राजस्थान के अपने खास को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

उदयपुर। बीते साल आयोजित सुब्रतो कप यू-17 इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में चमकदार खेल दिखाने वाले जिंक फुटबाल अकादमी के कप्तान मोहम्मद अदनान ने राष्ट्रीय सुब्रतो कमिटि का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अदनान ने अपने शानदार खेल और कप्तानी के दम पर गोवा, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और बीते साल की उपविजेता अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ अपनी टीम की अगुवाई की थी और अपनी कप्तानी में हिंदुस्तान जिंक की फुटबाल टीम इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने में सफल रही थी।
सुब्रतो कमिटि ने पूरे टूर्नामेंट में अदनान के शानदार खेल से प्रभावित होकर उन्हें देश के टॉप-25 फ्यूचर प्लेअर्स की सूची में शामिल किया है। साथ ही अदनान को सुब्रतो मुख्रर्जी स्पोटर्स एजुकेशन सोसाइटी की ओर से गुरुवार को 25 हजार रुपये की स्कालरशिप राशि का चेक प्रदान किया गया। अदनान को मिली यह उपलब्धि जिंक फुटबाल के लिए खास है क्योंकि जिंक फुटबाल अकादमी की टीम ने पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। जिंक फुटबाल टीम के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल और प्रतिभा के दम पर सबको प्रभावित किया और यह साबित किया कि जिंक फुटबाल आने वाले समय में राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरे देश में फुटबाल के क्षेत्र में क्रांति लाने में सफल होगा।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि हमें अपने कप्तान अदनान और पूरी जिंक फुटबाल टीम पर गर्व है। दो साल पहले इस क्लब की स्थापना के बाद से हमने इसे लेकर जितने भी प्रयास किए हैं, उनका परिणाम शानदार है और हमें यकीन है कि हम अपने प्रदर्शन के दम पर आने वाले समय में भी कई पुरस्कार और सम्मान हासिल करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जिंक फुटबाल अकादमी ट्रेनिग के लिए तैयार है। ट्रेनिंग के दौरान अकादमी के आस-पास सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा।

Related posts:

उदयपुर में अच्छाई को प्रधानता देने के लिए 29 नवम्बर को होगा सीग्राम्स 100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज संग...

गुमनाम शहीदों के नाम कपड़े की पट्टी पर उकेरकर रिकॉर्ड बनाये

लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

नारायण सेवा संस्थान का अंग विहीन दिव्यांगों के लिए तेलंगाना में शिविर 4 को

पानेरियों की मादड़ी में रसमयी श्रीमद् भागवत शुरू

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंशापूर्ण हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना की

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्त संग्रहण

एचडीएफसी बैंक ने पूरे भारत में 100 नई शाखाएं खोली

हिंदुस्तान जिंक में 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह आयोजित

डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान

आवासीय विद्यालय एवं नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षकों का सम्मान

भामाशाह जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा