गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की

पुत्र ने पूरी की अंतिम इच्छा
उदयपुर :
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में प्रतापनगर निवासी श्रीमती सयुक्ता खन्ना शुगर व हाइपर टेंशन की रोगी थी| रोगी को निमोनिया होने की स्थिती में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया परन्तु रोगी की उम्र और गंभीर हालत के चलते रोगी का 11 सितम्बर को निधन हो गया| उनके पुत्र दीपक खन्ना ने बताया कि उनकी माता जी की अंतिम इच्छा थी कि देहांत के पश्चात् उनके पार्थिव शरीर का देहदान किया जाए | इस पर परिजनों उस उनका देह दान किया|


ज्ञात हो कि इसी परिवार से गत वर्ष श्रीमती ललिता पूरी का भी देहदान किया गया था| इस पूरे परिवार का मानना है कि प्रत्येक परिवार में से कम से कम एक व्यक्ति का देह दान होना चाहिए क्यूंकि ये भी किसी मोक्ष धाम से कम नहीं|
एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश के.जी ने बताया कि स्व. श्रीमती सयुक्ता खन्ना ने देहदान की इच्छा को उनके पुत्र द्वारा पूरा किया गया| समाज में इस जागरूकता का आना बहुत आवश्यक है| देहदान प्रक्रिया के समय जीएमसीएच डीन डॉ संगीता गुप्ता, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ मनजिंदर कौर, एनाटोमी विभाग में डॉ मोनाली सोनवाने, डॉ सानिया के, डॉ सौरभ, डॉ संभव, मेनेजर ब्रांडिंग एंड पी.आर. कम्युनिकेशन हरलीन गंभीर, बीडीएस प्रथम वर्ष के विधार्थी, गीतांजली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी व देहदान दाता का परिवार मौजूद रहे|
जीएमसीएच डीन डॉ संगीता गुप्ता ने गीतांजली हॉस्पिटल के समस्त सदस्यों की ओर से स्व. श्रीमती सयुक्ता खन्ना को विनम्र श्रधांजलि दी व उनके परिवार को उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने हेतु शत-शत नमन किया और साथ ही सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्रीसिएशन भी प्रदान किया गया|

Related posts:

जिंक की देबारी और चंदेरिया इकाई को मिली फाइव स्टार रेंटिंग

Hindustan Zinc kicks off massive Tree plantation drive “Van-Mahotsav”

नैतिकता से परिपूर्ण जीवन ही सार्थक

जिंक को बेस्ट प्रेक्टिस इन डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के लिए सीआईआई-डीएक्स पुरस्कार

फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए

कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर में शुक्रवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

SAHIL POONIA OF ZINC FOOTBALL WINS BEST GOALKEEPER AWARD IN HIS DEBUT FOR INDIA AT SAFF U-17 CHAMPIO...

विश्व आदिवासी दिवस पर संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता आयोजित

डीएस ग्रुप का प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निषन से पुरूस्कृत

भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित

डॉ. सान्निध्य टांक निर्णायक के रूप में आमंत्रित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *