6 माह के गर्भ में आपातकाल डिलीवरी करवाकर बचाई शिशु व माता की जान

उदयपुर। शहर के पारस जे.के. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने हाईरिस्क डिलीवरी कर शिशु व मां की जान बचाई है। सलूम्बर निवासी 6 माह की गर्भवती श्रीमती मुनीरा को गत दिनों रात में अचानक लेबर पेन शुरु होने पर पारस जे.के. हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. शीतल कौशिक को दिखाया गया जहां जाँच के बाद उसकी तुरंत डिलीवरी कराने का निर्णय लिया गया।
डॉ. कौशिक ने बताया की महिला को अस्पताल में रात्रि 2 बजे लाया गया था। महिला को पेन बहुत ज्यादा हो रहा था। इस कारण आगे होने वाले खतरे का अनुमान लगाते हुये उसकी आपातकालीन सिजेरियन डिलीवरी की गई। डिलीवरी मात्र 6 माह की थी। इस कारण बच्चे का वजन मात्र 800 ग्राम था जो कि एक स्वस्थ बच्चे से बहुत कम था। इस कारण बच्चे को हॉस्पिटल की नर्सरी में डॉ. राजकुमार विश्नोई के अंडर में रखा गया। डॉ. राजकुमार नियोनेटोलॉजिस्ट ने बताया कि बच्चे का वजन बहुत कम होने के कारण उसे आई.सी.यू. की आवश्यकता थी। 6 माह में डिलीवरी होने के कारण बच्चे के फेफड़े पूर्ण विकसित नहीं थे। इससे उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस समय वह स्वयं मां का दूध भी नहीं पी सकता था। उसकी आंतें इतनी कमजोर थी, कि मां के दूध को पचा भी नहीं सकती थी। इस कारण उसे ट्यूब द्वारा कृत्रिम आहार टीपीएन दिया गया। 3 से 4 दिन बाद उसको कभी-कभी ट्यूब द्वारा मां का दूध भी दिया जाने लगा। इन सब कामों में सफलता मिलने के बाद धीरे-धीरे उसे डायरेक्ट फिडीग भी करवाने लगे। साथ ही मां को आई.सी.यू. में बुलाकर कंगारु केयर थैरेपी भी दी। इन सब कार्यों को करने के लिए बच्चे को लगभग 15 दिन तक वेंटीलेटर पर रखा गया। इस दौरान बच्चे का वजन बढऩे लगा और वह खुद से फिडीग भी करने लगा। दो महीने के हॉस्पिटलाईजेशन के दौरान उसका वजन 2 किलो हो गया। इसके बाद जच्चा और बच्चा को छुट्टी दे दी गई। बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।

Related posts:

विश्व रक्तदाता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंकर्मियों ने किया 32 यूनिट रक्तदान

Hindustan Zinc extends support by providing Oncology Vehicleto Rabindra Nath Tagore Medical Institut...

’राजनंदिनी मेटल्स लि. ने प्रमुख व्यापार विस्तार के साथ बोनस देने की योजना बनाई’

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में उन्नत टीएमएस न्यूरोस्टिमुलेशन टेक्नोलॉजी लैब का उद्घाटन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आगाज़

पीआईएमएस में दस माह के शिशु के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा राजस्थान स्टेट चैप्टर के अंतर्गत 2 कार्यशाल...

‘वाणिज्य शिक्षा : चुनौतियां एवं संभावना’ पर राज्यस्तरीय सेमिनार

पूर्व राजपरिवार के राजनीति में जुड़ाव की सुगबुगाहट तेज

1.70 lakh milk farmers from Rajasthan seek CM’s intervention for their inclusion in the Mukhyamantri...

आचार्यश्री महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव पर होगा आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

हेरिटेज फाउंडेशन की फिल्म "मंथन" (1976) 1 और 2 जून को पूरे भारत के 50 शहरों और 100 सिनेमाघरों में रि...