मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के सिलसिले में म्यूनिख में रोड शो के दौरान फ्लिक्सबस मुख्यालय का किया दौरा
फ्लिक्सबस जयपुर और जोधपुर के अलावा राजस्थान के अन्य शहरों में भी करेगी नेटवर्क विस्तार, राज्य में आवागमन और पर्यटन अनुभव होगा बेहतर
उदयपुर : ट्रेवल-टेक सेक्टर की प्रमुख वैश्विक कंपनी फ्लिक्सबस ने राजस्थान सरकार के साथ एक सहमतिपत्र (एमओयू) साइन किया है। यह एमओयू राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जर्मनी में रोड शो के दौरान किया गया। मुख्यमंत्री ने जर्मनी की यात्रा के दौरान फ्लिक्सबस के म्यूनिख स्थित मुख्यालय का दौरा किया। यह एमओयू इस बात का संकेत है कि राजस्थान सरकार और फ्लिक्सबस दोनों ही राज्य में बस परिवहन की ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने, रोजगार के अवसर पैदा करने और विश्व स्तरीय तकनीक के साथ स्थानीय बस ऑपरेटर्स को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अपनी यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने फ्लिक्सबस के सह-संस्थापक और सीईओ आंद्रे श्वाम्मलेन और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैक्स ज़्यूमर सहित पूरी ग्लोबल लीडरशिप टीम के साथ विस्तार से चर्चा की। इस दौरान राजस्थान में सस्ती और टिकाऊ बस परिवहन सेवा के विस्तार में फ्लिक्सबस की भूमिका और विदेशी निवेश और पर्यटन के लिए राज्य की क्षमताओं के विस्तार के लिए ट्रेवल-टेक सेक्टर को राजस्थान सरकार के सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
एमओयू के तहत फ्लिक्सबस राजस्थान में बड़ा निवेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है जिससे राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। फ्लिक्सबस ने पूरे राज्य में बस टर्मिनल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में राज्य सरकार का सहयोग मांगा है। इससे फ्लिक्सबस को बस अड्डों पर भीड़-भाड़ कम करने, सर्विस के वैश्विक सेवा मानकों को बनाए रखने और यात्रा अनुभव को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
इस मीटिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा, ‘राजस्थान में निवेश हेतु हुए फ्लिक्स बस के साथ हुए एमओयू से फ्लिक्स बस के साथ हमारी साझेदारी मजबूत हुई हैं। ’राजस्थान सरकार बस-स्टैंड और बस-पोर्ट सहित बस परिवहन बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए फ़्लिक्सबस के साथ एक भागीदार के रूप में काम करेगी।
फ्लिक्सबस के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मैक्स ज़्यूमर ने कहा, ‘हम राजस्थान में अपने बस नेटवर्क का विस्तार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और बस ऑपरेटर्स और यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय एवं टिकाऊ परिवहन समाधान मुहैया करवाना जारी रखेंगे। राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी में हम हमारी टेक्नोलॉजी की मदद से सूक्ष्म, लघु और मझोले बस ऑपरेटर्स को सशक्त बनाने का कार्य करेंगे और पर्यटकों को भरोसेमंद और आरामदायक यात्रा के विकल्प मुहैया करवाएगी।’
फ्लिक्सबस वर्तमान में राजस्थान में 9 बसों का संचालन कर रही है और प्रमुख मार्गों को जोड़ती है जिनमें दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-जोधपुर, जयपुर-अयोध्या और जयपुर-देहरादून शामिल हैं। भारत में अपनी लॉन्चिंग के 9 महीनों के भीतर ही कंपनी राजस्थान के अन्य शहरों तक पहुंच बनाने के लिए इंटर सिटी नेटवर्क के विस्तार पर कार्य कर ही है। फ्लिक्सबस फिलहाल देश में 29 लाइन्स पर 76 बसों का संचालन करती है और उत्तर से दक्षिण भारत के 200 से ज्यादा शहरों को जोड़ती है। फ्लिक्सबस सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर प्रतिबद्ध है और कार्बन उत्सर्जन के मानकों का कड़ाई से पालन करने के लिए बीएस6 मानक की बसों का उपयोग करती है। कंपनी की बसों में अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और सभी सीटों के लिए 2-प्वाइंट सीट बेल्ट्स दिए गए हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री पहुंचे फ्लिक्सबस मुख्यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्तिकरण पर की चर्चा
HDFC Bank Aims to be the Preferred Banking Partner for Bharat
थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ
सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर की सेवानिवृत्ति पर विदाई
दिव्यांगों संग धूमधाम से मनाया सावन उत्सव
नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप
जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान
Hindustan Zinchonoured with Gold Rating at the 7th CII National 5S Excellence Awards 2022
जल बचत के साथ जल स्तर बढ़ाना जरूरी : जितेन्द्र मेहता
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उच्च ब्याज दरों के साथ बॉब मानसून धमाका जमा योजना का शुभारंभ
हिन्दुस्तान जिंक को आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार
डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स सम्मानित
एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह ने संभाला पदभार