थाईलैंड की युवती को गोली मारी

उदयपुर। शहर में शनिवार सुबह थाईलैंड की युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कुछ अज्ञात लडक़े उसे प्रावइेट हॉस्पिटल में छोडक़र फरार हो गए। मामला संदिग्ध लगने पर प्राइवेट हॉस्पिटल ने घायल युवती को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे एमबी अस्पताल से सूचना मिली की एक विदेशी युवती को अस्पताल में लेकर आए हैं जिसके बाये हाथ के नीचे गोली लगी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह थाई युवती है। इसका नाम मिस थाई थेम चुक (24) है। यह युवती अपनी महिला दोस्त के साथ माली कॉलोनी स्थित होटल में रुकी थी। रात को डेढ़ बजे साथी महिला को कहा कि वो दोस्त के साथ जा रही है और होटल से निकल गई। एसपी गोयल ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे एमबी अस्पताल में भर्ती हुई। जांच में सामने आया कि युवती को एमबी अस्पताल में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एबुलेंस लेकर आई। वहां पूछताछ की तो सामने आया कि सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे कुछ अज्ञात लडक़े उसको पेसिफिक अस्पताल भीलों का बेदला की इमरजेंसी में छोडक़र चले गए। प्रारंभिक इलाज के बाद उसको एमबी अस्पताल रेफर किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि युवती के जहां गोली लगी है वहां अदर ही फंसी हुई और डॉक्टर्स की टीम उसका उपचार कर रही है। युवती रात को डेढ़ बजे किन लोगों के साथ गई थी और कौन लोग उसे कार में छोडक़र गए, उसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। युवती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। उसके मोबाइल से भी जानकारी ली जा रही है और साथी महिला दोस्त से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। एसपी ने कहा कि यह युवती संभवत टूरिस्ट वीजा पर आई होगी लेकिन अभी इसके बारे में पूरी जानकारी ले रहे है और ये माली कॉलोनी में करीब चार दिन से इस होटल में रुकी हुई है।

Related posts:

ताबीश की चिकित्सक बनने की तमन्ना

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

जिंक़ की समाधान परियोजना में पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

टोक्यो में दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ

लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

इंजी. पुरुषोत्तम पालीवाल ने अध्यक्ष एवं इंजी. पीयूष जावेरिया ने मानद सचिव का पदभार संभाला

गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल

तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल कार्यषाला का आयोजन

उदयपुर जिला योगासन की टीम का जोधपुर में बेहतरीन प्रदर्शन, 19 पदक जीते