थाईलैंड की युवती को गोली मारी

उदयपुर। शहर में शनिवार सुबह थाईलैंड की युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कुछ अज्ञात लडक़े उसे प्रावइेट हॉस्पिटल में छोडक़र फरार हो गए। मामला संदिग्ध लगने पर प्राइवेट हॉस्पिटल ने घायल युवती को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे एमबी अस्पताल से सूचना मिली की एक विदेशी युवती को अस्पताल में लेकर आए हैं जिसके बाये हाथ के नीचे गोली लगी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह थाई युवती है। इसका नाम मिस थाई थेम चुक (24) है। यह युवती अपनी महिला दोस्त के साथ माली कॉलोनी स्थित होटल में रुकी थी। रात को डेढ़ बजे साथी महिला को कहा कि वो दोस्त के साथ जा रही है और होटल से निकल गई। एसपी गोयल ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे एमबी अस्पताल में भर्ती हुई। जांच में सामने आया कि युवती को एमबी अस्पताल में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एबुलेंस लेकर आई। वहां पूछताछ की तो सामने आया कि सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे कुछ अज्ञात लडक़े उसको पेसिफिक अस्पताल भीलों का बेदला की इमरजेंसी में छोडक़र चले गए। प्रारंभिक इलाज के बाद उसको एमबी अस्पताल रेफर किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि युवती के जहां गोली लगी है वहां अदर ही फंसी हुई और डॉक्टर्स की टीम उसका उपचार कर रही है। युवती रात को डेढ़ बजे किन लोगों के साथ गई थी और कौन लोग उसे कार में छोडक़र गए, उसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। युवती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। उसके मोबाइल से भी जानकारी ली जा रही है और साथी महिला दोस्त से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। एसपी ने कहा कि यह युवती संभवत टूरिस्ट वीजा पर आई होगी लेकिन अभी इसके बारे में पूरी जानकारी ले रहे है और ये माली कॉलोनी में करीब चार दिन से इस होटल में रुकी हुई है।

Related posts:

हवेली संगीत और नृत्य से महक उठी जवाहर कला केंद्र की शाम

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं वार्षिक आम बैठक

कोनार्क व यूपी रॉयल्स का फाइनल में प्रवेश

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से जारी, अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का...

पारस जेके हॉस्पिटल में हेड इंजरी अवेयरनेस के लिए हुआ हेल्थ टॉक और बाइक रैली का आयोजन

RAJASTHAN FOOTBALL ASSOCIATION SUCCESSFULLY CONDUCTS STATE U-17 GIRLS CAMP IN DEBARI

श्रीमाली समाज सामुहिक करवा चौथ उद्यापन — संस्कार भवन हुआ सजकर तैयार, 800 महिलाएं एक साथ करगी चन्द्र ...

‘प्रतिभा’-ऑनलाइन टैलेंट हंट में प्रतिभागी बनने का अंतिम अवसर

सम्प्रति संस्थान द्वारा कपिल श्रीमाली का अभिनंदन

इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ

रीलो पावर ने नारायण चिल्ड्रन एकेडमी को दी स्कूल बस

उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी और इंसेंटिव का व्यापारी उठाएं लाभ : गोयल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *