महाराणा भूपालसिंह की 141वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : मेवाड़ के 74वें एकलिंग दीवान महाराणा भूपालसिंह की 141वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से मनाई गई। महाराणा भूपालसिंह का जन्म वि.सं.1940, फाल्गुन कृष्ण एकादशी (वर्ष 1884) को हुआ था। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित किया गया तथा आने वाले पर्यटकों के लिए उनकी ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि विक्रम संवत् 1987, ज्येष्ठ वदी 12 (ई.सं. 1930 दिनांक 25 मई) को महाराणा भूपालसिंह की गद्दीनशीनी सम्पन्न हुई। गद्दीनशीनी होते ही महाराणा ने प्रजा तथा जागीरदारों के कर्ज माफ कर दिये। महाराणा बड़े प्रजा हितैषी थे, वे सदा प्रजा की उन्नति एवं भलाई के लिए तत्पर रहते थे।
आपने लोकहित संबंधी अनेक कार्य करवाये। कम ब्याज पर किसानों को ऋण देने के लिये ‘कृषि सुधार’ नामक फंड खोला गया। खेती में उन्नति के लिये उदयपुर में कृषि फार्म की स्थापना की तथा मेवाड़ में व्यापार के मुख्य केन्द्र भीलवाड़ा में ‘भूपालगंज’ नामक मंडी बनवाई। राज्य में रोजगार व आय वृद्धि के लिये बड़ीसादड़ी व चित्तौड़ में कारखाने खोले गये तथा आमजन को भी ऐसे कारखाने खोलने की आज्ञा दी, जिससे जहाजपुर, आसींद, सनवाड़, कांकरोली आदि में कारखाने खुलने लगे।
शहर की साफ-सफाई के लिए म्यूनिसिपल्टी की स्थापना करवाई। शहर में विद्युत-रोशनी की व्यवस्था आरम्भ हुई। बीमारों के ईलाज के लिए कई दवाखाने खोले गये। विद्यार्थियों के लिये हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए उदयपुर में इन्टरमीडियेट कॉलेज खोला गया। यही नहीं राष्ट्रहित में महाराणा ने मेवाड़ की संप्रभुता को स्वतंत्र भारत के प्रजातांत्रिक संविधान को समर्पित कर दिया। मेवाड़ के इस सत्ता त्याग का सर्वत्र स्वागत हुआ। महाराणा भूपालसिंह को स्वतंत्र भारत के सर्वप्रथम और अंतिम महाराज प्रमुख के पद का गौरव प्राप्त हुआ।

Related posts:

किडनी से डेढ़ किलो वजनी गांठ निकाली

Hindustan Zinc and JNCASR Collaborate for New-Age Zinc-Based Battery Technologies

मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष निर्वाचित

हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ

आपसी समन्वय, भाईचारा तथा सहयोग की भावना से मनाएं त्यौहार - जिला कलेक्टर पोसवाल

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

वेदान्ता के निदेशक ने देखी नारायण सेवा

राखी बहन के अधिकारों की रक्षा के संकल्प की अभिव्यक्ति है : मुनिश्री सुरेशकुमार

कोयम्बटूर में 648 दिव्यांगजन को लगाए कृत्रिम अंग

फसल उत्पादकता एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर जिंक के प्रभावों के अध्ययन के लिए इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन ...

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भारतीय सेना को हाईटेक एंबुलेंस भेंट की

शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन 21 दिसंबर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *