नमो नमो शंकरा…उई अम्मा-उई अम्मा पर झूमे स्टूडेंट

दो दिवसीय पिम्स जेनेसिस 2025 कल्चरल फेस्ट का समापन, संगीतकार अमित त्रिवेदी ने जमाया मंच, कॉमेडियन ने खुब हंसाया
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों और डीजे की धमाल के बीच छात्र—छात्राओं को खूब थिरकाया। गानों पर सबने साथ दिया और यब साथ में झूमे। इस खास नाईट में गीतों के बीच जब कॉमेडियन मंच पर आए तो उन्होंने सबको हंसाते हुए लोट—पोट कर दिया। हर प्रस्तुतियों पर तालियों और हूटिंग ने माहौल में जोश भर दिया।
मौका था उदयपुर के पिम्स मेडिकल कॉलेज उमरड़ा के मेगा इवेंट जेनेसिस के समापन समारोह का। शिल्पग्राम रोड स्थित मेवाड़ बैंक्विट हॉल में हुई नाईट में जमकर धमाल मचाई गई।


बालीवुड के संगीतकार व गायक अमित त्रिवेदी जैसे ही मंच पर आए तो उनको सुने के लिए स्टूडेंट बेताब थे। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाई। अमित त्रिवेदी ने जब मंच संभाला तो तालियों की गड़गड़ाहट से स्टूडेंट ने उनका स्वागत किया।
अमित ने जब नमो नमो शंकरा… सुनाया तो सब उनकी आवाज और इस गीत की भक्ति में डूबते हुए उनका साथ दे रहे थे। अमित चौधरी ने उई अम्मा उई अम्मा…, चौधरी… गीत सुनाए तो सबको बहुत पसंद आया। चौधरी के राजस्थानी फोक के एलिमेंट्स को मॉडर्न म्यूजिक के साथ जोड़ते हुए चौधरी… गाना जब सुनाया तो स्टूडेंट जमकर थिरके। माहौल का मिजाज भांपते हुए अमित ने अपने सुने वालों को भी निराश नहीं किया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।


इसे पहले पिम्स के एमडी नमन अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। दो दिवसीय जेनेसिस 2025 कल्चरल फेस्ट के समापन में दुबई के सुपरस्टार बॉलीवुड डीजे शैडो, स्टैंडअप कॉमेडियन इंदर साहनी, कॉमेडियन वालिया, डीजे स्विज़ल, डीजे कियारा, पोमेडी, गीतकार और कहानीकार रणमल जैन की प्रस्तुतियों को भी बहुत पसंद किया गया। डीजे की प्रस्तुतियों पर पूरा बैंक्विट हॉल में जो मौजूद था उसे थिरकते देखा।
इस मौके पर चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल, सीईओ शीतल अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ. प्रशांत नाहर, रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र जैन, प्रिंसिपल डॉ. सुरेश गोयल, बोर्ड मेंबर डॉ. भगवान दास राय और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts:

MSMEs and Large Corporates will enhance Working Capital by M1xchange

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

‘वाणिज्य शिक्षा : चुनौतियां एवं संभावना’ पर राज्यस्तरीय सेमिनार

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रभु श्री राम दरबार और श्रीराधा-कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना की

एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण भारत के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च किया

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा बेस्ट मेडिकल कॉलेज अवार्ड से सम्मानित

गीतांजली में कुष्ठ रोगियों हेतु रि-कन्स्टेªक्टिव सर्जरी कैम्प आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *