श्रीमाली समाज के संस्कार शिविर का आगाज

वैदिक मंत्रों के साथ सनातन संस्कृति की शिक्षा ग्रहण करेंगे नन्हें बच्चे
उदयपुर।
श्री श्रीमाली समाज ब्राह्मण संस्था मेवाड द्वारा समर कैंप के रूप में समाज के संस्कार भवन में संस्कार शिविर का आगाज हुआ। 22 जून तक अब समाज के नन्हें बच्चों को सनातन संस्कृति से जोडते हुए वैदिक मंत्रों की शिक्षा दी जायेगी। संस्कार भवन में अब अल सुबह नन्हें बच्चों की मधुर आवाज में मंत्रोंच्चार की गूंज सुनाई देगी।
श्री श्रीमाली समाज ब्राह्मण संस्था मेवाड के तत्वावधान में आयोजित समाज के इस पहले संस्कार शिविर में ज्योतिष शास्त्र, वैदिक पूजा पद्धति और वैदिक मंत्रों की शिक्षा बच्चों को दी जायेगी। इस शिविर में वैसे तो बच्चों को शिक्षा देना लक्ष्य था लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान हर उम्र वर्ग के समाज के सदस्यों ने अपनी रूचि दिखाई है। 22 जून तक प्रतिदिन सुब​ह 7.00 से 9.30 बजे तक समाज के वैदिक विशेषज्ञों द्वारा यह शिक्षा ग्रहण कराई जायेगी।
संस्कार शिविर के संयोजक कुंदन श्रीमाली ने बताया कि शिविर का आगाज समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों सहित वैदिक पद्धति की जानकारी लेने के इच्छुक सभी समाजजनों को पंडित मनोहर श्रीमाली ने शास्त्रों की जानकारी दी साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण का अभ्यास करवाया। ज्योतिष के बारे में आचार्य नरेश श्रीमाली ने शिविरार्थियों को बताया और नक्षत्र सहित ज्योतिष की बारीकियों का अध्ययन करवाया। संयोजक कुंदन श्रीमाली ने बताया कि शिविर का मुख्य उदृदेश्य समाज के बच्चों को सनातन संस्कृति के साथ छोटी उम्र में ही जोडना हैं जिससे उन्हें भारतीय संस्कृति से जुडाव का अहसास रहे। इसके अलावा बच्चें वैदिक पद्धति की जानकारी बच्चों सहित समाज के सभी इच्छुक सदस्यों को दी जा सके।
संस्कार शिविर के सहसंयोजक प्रदीप श्रीमाली द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि शिविर में 50 बच्चों सहित समाज के 100 से ज्यादा सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। शिविर के दौरान डॉ नर्बदा शंकर श्रीमाली द्वारा नित्यकर्म की 50 पुस्तके बच्चों को भेंट की गई।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमशंकर श्रीमाली, पंडित मनीष श्रीमाली, रिटायर्ड प्रिंसिपल भारती श्रीमाली, युवा शाखा मेवाड़ प्रभारी उमेश श्रीमाली, चेतन श्रीमाली, भरत श्रीमाली, राहुल श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, मनीष श्रीमाली, श्याम सुंदर श्रीमाली, पंकज श्रीमाली, लव श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, राजेश श्रीमाली मौजुद रहे।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने एशिया के सबसे बड़े सीएसआर मंच पर रखे विचार

केंद्रीय वित्त मंत्री से चित्रकार सूरज सोनी ने की शिष्टाचार भेंट

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

हिन्दमेटल भारत में खनिज अन्वेषण के लिए उन्नत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली देश की...

Bank of Baroda spreads the message of environmental protection with 'Remove Plastic' campaign

2035 तक भारत का अपना भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन होगा : डॉ. निलेश एम देसाई

पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एम.पी. त्यागी ने उदयपुर में रचा इतिहास

दो दिवसीय दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह 30 से

43वां निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर संपन्न

सुखाड़िया वि.वि.पेंन्शनर्श सोसाइटीज के 51 सदस्य जयपुर में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए रवाना

मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108  श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवा...

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया