फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन 4 का शुभारम्भ

32 टीमें  और 256 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
उदयपुर :
 शहर के प्रतिष्ठित फील्ड क्लब में क्रिकेट कार्निवाल खेल प्रेमियों के लिए रोमांच की सौगात लेकर आया है। इस सात दिवसीय क्रिकेट उत्सव में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी शामिल हैं। इस तरह कुल 256 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहे हैं।
सचिव उमेश मनवानी व कार्यकारिणी सदस्य अमित कोठारी ने बताया कि प्रत्येक मुकाबला छह ओवर का होगा, जिससे मैचों में तेजी और रोमांच बना रहेगा। कार्निवाल में विविध उम्र और पृष्ठभूमि के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया है। संयोजक अजय सिंह शक्तावत व विवेक जैन ने बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स और संस्थानों ने योगदान दिया है। वण्डर सीमेंट, रेडिसन कुंभलगढ़, माना होटल, टेरेक्स पम्प, वुआलिया रिसोर्ट, मैरियट होटल, रघु महल, आरआर डेंटल, एलरो क्लब, लिली कोर्ट और सीज़न्स पार्क इस प्रतियोगिता के प्रमुख स्पॉन्सर्स हैं। उपाध्यक्ष भूपेन्द्र श्रीमाली व सहसचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब का यह क्रिकेट कार्निवाल सिर्फ खेल का आयोजन नहीं बल्कि शहरवासियों के लिए एक मनोरंजन और उत्साह से भरा अवसर है। पहले ही दिन दर्शकों की भारी भीड़ ने आयोजन की सफलता की झलक दे दी है। आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन से भरपूर यह कार्निवाल आगामी सात दिनों तक शहर को क्रिकेट के रंग में रंगेगा।
सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि मंगलवार को  खेले गए 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के पहले मैच में स्ट्राइकिंग 7 ने टर्मिनेटर को 13 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकिंग 7 ने निर्धारित 6 ओवर में तीन विकेट खोकर 109 रन बनाएं। धैर्य चौधरी ने नाबाद 41 रन और श्रेयांश पोरवाल ने 25 रनों का योगदान दिया। जवाब में टर्मिनेटर की टीम निर्धारित ओवर में 96 रन ही बना सकी। टर्मिनेटर की ओर से हरि प्रताप ने 46 और सामंतसिंह मेहता ने 31 रनों का योगदान दिया।  धैर्य चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले में रोसावा टाइटंस ने एम स्क्वायर टीम को 23 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोसावा टाइटंस ने निर्धारित 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। अतुल चंडालिया ने 55 और अभिषेक कोठारी ने 21 रन बनाए। जवाब में एम स्क्वेयर की टीम निर्धारित 6 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बना सकी।  नवीन जैन ने 35 रन बनाये । रोसावा टाइटंस के अजय मोगरा ने तीन विकेट एवं राजीव यादव ने दो विकेट लिए । अतुल चंडालिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
महिला वर्ग के  पहले मुकाबले में पेसमेकर टीम ने झांसी की रानी टीम को 16 रनों से हराया। पेसमेकर की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 54 रन बनाएं। पेसमेकर की ओर से नायसा कुमावत ने 16  और समीना तोबवाला ने 13 रनों का योगदान दिया। नीलम गुप्ता ने 1 विकेट लिया। जवाब में झांसी की रानी 38 रन ही बना सकी। विशि ने 14 रन और नीलम गुप्ता ने 10 रन बनाये। हरफनमौला  प्रदर्शन पर नीलम गुप्ता को वूमेन ऑफ द मैच चुना गया।
महिला वर्ग के दूसरे मुकाबले मे अविस रॉकस्टार ने पेसमेकर 303 को 4 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अविस रॉकस्टार ने वनिता सिंघवी के नाबाद 29 रनों की सहायता से 48 रन बनाएं। जवाब में पेसमेकर की टीम 44 रन ही बना सकी। दक्षायनी राव ने 13 रनों का योगदान दिया। वनिता सिंघवी को वूमेन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts:

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अब तक देश के ख़ज़ाने में 1.7 लाख करोड़ का योगदान दिया : अनिल अग्रवाल

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व मलेरिया दिवस जागरूकता सत्र आयोजित

छात्रावास निर्माण में विशाल आर्थिक सहयोग

70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है

Bank of Baroda spreads the message of environmental protection with 'Remove Plastic' campaign

महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 101वीं जयन्ती मनाई

सफेद दाग का सफल उपचार

रायपुर में 750 दिव्यांगों को एनएसएस ने दिए कृत्रिम अंग

स्वायत्त शासन मंत्री से मिला लेकसिटी प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल

Hindustan Zinc Building Self-Sufficient Rural Economies through Dairy Farming

श्रीमाली समाज क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने परवान पर, रोमांचक मुकाबले से दर्शकों का बड़ा क्रेज

महाकुंभ प्रयागराज में नारायण सेवा संस्थान का विशाल दिव्यांग सेवा शिविर शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *