हरिद्वार की गंगा आरती की झलक देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

रविवार को फतेहसागर से वामेश्वर महादेव तक निकलेगी कावड़ यात्रा
उदयपुर।
भगवान वामेश्वर महादेव को जल अर्पित करने के लिए आयोजित भव्य कावड़ यात्रा के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ। फतेहसागर पाल पर हरिद्वार की प्रसिद्ध गंगा आरती की थीम पर भव्य आरती का आयोजन कर वरुण देवता का आवाहन किया गया। विशेष व्यवस्था के तहत हरिद्वार से गंगाजल उदयपुर लाया गया, जिसे पूजा अर्चना के उपरांत कावड़ यात्रा में उपयोग किया जाएगा। गंगा आरती का अद्भुत दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु फतेहसागर पहुंचे। मुख्य आकर्षण के रूप में हरिद्वार की गंगा आरती की थीम पर आयोजित इस आरती में दीपों की लौ और मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्ति रस में डूब गया।


कावड़ यात्रा संयोजक प्रफुल्ल श्रीमाली ने बताया कि रविवार सुबह फतेह बालाजी फतेहसागर से कावड़िया जल लेकर वामेश्वर महादेव पालड़ी के लिए रवाना होंगे। करीब 7 किलोमीटर की दूरी तय कर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान यात्रा मार्ग के 11 शिवालयों में विशेष अभिषेक होगा। यात्रा की पूर्व संध्या पर 2 अगस्त को फतेह बालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । कावड़ यात्रा के निमित्त फतेह बालाजी परिसर में कावड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
यात्रा में भगवान वामेश्वर के चलत स्वरूप को पालकी में विराजित कर ले जाया जाएगा। विभिन्न धार्मिक साधु-संत यात्रा में बग्गियों पर सवार होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। ऊंट गाड़ियों और धार्मिक झांकियों की अनुपम छटा यात्रा में आकर्षण का केंद्र बनेगी।यात्रा मार्ग में साफ-सफाई के साथ-साथ कावड़ियों के लिए विभिन्न प्रकार के फलाहार और पेयजल काउंटर लगाए गए हैं। अनेक सामाजिक और धार्मिक संगठन यात्रा में अपना योगदान देकर कावड़ियों का स्वागत करेंगे। यात्रा के समापन पर हजारों श्रद्धालु प्रसादी का आनंद लेंगे।

Related posts:

नवनियुक्त कलेक्टर का नारायण सेवा ने किया स्वागत

सम्प्रति संस्थान द्वारा कपिल श्रीमाली का अभिनंदन

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई सरकार के साथ हर भारतीय की भी -सुब्रत राॅय सहारा

एक हजार पांचसौ मास्क वितरित

अल्ट्रासाउंड, एंडोमेट्रियोसिस से पीडि़त महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण : डॉ. हरिराम

हनुमान जन्मोत्सव पर जाग्रत हनुमानजी की होगी विशेष पूजा-अर्चना

हर्षमित्र सरूपरिया महावीर युवा मंच के महामंत्री मनोनीत

PIMS Umarda Hospital in Udaipur: A Beacon of Hope for Opioid Intoxication Cases

JK TYRE DEVELOPS AND PRODUCES ‘TOTAL CONTROL HAND SANITIZER’

बच्चों को सिखाये मुख स्वच्छता के गुर

आठ करोड़ की लागत से बनने वाली टंकी के निर्माण का शुभारंभ

गरीब परिवार तक पहुंची सहायता