नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित सातवां दिवस-चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

राजस्थान ने महाराष्ट्र को 36 रन से हराया, डकवर्थ लुईस से उत्तरप्रदेश विजयी
राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मुम्बई, बंगाल, उड़ीसा ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
उदयपुर।
नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिलऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में चल रही चौथी नेशनल डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप का सातवां दिवस कई रिकॉर्ड बनाने वाला रहा। दर्शकों को शानदार बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग देखने को मिली।


नारायण सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष प्रशांत अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन और जीतने वाली टीमों का हौसला बढ़ाते हुए कहा खेलों से हमें स्वयं को साधने की शक्ति मिलती है।जीतने वाले पुरस्कार का वरण करते हैं और उप विजेता अनुभव का।
सोमवार को शहर के चार मैदानों पर 8 मुकाबले खेले गए। पहला मैच बीएन पर उड़ीसा – विदर्भ के बीच हुआ जिसमें उड़ीसा ने पहले खेलते हुए 210 का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य हासिल करने उतरी विदर्भ 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उड़ीसा 37 रन से विजयी हुआ ।जगजीत मोहंती मैन ऑफ द मैच रहे। फील्ड क्लब में मध्यप्रदेश के 144 के टारगेट को छत्तीसगढ़ ने हासिल कर जीत अपने नाम की। 5 विकेट लेने वाले छत्तीसगढ़ के आशीष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नारायण पैरास्पोर्ट्स एकेडमी में हैदराबाद ने पंजाब को 17 रन से हराया। जी.प्रशांथ मैन ऑफ द मैच रहे । उधर गीतांजली में तमिलनाडु को बंगाल ने 11 रन से मात दी।बंगाल के पी विक्टर ने चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
दूसरे सत्र में झारखंड को दिल्ली ने 58 रन से रौंदा। इधर बड़ौदा को कर्नाटक ने 8 विकेट से पराजित किया। गीतांजली ग्राउंड पर ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर बनी महाराष्ट्र के विरुद्ध मेज़बान राजस्थान ने पहले खेलते हुए 89 रन का लक्ष्य दिया। अपने छोटे लक्ष्य की रक्षा में कसी हुई गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। सतीश किरार ने मात्र 4 ओवर में 12 रन खर्च कर 5 विकेट और आदित्य रविन्द्र ने 4 ओवर में 11 रन देते हुए 4 विकेट चटकाये। मेजबान ने 16 ओवर में 53 रन पर महाराष्ट्र को ऑल आउट कर 36 रन से जीत का परचम लहराते हुए क्वाटर फाइनल और टेबल के शीर्ष पर जगह बनाई। उधर फील्ड क्लब में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी कर 6/140 रन बनाए। जबाब में उत्तर प्रदेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 4 विकेट पर 115 रन बना दिए। इसी बीच बरसात के चलते उत्तर प्रदेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 6 रन से विजयी घोषित किया गया। दिल्ली के सादिक, उत्तर प्रदेश के दीपेंद्र सिंह, कर्नाटक के नरेन्द्र मंगोर और राजस्थान के सतीश किरार को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
डीसीसीआई के सचिव रविकांत चौहान ने बताया कि ग्रुप ए से राजस्थान और महाराष्ट्र, ग्रुप बी से कर्नाटक, ग्रुप सी से मुम्बई तथा ग्रुप डी से वेस्ट बंगाल और उड़ीसा ने क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बना ली है। बुधवार से विभिन्न ग्राउंडों पर क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।
मंगलवार को होने वाले मैच :
पहली पारी में राजस्थान बनाम झारखंड, विदर्भ बनाम चंडीगढ़, बिहार बनाम पश्चिम बंगाल व पंजाब बनाम जम्मू कश्मीर तथा दूसरी पारी में केरल वर्सेज़ हिमाचल प्रदेश हैदराबाद वर्सेज़ आंध्रा, मुंबई वर्सेज़ उत्तर प्रदेश व गुजरात वर्सेज़ छत्तीसगढ़ के मध्य होगा।

Related posts:

1008 जागृत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

चंदा सुहालका ओबजर्वर नियुक्त

रोटरी क्लब मीरा द्वारा बच्चों को राखियां बांधी, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी वितरित की गई

विश्व गुणवत्ता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने उच्च गुणवत्ता और नवाचार के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान, यूनीसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय करवाएगा उदयपुर में आरो...

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा के लिए समावेशी नीति की घोषणा

ग्रामीण युवाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपनों को साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र

लौ-बेक पेन मैनेजमेंट पर वर्कशॉप आयोजित

भारत ने जीता  एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *