गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान, यूनीसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय करवाएगा उदयपुर में आरोहण युवा महोत्सव

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा ‘दिया’ राजस्थान, यूनीसेफ और मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय द्वारा 24-25 दिसंबर को सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कैंपस में एक अनोखा युवा महोत्सव ‘आरोहण’ आयोजित किया जाएगा। इसमें युवा अपने जीवन के दैनिक संघर्षों पर खुलकर बात कर सकेगा साथ ही विभिन गतिविधियों के माध्यम से आध्यात्मिक समाधानों से परिचित होगा। यह कार्यक्रम युवाओं को आध्यात्मिक जीवन की दिशा तय करने में मदद करेगा। यह अपने आप में पहला युवा महोत्सव है जहां युवाओं के समग्र स्वास्थ्य, करियर, फाइनेंस एवं रिलेशनशिप्स पर पैनल डिस्कशन, सेल्फ हेल्प गतिविधियां, संगीत, पुस्तक मेला, चेंज मेकर प्रदर्शनी तथा विभिन्न युवा उपयोगी कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के आयोजन हेतु दिया राजस्थान और मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय साथ जुड़े है जिससे मेवाड़ और वागड़ के ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को लाभान्वित कर सके।
आरोहण समन्वयक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि आरोहण का पहला संस्करण मुंबई में अश्वमेध यज्ञ में आयोजित किया गया था जहाँ 10,000 से ज्यादा युवाओं ने इसमें भाग लिया था। दूसरे संस्करण हेतु मेवाड़ की पावन धरा पर देशभर से युवाओं का आगमन होगा। इसमें विभिन्न विषयों के 45 से ज्यादा विशेषज्ञ कार्यक्रम में मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के प्रयाज के रूप में प्रत्येक रविवार विभिन्न महाविद्यालयों में दिया सेल के माध्यम से युवा उपयोगी गतिविधियां करवाई जा रही है जिसमें पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेज, आहार एवं दिनचर्या कार्यशाला, आध्यात्मिक युवा कवि सम्मलेन, ट्रैकिंग, भजन संध्या, ग्रुप डिस्कशन एवं आशुभाषण मुख्य हैं। इसमें अब तक 250 से ज्यादा युवाओं ने भाग लेकर प्रमाण पात्र प्राप्त किया है।
आयोजन समिति सदस्य रमेश असावा ने बताया की आरोहण का आयोजन मेवाड़ और वागड़ के युवाओं को प्लेटफार्म देगा जहां अपने दैनिक संघर्षों के आध्यात्मिक समाधान इस महोत्सव में मिलेंगे। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की तरफ से प्रो. बालूदान बारहठ को कार्यक्रम का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

Related posts:

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

जिंक विकास केंद्र का उद्घाटन

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर राष्ट्रीय कार्यशाला

मन और संकेतों से दिवाली के दियों और कपड़े के थैलों पर उकेरे रंग

Hindustan Zinc’s Pantnagar Metal Plant to Source 100% Power from Green Power Supply

वंचित वर्ग के 26 बच्चों के 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक

India's First Cricket Stadium Hotel: Set to Open in 2025

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

पिम्स में सर्जिकल एक्सीलेंस एवं एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले

Hindustan Zinc Honored with 2 Awards at the Prestigious CSR Impact Awards 2024

दुर्लभ सुरबहार वाद्य यंत्र के कलाकार डॉ. अश्विन एम.दलवी पहुंचे उदयपुर