श्रीमाली समाज के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में

महिला समिति ने भजन गाते हुए की सामग्री की पैकिंग
उदयपुर।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा संस्कार भवन में आयोजित होने वाले सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। सामूहिक करवा चौथ उद्यापन के कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए महिला समिति भी तैयारी में जुटी है। महिला समिति की 50 से ज्यादा कार्यकर्ता रोजाना तीन से चार घंटे तैयारी को अंतिम रूप देने में दे रही है।
गुरुवार को महिला समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संस्कार भवन में सामग्री की पैकिंग की। करीब 50 महिलाएं करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन करेगी, जिसके चलते 800 से ज्यादा महिलाएं एक साथ एक ही परिसर में इकट्ठा होकर चंद्रमा का पूजन करने के साथ अर्घ्य देगी। ऐसे में सभी महिलाओं के लिए करवा और लौटे के साथ में सुहाग की समस्त सामग्री को पैक करने का काम किया जा रहा है। उद्यापन करने वाली हर महिला के लिए उसकी 16 गौरणी सहित सामान की पैकिंग कर अलग-अलग बैग बनाए जा रहे हैं। जिससे अंतिम समय में व्यवस्थाएं सुचारू रह सके।
संस्कार भवन में आज महिलाएं काफी उत्साह के साथ तैयारी में जुटी हुई नजर आई। महिला समिति की सदस्य डॉ दीप्ति श्रीमाली ने बताया कि काफी उत्साह के साथ रोजाना कार्य किया जा रहा है। एक साथ समाज की महिलाएं इकट्ठा होकर तैयारी को भजन और गीत गाते हुए पूरी मस्ती के साथ संपन्न करने में जुटी हुई है। संस्कार भवन में 20 अक्टूबर को सामूहिक करवा चौथ उद्यापन कार्यक्रम होगा और तब तक लगातार महिला समिति भी पूरी तरह से सक्रिय रहते हुए कार्य करेगी। प्रतिदिन आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए महिलाओं का एक ग्रुप संस्कार भवन में इकट्ठा होकर आयोजन समिति का हाथ बटाएगा।

Related posts:

1453 जांचों में 4 कोरोना संक्रमित, एक की मृत्यु
भंवर हरितराजसिंह मेवाड़ ने अश्व पूजन की प्राचीन परम्परा का निर्वहन किया 
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि एवं तकनीक की पहल अनुकरणीय : जिला कलक्टर
धर्मराजजी बावजी मंदिर के जीर्णाेद्धार का कार्यक्रम 18 से
पर्यावरण-विरासत के विकास के लक्ष्य पर राज करना तभी संभव है जब भावी पीढ़ी जागरूकता के साथ इस दिशा में...
उदयपुर कलक्टर की पहल लाई रंग
अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त
डीएस ग्रुप का प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निषन से पुरूस्कृत
सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के साथ बी.टेक छात्रों को सशक्त करेगी ज़ेबिया अकादमी
DURING LOCKDOWN, VODAFONE IDEA IS ENABLING CUSTOMERS IN RAJASTHAN TO AVAIL SERVICES AND DO RECHARGES...
दंत चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय रिसर्च वेबिनार आयोजित
मेतियाबिन्द का आॅपरेषन अब बहुत कम दरों में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *