श्रीमाली नवयुवक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुआ सामूहिक ढूंढोत्सव, 12 बच्चों की हुई सामूहिक ढूंढ

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : श्रीमाली नवयुवक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक ढूंढोत्सव का आयोजन शुक्रवार को टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में किया गया। इस विशेष अवसर पर सैकड़ों युवा और उनके परिवारजन एकत्रित हुए और धुंधोत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान 7 बच्चों के साथ साथ 5 बच्चियों की भी ढूंढ की गई। आमतौर पर बच्चों की ही ढूंढ होती है लेकिन श्रीमाली समाज में बच्चियों के जन्म पर भी खुशिया मनाई जाती है और हर बार बच्चियों का भी ढूंढोत्सव आयोजित होता है। जिसके बाद संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश श्रीमाली ने उपस्थित जनसमूह को ढूंढोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करने और कम खर्च में सामाजिक आयोजन के लिए मदद करते है।
बच्चों के जन्म के बाद आने वाली पहली होली के मौके पर ढूंढोत्सव का आयोजन होता है। ढूंढ का विशेष महत्व माना गया है और माना जाता है कि बच्चे को होलिका दहन के अवसर पर परिक्रमा लगाई जाती है और ढूंढ करते हुए नवजात की बुआ उसे गोद में लेकर बैठती है और समाज के लोग उसे ऊपर लकड़ी बजाते है जिससे माना जाता है कि मासूम का किसी भी शोर या भीड़ से डर दूर हो जाए।
संस्थान के पंकज लटावत ने इस आयोजन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में जागरूकता फैल सके। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र दशोत्तर, भगवती लाल दशोत्तर, ललित दुर्गावत, उमेश श्रीमाली,bकार्यक्रम संयोजक हेमेंद्र जगनावत, संरक्षक शांतिलाल ओझा और दिनेश लटावत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, महिला समिति की अध्यक्ष रेखा श्रीमाली भी मौजूद रही।
ढूंढ के अवसर पर एक विशेष गीत –
हरिया बाग रे हरिया बाग
वागा जा रे बागा जा
हरिया विचे तोर तुरंगी
जा विच वावे चंपा डाली
जू जू चंपा मोटा वेवे
मारो बालक (नवजात बच्चे का नाम) मोटा वेवे

Related posts:

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर के चौथे प्रेसिडेंट के रूप में डॉ. पीआर सोडानी ने कार्यभार संभाला

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजे...

Zinc wins 1st Bronze Medal, featuresinS&P Global Sustainability Yearbook for 5th consecutive year

Hindustan Zinc Massive Sweep at the 21st Chapter Convention on Quality Concept

पोपलटी में पोषाहार शिविर सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

आर्ची टाउनशिप-फेज 2 के नए प्लान एवं ब्रॉशर का विमोचन

एचडीएफसी बैंक, ए. आर. रहमान और प्रसून जोशी पेश करते हैं # हम हार नहीं मानेंगे

कोटक सिक्योरिटीज ने 2025 के लिए मार्केट आउटलुक जारी किया

दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑप. बैंक लि. महिला समृद्धि बैंक को भारत रत्न सहकारिता सम्मान

Hindustan Zinc Showcases Large Metal Portfolio Driving Automotive Innovation at Bharat Mobility Expo...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *