गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की

पुत्र ने पूरी की अंतिम इच्छा
उदयपुर :
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में प्रतापनगर निवासी श्रीमती सयुक्ता खन्ना शुगर व हाइपर टेंशन की रोगी थी| रोगी को निमोनिया होने की स्थिती में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया परन्तु रोगी की उम्र और गंभीर हालत के चलते रोगी का 11 सितम्बर को निधन हो गया| उनके पुत्र दीपक खन्ना ने बताया कि उनकी माता जी की अंतिम इच्छा थी कि देहांत के पश्चात् उनके पार्थिव शरीर का देहदान किया जाए | इस पर परिजनों उस उनका देह दान किया|


ज्ञात हो कि इसी परिवार से गत वर्ष श्रीमती ललिता पूरी का भी देहदान किया गया था| इस पूरे परिवार का मानना है कि प्रत्येक परिवार में से कम से कम एक व्यक्ति का देह दान होना चाहिए क्यूंकि ये भी किसी मोक्ष धाम से कम नहीं|
एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश के.जी ने बताया कि स्व. श्रीमती सयुक्ता खन्ना ने देहदान की इच्छा को उनके पुत्र द्वारा पूरा किया गया| समाज में इस जागरूकता का आना बहुत आवश्यक है| देहदान प्रक्रिया के समय जीएमसीएच डीन डॉ संगीता गुप्ता, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ मनजिंदर कौर, एनाटोमी विभाग में डॉ मोनाली सोनवाने, डॉ सानिया के, डॉ सौरभ, डॉ संभव, मेनेजर ब्रांडिंग एंड पी.आर. कम्युनिकेशन हरलीन गंभीर, बीडीएस प्रथम वर्ष के विधार्थी, गीतांजली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी व देहदान दाता का परिवार मौजूद रहे|
जीएमसीएच डीन डॉ संगीता गुप्ता ने गीतांजली हॉस्पिटल के समस्त सदस्यों की ओर से स्व. श्रीमती सयुक्ता खन्ना को विनम्र श्रधांजलि दी व उनके परिवार को उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने हेतु शत-शत नमन किया और साथ ही सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्रीसिएशन भी प्रदान किया गया|

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी उत्सव में 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया ग्रामीण सशक्तिरण ...

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

संगोष्ठी में महाराणा संग्रामसिंह प्रथम कालीन ‘मेवाड़ साम्राज्य के महत्व’ और नवीन शोध पर व्याख्यान

Hindustan Zinc kicks off inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon-Launches Event Poster and Race Da...

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

गुरू पूर्णिमा पर 200 से अधिक संत-महंतों का वंदन

सांसद रावत के प्रयास लाए रंग

कोरोना के पांच रोगी और मिले

सादगी से मनेगा सगसजी बावजी का जन्मोत्सव

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

InsuranceDekho Plans To Onboard One Lakh Agents Throughout The Country

विमुक्ति यात्रा : दंत छात्रों को नशा मुक्ति की दिशा  में जागरूक करने की पहल