राजस्थान के अपने खास को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

उदयपुर। बीते साल आयोजित सुब्रतो कप यू-17 इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में चमकदार खेल दिखाने वाले जिंक फुटबाल अकादमी के कप्तान मोहम्मद अदनान ने राष्ट्रीय सुब्रतो कमिटि का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अदनान ने अपने शानदार खेल और कप्तानी के दम पर गोवा, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और बीते साल की उपविजेता अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ अपनी टीम की अगुवाई की थी और अपनी कप्तानी में हिंदुस्तान जिंक की फुटबाल टीम इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने में सफल रही थी।
सुब्रतो कमिटि ने पूरे टूर्नामेंट में अदनान के शानदार खेल से प्रभावित होकर उन्हें देश के टॉप-25 फ्यूचर प्लेअर्स की सूची में शामिल किया है। साथ ही अदनान को सुब्रतो मुख्रर्जी स्पोटर्स एजुकेशन सोसाइटी की ओर से गुरुवार को 25 हजार रुपये की स्कालरशिप राशि का चेक प्रदान किया गया। अदनान को मिली यह उपलब्धि जिंक फुटबाल के लिए खास है क्योंकि जिंक फुटबाल अकादमी की टीम ने पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। जिंक फुटबाल टीम के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल और प्रतिभा के दम पर सबको प्रभावित किया और यह साबित किया कि जिंक फुटबाल आने वाले समय में राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरे देश में फुटबाल के क्षेत्र में क्रांति लाने में सफल होगा।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि हमें अपने कप्तान अदनान और पूरी जिंक फुटबाल टीम पर गर्व है। दो साल पहले इस क्लब की स्थापना के बाद से हमने इसे लेकर जितने भी प्रयास किए हैं, उनका परिणाम शानदार है और हमें यकीन है कि हम अपने प्रदर्शन के दम पर आने वाले समय में भी कई पुरस्कार और सम्मान हासिल करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जिंक फुटबाल अकादमी ट्रेनिग के लिए तैयार है। ट्रेनिंग के दौरान अकादमी के आस-पास सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा।

Related posts:

Women Milk Farmers from Rajasthan show their might at IDF World Dairy Summit 2022

JK Tyre ties up with IFC for India’s First Tyre Industry Sustainability-Linked Loan

हिंदुस्तान जिंक ने ग्रीन लॉजिस्टिक्स के लिए ईवी ट्रकों के उपयोग हेतु इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के सा...

कोटक म्यूचुअल फंड का नया प्रचार अभियान मिस्टर एसआईपी

प्रभारी मंत्री जाट ने दी चार वर्षीय विकास कार्यों की जानकारी

सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशाल वाहन रैली

‘मिशन कोटड़ा’ पर कलेक्टर मीणा को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड

आर्य समाज के नवलखा महल में पहली बार दृश्य माध्यम से वैदिक शिक्षाओं का प्रसार

इनवेनट्रीज़ पद्मिनी बाग रिसॉर्ट द्वारा स्पाइस कोर्ट रेस्टोरेंट उदयपुर का शुभारंभ

एचडीएफसी बैंक और तेलंगाना सरकार समर्थित टास्क नए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए

जगुआर लैंड रोवर द्वारा वार्षिक हॉलीडे सर्विस कैम्प की घोषणा

ग्रामीण इलाके में विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला वेलनेस सेंटर साबित होगा मील का पत्थर : कटारिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *