महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मानों में विद्यार्थी वर्ग की प्रविष्टियां आमंत्रित

आगामी 2 मार्च 2025 को होगा समारोह, 30 नवम्बर 2024 तक आवेदन स्वीकार
उदयपुर।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा प्रदान किये जाने वाले महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 2025 इस वर्ष विद्यार्थी वर्ग के लिए आगामी 2 मार्च को आयोज्य होगा।
महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने आज बताया कि वार्षिक सम्मानों के तहत भामाशाह सम्मान, महाराणा राजसिंह सम्मान एवं महाराणा फतह सिंह सम्मान हेतु 30 नवम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये जाएगे। सम्मान आगामी 2 मार्च 2025, रविवार को होने वाले 41वें महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक अलंकरण समारोह में फाउण्डेशन के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा प्रदान किये जाऐंगे।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के 41वें वार्षिक अलंकरण समारोह के सम्मानों के लिए विद्यार्थी https://www.eternalmewar.in/uploads/award/mmfaa_student_form.pdf से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं तथा आवेदन पत्र सिटी पैलेस की बड़ी पोल एवं शीतला माता गेट से प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं।
संयोजक गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी वर्ग के सम्मानों में बेचलर डिग्री एवं बेचलर लेवल के डिप्लोमा आदि के लिये भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाएगा। भामाशाह वीर प्रकृति के पुरुष थे और उन्होंने प्रसिद्ध हल्दीघाटी में मुगल सेना के विरुद्ध युद्ध किया। वे सच्चे स्वामिभक्त, वीर, राज्य प्रबंधक और विश्वासपात्र सेवक थे। उनके नाम से भामाशाह सम्मान के लिये राजस्थान स्थित विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा राजस्थान के वे मूल निवासी विद्यार्थी जो राजस्थान से बाहर किसी अन्य विश्वविद्यालय से उक्त बेचलर डिग्री या डिप्लोमा वर्ष 2023-24 में पूर्ण किये है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
इसी तरह उदयपुर स्थित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के वे विद्यार्थी जो खेलकूद एवं शैक्षणिक-सहशैक्षणिक गतिविधियों में इस वर्ष श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है वे महाराणा राजसिंह सम्मान के लिए आवेदन कर सकते हैं। महाराणा राजसिंह प्रथम मेवाड़ के 58वें एकलिंग दीवान थे। उनका शासनकाल स्वाभिमान और स्वतंत्रता प्रेम के लिए विख्यात रहा। महाराणा राजसिंह ने मुगल बादशाह औरंगजेब के फरमानों के विरुद्ध जाकर श्रीनाथजी, द्वारिकाधीश जी एवं गुसाँई जी परिवार को मेवाड़ में आश्रय देकर राजधर्म निष्ठा का परिचय दिया। इसी तरह महाराणा फतह सिंह सम्मान के लिये उदयपुर स्थित विद्यालयों के वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2023-24 में 10वीं एवं 12वीं उच्च अंकों से उत्तीर्ण की है साथ ही इन्हीं परीक्षाओं में उत्तीर्ण वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने खेलकूद एवं शैक्षणिक-सहशैक्षणिक गतिविधियों में वर्ष 2023-24 में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।
महाराणा फतह सिंह असाधारण प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व के धनी थे। कुल गौरव, देशाभिमान, स्वातंत्र्य-प्रेम एवं आत्म सम्मान उन्हें अपने प्राणों से भी प्रिय था। उन्होंने अपने शासन काल के दौरान साधु-संतों के आदर-सत्कार में सहस्त्रों रुपये दान किये। उन्होंने भारतभर में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस तथा मेयो कॉलेज के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का दान दिया और इतने ही रुपये भारत-धर्म-महा-मंडल काशी को दिये। महाराणा कर्तव्यबुद्धि, परोपकार वृत्ति एवं कुलाभिमान के कारण बड़े लोकप्रिय हुए।

Related posts:

सुविवि के नए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला
एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
नारायण सेवा का पांच दिवसीय राशन वितरण शिविर शुरू
सुरक्षा मूल्यों के साथ हमारा प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा एंबेसेडर बने : अरूण मिश्रा
अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
स्मार्ट सिटी उदयपुर को मिलेगी बुलेट ट्रेन
जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ
FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...
हिंदुस्तान जिंक द्वारा ओरडी में आरओ प्लांट और डबोक में वाटर एटीएम का उद्घाटन
जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
हिंदुस्तान जिंक की कायड़ माइंस को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार
शिविर में 25 यूनिट रक्तदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *