लेकसिटी में टोयोटा ने लॉन्च की नई कैमरी

लेकसिटी में टोयोटा ने लॉन्च की नई कैमरी

उदयपुर। जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को आखिर झीलों की नगरी उदयपुर में अपनी मशहूर लग्ज़री सेडान कार टोयोटा केमरी के नए नौवें जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। यहां हुए कार्यक्रम में नई कार का अनावरण उदयपुर में टोयोटा केमरी कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों की उपस्थिति में किया गया।

सोमवार की शाम को उदयपुर के मादड़ी स्थित राजेंद्र टोयोटा पर सेडान कार टोयोटा केमरी को उदयपुर के लिए अरावली अस्पताल उदयपुर के डायरेक्टर डा. आनंद गुप्ता, हिम्मत सिंह चौहान, खूबिलाल मेंनारिया, राजेंद्र टोयोटा के निदेशक तनय गोयनका एंव विनयदीप सिंह ने लॉन्च किया।

निदेशक तनय गोयनका ने बताया कि टोयोटा ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन 48,00,000/-रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर अब उदयपुर में भी उपलब्ध है और कार की डिलिवरी प्रारंभ कर दी गई है।

खासियत इस नई कार की
उन्होंने बताया कि नई टोयोटा कैमरी में कंपनी ने पहले की तरह 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन रखा है। इस बार इसके हाइब्रिड सिस्टम को अपडेट किया गया है. इसमें टोयोटा का 5th जेनरेशन हाइब्रिड सिस्टम (THS 5) होगा। कार को नए डिजाइन, नया इंटीरियर लेआउट, नए कंफर्ट फीचर्स,अपडेटेड पावरट्रेन और नवीनतम टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

इंटीरियर के बारे में जानिए
12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है। न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी के केबिन में डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक थीम दी गई है। सामने नया डिजाइन किया गया थ्रीलेयर डैशबोर्ड है, जिसमें नया स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3-इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेंगे। कार का डैशबोर्ड सेंटर कंसोल तक एक्सटेंड किया गया है, जहां ग्लोस ब्लैक एलिमेंट्स और गियर लिवर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और फ्रंटआर्म रेस्ट दिया गया है।

यह सब भी इस गाड़ी में
इसके अलावा नई कैमरी में हेड्स- अपडिस्प्ले (HUD), 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल AC, नौ- स्पीकरवाला JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रिट्रैक्टेबल सनशेड, वायरलेस एप्पल कैरेप्ले / एंड्रॉइड ऑटो, सिंगल-पैन सनरूफ और लंबर सपोर्ट और हीटेड और वेंटिलेटेड फंक्शन वाली 10 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट दी गई है। पीछे की सीट में रिक्लाइनिंग और वेंटिलेशन फंक्शन भी है।

ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड्स दिए
विनयदीप सिंह ने बताया कि 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोलइंजन नई टोयोटा कैमरी में अपडेटेड 2.5-लीटर का 4- सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे कंपनी के पांचवी जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम THS 5 के साथ जोड़ा गया है। इसमें लीथियम आयन बैटरी के साथ 100 kW की पर्मानेंट मेग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है। ये दोनों मिलकर 230hp की पावर और 221Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को e-CVT गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) कार को चलाने के लिए ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

सेफ्टीफीचर्स ये सब
इसमें पैदल पैसेंजर की पहचान के साथ प्री-कोलिजन असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेनकीप असिस्ट, रोड साइन रिकग्निशन, ऑटोमैटिक हाईबीम जैसे फीचर्स हैं। अन्य सेफ्टी फीचर्स में 9 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।

Related posts:

OPPO introduces the F19 : The sleekest smartphone with 5000mAh battery & 33W flash Charge

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पेटीएम को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एकीकृत ऐप बनाया

Hindustan Zinc installs ATM Machine at the doorstep of its Township in Udaipur

सिम्स में 700 ग्राम वजन की नवजात के दिल की सफल सर्जरी

TECNOcelebrates 8Mn customers in India ; announces winners of Great TECNO Festival

डिजिटल डिक्सटेरी आवार्ड कैटेगरी के तहत स्किलसॉफ्ट पर्सपेक्टिव 2021 इंडिया अवार्ड्स में सम्माजनक उपलब...

“DARR HAISIYATNAHI, HIMMAT DEKHTA HAI”: MOUNTAIN DEW REITERATES “DARR KE AAGE JEET HAI”PHILOSOPHY IN...

संकट मोचन बालाजी मंदिर में भव्य श्रृंगार मनोरथ सम्पन्न

Flipkart Samarth celebrates its 5-year journey milestone through an event dedicated to Empowering In...

Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents

प्रो. विजय श्रीमाली की सातवीं पुण्यतिथि पर 151 यूनिट रक्तदान

Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards