही सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्रीसिएशन भी प्रदान किया गया|

Related posts:

अग्निवीर भर्ती रैली, देश सेवा का जज्बा लिए दौड़ें अभ्यर्थी
वेदान्ता के निदेशक ने देखी नारायण सेवा
कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन
Hindustan Zinc and JNCASR Collaborate for New-Age Zinc-Based Battery Technologies
सांसद रावत के प्रयास लाए रंग
स्मार्ट सिटी उदयपुर को मिलेगी बुलेट ट्रेन
फ़ाइबर निर्मित दो विशाल हाथियों का अनावरण 
उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू
हिन्दुस्तान जिंक पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित
पर्यावरण संवर्धन के लिए विराग मधुमालती का अनोखा प्रयास
दिन दहाड़े वृद्धा के गले से लूटी दो तोले की चैन
Education World confers MMPS with Grand Jury Awards and Best Co Ed Day School 2021-22 for the 6th c...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *