एचडीएफसी बैंक का मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ 3 – 4 जून को

उदयपुर : भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक 3 और 4 जून को दो दिवसीय मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ आयोजित करने जा रहा है। इस दो दिवसीय लोन मेले में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 450 से अधिक शाखाएँ भाग लेंगी।
एचडीएफसी बैंक के मध्य भारत के शाखा बैंकिंग प्रमुख प्रतीक शर्मा ने कहा कि ऑटो लोन मेला का उद्देश्य लोगों को कार के मालिक होने के उनके सपने को साकार करने में मदद करना है। यह संभावित खरीदारों और डीलरों को एक छत के नीचे जोड़कर, आकर्षक ऑफ़र के साथ और पात्र ग्राहकों को एक सरल और आसान प्रक्रिया के माध्यम से ऋण प्राप्त करने में सक्षम बनाकर किया जाता है। ग्राहक केंद्रित होने के साथ साथ ग्राहक सुविधा प्रदान करने की हमारी निरंतर यात्रा में यह एक और कदम है। क्षेत्र के प्रमुख चार पहिया वाहन डीलरशिप नवीनतम पेशकशों का प्रदर्शन करेंगे। लोन मेले में आने वाले ग्राहक वाहनों को देख और टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं, जबकि पात्र ग्राहक आसान पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते हैं। ऋण मेला खरीदारों को वास्तविक कार डीलरों से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करेगा, जबकि एचडीएफसी बैंक ‘एक्सप्रेस कार ऋण’ के माध्यम से सुचारू ऋण वितरण सुनिश्चित करेगा। यह सुविधा मौजूदा और भावी एचडीएफसी बैंक ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है। ‘एक्सप्रेस कार लोन’ प्लेटफॉर्म एक पूर्ण डिजिटल, पेपरलेस और संपर्क-मुक्त प्रक्रिया को सक्षम बनाता है, जिससे डीलरों को ऑटो लोन का वितरण केवल 30 मिनट के भीतर हो जाता है। एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस कार लोन के साथ, ग्राहक बिना किसी दस्तावेज और 100 फीसदी डिजिटल प्रक्रिया के साथ केवल 30 मिनट में अपनी सपनों की कार को वास्तविकता बना सकते हैं।

Related posts:

जिंक पर्यावरण संबंधी बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने अपने रीच ईच चाइल्ड पहल के साथ मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह

बच्चों की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करेगा उदयपुर

लक्ष्मी मिष्ठान भंडार के नए शोरूम का शुभारंभ

NAND GHAR CONFERRED WITH BEST CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY INITIATIVE BY RAJASTHAN GOVERNMENT

HDFC Mutual Fund launches NFO – HDFC Banking & Financial Services Fund for investors, who seek to ge...

Salman Khan joins Mountain Dew as its latest brand ambassador

Hindustan Zinc wins at Indian Institute of Metals (IIM) Quality Awards 2020

बैलेंस शीट की मजबूती और विलय के तालमेल ने वित्त वर्ष 26 के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा कीं

बूस्ट के नए टीवीसी में महेंद्रसिंह धोनी के साथ महिला एथलीट युवा लड़कियों को देगी क्रिकेट खेलने की प्...

वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

सामान्य सिरदर्द भी हो सकता है किसी बीमारी का संकेत : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ