हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खरबडिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

उदयपुर : हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा ममता एचआईएमसी के सहयोग से खरबडिया गांव में ग्रामीण स्वास्थ्य पहल के तहत् मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जीबीएच उदयपुर चिकित्सालय की टीम ने इस शिविर में सहयोग दिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करना था। शिविर में जिंक स्मेल्टर देबारी और मटून माइंस के आस पास के खरबडिया, मटून और कानपुर खाडा गांव के 200 ग्रामीणों ने लाभ लिया। सभी को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार उपचार और निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की विभिन्न बीमारियों की जांच और आवश्यक परामर्श दिया। जिनमे ईएनटी (कान, नाक, गला) विशेषज्ञों द्वारा सुनने, बोलने और सांस संबंधी समस्याओं की जांच, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों द्वारा हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं की जांच, जनरल फिजिशियन द्वारा सामान्य बीमारियों जैसे बुखार, संक्रमण, रक्तचाप आदि की जांच, स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित जांच और परामर्श, त्वचा सम्बंधित जाँच, रक्तचाप (बीपी), शुगर और हीमोग्लोबिन परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
ग्रामीणों ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की सराहना की और आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि गांव के लोग नियमित रूप से चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर सरपंच लोकेश गमेती,उपसरपंच गणेश पटेल, पीईईओ राजेश सैनिक, संस्था प्रधाान कौशल्या एवं हरीश भट्ट, मटून माइंस मैनेजर रवि दवे, एजीएम रामलाल शर्मा हेड सीएसआर जिं़क स्मेल्टर देबारी अरूणा चीता, जिंक स्मेल्टर देबारी की सीएसआर एवं ममता एचआईएमसी टीम उपस्थित थी। उन्होंने समुदाय के लोगों से संवाद किया और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व के बारे में जानकारी दी।

Related posts:

आत्मा का न्यूट्रिशन है प्रतिक्रमण : मुनि सुरेशकुमार

बेदला गांव की होनहार बेटी को बडग़ाँव उपप्रधान की मदद से भामाशाह से मिला 2 लाख रुपये का सहयोग

Hindustan Zinc’s Social Investment Grows 112% Since 2015,Surpassing ₹1,750 Crore

उदयपुर में कोरोना के रोगियों का प्रतिदिन घटता ग्राफ़ उत्साहवर्धक, बुधवार को प्रतिशत घट कर 10.16 हुआ

विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पिम्स में गंभीर वायरल बुखार से पीडि़त मरीज का सफल इलाज

कोरोना संक्रमित आज फिर शून्य पर

पीड़ितों की सेवा ही वैकुंठ दर्शनः मेहता

Indira IVF organises first ever national ‘REPRO Quiz’

बसंत पंचमी पर वीणा वादिनी दिव्यांग बालिका का पूजन

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, देबारी में मुख केंसर स्पेशयलिस्ट एवं दंत चिकित्सकों का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मे...

IIT Madras Partners with Hindustan Zinc to Develop Advanced Zinc-Air Battery Technology