महिला समिति ने भजन गाते हुए की सामग्री की पैकिंग
उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा संस्कार भवन में आयोजित होने वाले सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। सामूहिक करवा चौथ उद्यापन के कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए महिला समिति भी तैयारी में जुटी है। महिला समिति की 50 से ज्यादा कार्यकर्ता रोजाना तीन से चार घंटे तैयारी को अंतिम रूप देने में दे रही है।
गुरुवार को महिला समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संस्कार भवन में सामग्री की पैकिंग की। करीब 50 महिलाएं करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन करेगी, जिसके चलते 800 से ज्यादा महिलाएं एक साथ एक ही परिसर में इकट्ठा होकर चंद्रमा का पूजन करने के साथ अर्घ्य देगी। ऐसे में सभी महिलाओं के लिए करवा और लौटे के साथ में सुहाग की समस्त सामग्री को पैक करने का काम किया जा रहा है। उद्यापन करने वाली हर महिला के लिए उसकी 16 गौरणी सहित सामान की पैकिंग कर अलग-अलग बैग बनाए जा रहे हैं। जिससे अंतिम समय में व्यवस्थाएं सुचारू रह सके।
संस्कार भवन में आज महिलाएं काफी उत्साह के साथ तैयारी में जुटी हुई नजर आई। महिला समिति की सदस्य डॉ दीप्ति श्रीमाली ने बताया कि काफी उत्साह के साथ रोजाना कार्य किया जा रहा है। एक साथ समाज की महिलाएं इकट्ठा होकर तैयारी को भजन और गीत गाते हुए पूरी मस्ती के साथ संपन्न करने में जुटी हुई है। संस्कार भवन में 20 अक्टूबर को सामूहिक करवा चौथ उद्यापन कार्यक्रम होगा और तब तक लगातार महिला समिति भी पूरी तरह से सक्रिय रहते हुए कार्य करेगी। प्रतिदिन आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए महिलाओं का एक ग्रुप संस्कार भवन में इकट्ठा होकर आयोजन समिति का हाथ बटाएगा।
श्रीमाली समाज के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में
कोरोना के खात्मे के लिए बड़लेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ और विशेष पूजा
प्रो. भाणावत लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष नियुक्त
सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का भव्य प्रथम दीक्षांत समारोह
महावीर युवा मंच 28 जून को मनाएगा दानवीर भामाशाह की जयंती
मॉडिफाइड लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए रखें-एसपी विश्नोई
जिला क्रिकेट लेवल -1 अम्पायर परिणाम घोषित
रोटरी क्लब मीरा की सदस्याओं ने की महिला बंदियों से मुलाकात
प्रज्ञाचक्षु-दिव्यांग और विमंदित बच्चों के संग जन्माष्टमी मनाई
लादूलाल मेडतवाल अध्यक्ष तथा प्रकाश सुराणा मंत्री मनोनीत
अन्नपूर्णा कार्यशाला का आयोजन
कोरोना के 13 रोगी और मिले
पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में बच्चे की अत्यंत दुर्लभ सफल सर्जरी