शिल्पग्राम महोत्सव-21 से

‘हिवड़ा री हूक’ में लोक कला और संस्कृति प्रेमियों को मिलेगा मंच और मौका
उदयपुर।
एक साल के इंतजार के बाद शिल्पग्राम महोत्सव 21 दिसंबर से शुरू होगा और पूरे दस दिन लोक संस्कृति प्रेमियों को भरपूर मनोरंजन देगा। इस बार खूबी यह है कि यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से ‘लोक के रंग-लोक के संग’ यानी लोक संस्कृति की थीम पर आधारित होगा।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि यह थीम राजस्थान, खासकर मेवाड़ के लोककला प्रेमियों की पसंद को मद्देनजर रखते हुए इस दस दिवसीय कार्यक्रम को शुद्ध रूप से मूल स्वरूप लौटाने के लिए रखी गई है। यह कार्यक्रम कई तरह के नए सांस्कृतिक रंगों से भी सराबोर होगा। इसमें कई ऐसी लोकरंजक कला की कड़ियां जोड़ी गई हैं, जो हर मेलार्थी और कला प्रेमी के लिए आकर्षण का केंद्र होगी यानी स्टाल्स पर खरीदारी और विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों के जायके के साथ ही मनोरंजन और उसमें अपनी भागीदारी निभाने का मौका वाकई लोगों के लिए अनूठा होगा। इनमें ‘हिवड़ा री हूक’ हर महोत्सवार्थी के मन को सीधे छूएगा।
फुरकान खान ने बताया कि इस बार ‘हिवड़ा री हूक’ कार्यक्रम हर कला और संगीत प्रेमी को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका देगा। इतना ही नहीं, यह प्रोग्राम किसी ऐप पर या घर में लोक गीत या गाने गाकर अपने दिल की हूक यानी कसक मिटाने वाले हर उम्र के मेलार्थी को मंच प्रदान करेगा। यह ‘हूक’ प्रोग्राम शिल्पग्राम के बंजारा मंच पर महोत्सव के दूसरे दिन २२ से 29 दिसंबर तक रोजाना दिन में 12 से 4 बजे चलेगा।
फुरकान खान ने बताया कि ऐसा नहीं कि ‘हिवड़ा री हूक’ में सिर्फ गाने-बजाने की प्रतिभा दिखाने का ही मौका मिलेगा। इसमें प्रस्तुतियों के बीच-बीच में सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी यानी क्विज भी हर आर्ट लवर को खूब लुभाएगा। इसमें सही जवाब देने वाले भारतीय संस्कृति के प्रेमियों को ‘शिल्पग्राम मोमेंटो’ से नवाजा जाएगा यानी मंच और मोमेंटो हसिल करने का सुनहरा अवसर हर आर्ट लवर को मिलेगा।

Related posts:

मन और संकेतों से दिवाली के दियों और कपड़े के थैलों पर उकेरे रंग
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 800 मरीजों का उपचार
सिटी पेलेस में होलिका रोपण
महिला बंदियों के साथ दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित
बुनकर वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नत
पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू
गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश
ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज
कोरोना महामारी में पंचकर्म चिकित्सा की उपयोगिता पर परिचर्चा 20 को
Zinc Kaushal Kendra’s 1st batch of 13 Hearing and Speech impaired youthget employed
पर्यावरण-विरासत के विकास के लक्ष्य पर राज करना तभी संभव है जब भावी पीढ़ी जागरूकता के साथ इस दिशा में...
London Bullion Market Association Renews Certification for Hindustan Zinc’s Silver Refinery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *