थाईलैंड की युवती को गोली मारी

उदयपुर। शहर में शनिवार सुबह थाईलैंड की युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कुछ अज्ञात लडक़े उसे प्रावइेट हॉस्पिटल में छोडक़र फरार हो गए। मामला संदिग्ध लगने पर प्राइवेट हॉस्पिटल ने घायल युवती को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे एमबी अस्पताल से सूचना मिली की एक विदेशी युवती को अस्पताल में लेकर आए हैं जिसके बाये हाथ के नीचे गोली लगी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह थाई युवती है। इसका नाम मिस थाई थेम चुक (24) है। यह युवती अपनी महिला दोस्त के साथ माली कॉलोनी स्थित होटल में रुकी थी। रात को डेढ़ बजे साथी महिला को कहा कि वो दोस्त के साथ जा रही है और होटल से निकल गई। एसपी गोयल ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे एमबी अस्पताल में भर्ती हुई। जांच में सामने आया कि युवती को एमबी अस्पताल में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एबुलेंस लेकर आई। वहां पूछताछ की तो सामने आया कि सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे कुछ अज्ञात लडक़े उसको पेसिफिक अस्पताल भीलों का बेदला की इमरजेंसी में छोडक़र चले गए। प्रारंभिक इलाज के बाद उसको एमबी अस्पताल रेफर किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि युवती के जहां गोली लगी है वहां अदर ही फंसी हुई और डॉक्टर्स की टीम उसका उपचार कर रही है। युवती रात को डेढ़ बजे किन लोगों के साथ गई थी और कौन लोग उसे कार में छोडक़र गए, उसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। युवती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। उसके मोबाइल से भी जानकारी ली जा रही है और साथी महिला दोस्त से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। एसपी ने कहा कि यह युवती संभवत टूरिस्ट वीजा पर आई होगी लेकिन अभी इसके बारे में पूरी जानकारी ले रहे है और ये माली कॉलोनी में करीब चार दिन से इस होटल में रुकी हुई है।

Related posts:

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

नारायण सेवा ने 250 कम्बल बांटी

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में बुक फॉर फ्रेंड्स कार्यक्रम आयोजित

डॉ. प्रशान्त नाहर सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में प्रेसिडेन्ट नियुक्त

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान

शिविर में 450 लोगों के लगी वैक्सीन

Hindustan Zinc Honored with 2 Awards at the Prestigious CSR Impact Awards 2024

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

130 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा : ओपियोइड विषाक्तता मामलों के लिए आशा की किरण

आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया