नमो नमो शंकरा…उई अम्मा-उई अम्मा पर झूमे स्टूडेंट

दो दिवसीय पिम्स जेनेसिस 2025 कल्चरल फेस्ट का समापन, संगीतकार अमित त्रिवेदी ने जमाया मंच, कॉमेडियन ने खुब हंसाया
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों और डीजे की धमाल के बीच छात्र—छात्राओं को खूब थिरकाया। गानों पर सबने साथ दिया और यब साथ में झूमे। इस खास नाईट में गीतों के बीच जब कॉमेडियन मंच पर आए तो उन्होंने सबको हंसाते हुए लोट—पोट कर दिया। हर प्रस्तुतियों पर तालियों और हूटिंग ने माहौल में जोश भर दिया।
मौका था उदयपुर के पिम्स मेडिकल कॉलेज उमरड़ा के मेगा इवेंट जेनेसिस के समापन समारोह का। शिल्पग्राम रोड स्थित मेवाड़ बैंक्विट हॉल में हुई नाईट में जमकर धमाल मचाई गई।


बालीवुड के संगीतकार व गायक अमित त्रिवेदी जैसे ही मंच पर आए तो उनको सुने के लिए स्टूडेंट बेताब थे। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाई। अमित त्रिवेदी ने जब मंच संभाला तो तालियों की गड़गड़ाहट से स्टूडेंट ने उनका स्वागत किया।
अमित ने जब नमो नमो शंकरा… सुनाया तो सब उनकी आवाज और इस गीत की भक्ति में डूबते हुए उनका साथ दे रहे थे। अमित चौधरी ने उई अम्मा उई अम्मा…, चौधरी… गीत सुनाए तो सबको बहुत पसंद आया। चौधरी के राजस्थानी फोक के एलिमेंट्स को मॉडर्न म्यूजिक के साथ जोड़ते हुए चौधरी… गाना जब सुनाया तो स्टूडेंट जमकर थिरके। माहौल का मिजाज भांपते हुए अमित ने अपने सुने वालों को भी निराश नहीं किया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।


इसे पहले पिम्स के एमडी नमन अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। दो दिवसीय जेनेसिस 2025 कल्चरल फेस्ट के समापन में दुबई के सुपरस्टार बॉलीवुड डीजे शैडो, स्टैंडअप कॉमेडियन इंदर साहनी, कॉमेडियन वालिया, डीजे स्विज़ल, डीजे कियारा, पोमेडी, गीतकार और कहानीकार रणमल जैन की प्रस्तुतियों को भी बहुत पसंद किया गया। डीजे की प्रस्तुतियों पर पूरा बैंक्विट हॉल में जो मौजूद था उसे थिरकते देखा।
इस मौके पर चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल, सीईओ शीतल अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ. प्रशांत नाहर, रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र जैन, प्रिंसिपल डॉ. सुरेश गोयल, बोर्ड मेंबर डॉ. भगवान दास राय और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts:

मानव सेवा से बडी कोई सेवा नहीं - कटारिया

स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण

सात माह की बच्ची को मिली दुर्लभ ट्यूमर से निजात

तीसरी नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप -2022

कोरोना पॉजिटिव एक, मृत्यु दो

आसियान-भारत संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया

किशोर बालगृह में निःशुल्क ट्रैक सूट, टी-शर्ट, लोअर,चप्पल, व स्टेशनरी वितरित

24 वर्ष बाद उदयपुर में आयोजित होगा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 39वीं पुण्यतिथि

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

इंटरनेशनल ओलिंपियाड में उदयपुर के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

इस सप्ताह अभ्यास शुरू करेगी जिंक फुटबाल अकादमी