उदयपुर। शहर में शनिवार सुबह थाईलैंड की युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कुछ अज्ञात लडक़े उसे प्रावइेट हॉस्पिटल में छोडक़र फरार हो गए। मामला संदिग्ध लगने पर प्राइवेट हॉस्पिटल ने घायल युवती को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे एमबी अस्पताल से सूचना मिली की एक विदेशी युवती को अस्पताल में लेकर आए हैं जिसके बाये हाथ के नीचे गोली लगी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह थाई युवती है। इसका नाम मिस थाई थेम चुक (24) है। यह युवती अपनी महिला दोस्त के साथ माली कॉलोनी स्थित होटल में रुकी थी। रात को डेढ़ बजे साथी महिला को कहा कि वो दोस्त के साथ जा रही है और होटल से निकल गई। एसपी गोयल ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे एमबी अस्पताल में भर्ती हुई। जांच में सामने आया कि युवती को एमबी अस्पताल में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एबुलेंस लेकर आई। वहां पूछताछ की तो सामने आया कि सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे कुछ अज्ञात लडक़े उसको पेसिफिक अस्पताल भीलों का बेदला की इमरजेंसी में छोडक़र चले गए। प्रारंभिक इलाज के बाद उसको एमबी अस्पताल रेफर किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि युवती के जहां गोली लगी है वहां अदर ही फंसी हुई और डॉक्टर्स की टीम उसका उपचार कर रही है। युवती रात को डेढ़ बजे किन लोगों के साथ गई थी और कौन लोग उसे कार में छोडक़र गए, उसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। युवती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। उसके मोबाइल से भी जानकारी ली जा रही है और साथी महिला दोस्त से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। एसपी ने कहा कि यह युवती संभवत टूरिस्ट वीजा पर आई होगी लेकिन अभी इसके बारे में पूरी जानकारी ले रहे है और ये माली कॉलोनी में करीब चार दिन से इस होटल में रुकी हुई है।
थाईलैंड की युवती को गोली मारी
ट्रेजर हंट गेम का आयोजन
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ पर सिटी पैलेस में मनाया ‘मेवाड़ धरोहर उत्सव’
Hindustan Zinc’s Krishi Seva Kendra helping farmers to improve their livelihood
स्थापना दिवस पर राशन एवं भोजन वितरण
पिम्स में नसों पर दबाव बना रही पसली को निकालने का सफल उपचार
Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc
जन्म जयन्ति पर ट्री गार्ड सहित 108 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण
‘बदलते मौसम में त्वचा व बालों की देखभाल’ पर वर्चुअल वार्ता
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भगवान जगन्नाथ स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना कर रजत रथ खींचा
नवाचारों से युक्त रहा सुविवि का 29वां दीक्षांत समारोह
अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त
बेदला गांव की होनहार बेटी को बडग़ाँव उपप्रधान की मदद से भामाशाह से मिला 2 लाख रुपये का सहयोग