श्रीमाली समाज के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में

महिला समिति ने भजन गाते हुए की सामग्री की पैकिंग
उदयपुर।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा संस्कार भवन में आयोजित होने वाले सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। सामूहिक करवा चौथ उद्यापन के कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए महिला समिति भी तैयारी में जुटी है। महिला समिति की 50 से ज्यादा कार्यकर्ता रोजाना तीन से चार घंटे तैयारी को अंतिम रूप देने में दे रही है।
गुरुवार को महिला समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संस्कार भवन में सामग्री की पैकिंग की। करीब 50 महिलाएं करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन करेगी, जिसके चलते 800 से ज्यादा महिलाएं एक साथ एक ही परिसर में इकट्ठा होकर चंद्रमा का पूजन करने के साथ अर्घ्य देगी। ऐसे में सभी महिलाओं के लिए करवा और लौटे के साथ में सुहाग की समस्त सामग्री को पैक करने का काम किया जा रहा है। उद्यापन करने वाली हर महिला के लिए उसकी 16 गौरणी सहित सामान की पैकिंग कर अलग-अलग बैग बनाए जा रहे हैं। जिससे अंतिम समय में व्यवस्थाएं सुचारू रह सके।
संस्कार भवन में आज महिलाएं काफी उत्साह के साथ तैयारी में जुटी हुई नजर आई। महिला समिति की सदस्य डॉ दीप्ति श्रीमाली ने बताया कि काफी उत्साह के साथ रोजाना कार्य किया जा रहा है। एक साथ समाज की महिलाएं इकट्ठा होकर तैयारी को भजन और गीत गाते हुए पूरी मस्ती के साथ संपन्न करने में जुटी हुई है। संस्कार भवन में 20 अक्टूबर को सामूहिक करवा चौथ उद्यापन कार्यक्रम होगा और तब तक लगातार महिला समिति भी पूरी तरह से सक्रिय रहते हुए कार्य करेगी। प्रतिदिन आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए महिलाओं का एक ग्रुप संस्कार भवन में इकट्ठा होकर आयोजन समिति का हाथ बटाएगा।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

मातृ शक्ति के सम्मान से समृद्धिः अग्रवाल

जिंक ने हेपेटाइटिस दिवस पर ग्रामीणों को जागरूक किया

नवरात्रि महोत्सव: श्रीमाली मेवाड़ का संस्कार भवन बनेगा माता की भक्ति का दरबार

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग

लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर सिस्टम भेंट

संक्रांति पर ग्रामीण बच्चों को बेट, गेंदें, टॉफियां वितरित

वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में निर्मित 31 नंद घरों, आधुनिक आंगनवडियों का शुभारंभ

हैंड वाशिंग डे पर हिन्दुस्तान जिंक ने दिया स्वच्छता से निरोगी रहने का संदेश

Indira IVF organises first ever national ‘REPRO Quiz’

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने एफडीसीआई के साथ द शोकेस के दूसरे एडिशन से उठाया पर्दा

अशोक चौहान अध्यक्ष और अरुण बया उपाध्यक्ष बने