भीलवाड़ा। भीलवाड़ा की प्रशस्ति भंडारी (आंचलिया) को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। वनस्थली विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में एआईसीटीई अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीताराम ने उनको यह उपाधि प्रदान की। डॉ. प्रशस्ति भंडारी ने शोध कार्य माइक्रोबायोलॉजी विषय पर बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी विभाग वनस्थली विद्यापीठ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संगीता चौधरी के मार्गदर्शन में किया।
प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि
 
			
 
								 
			