हरिद्वार की गंगा आरती की झलक देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

रविवार को फतेहसागर से वामेश्वर महादेव तक निकलेगी कावड़ यात्रा
उदयपुर।
भगवान वामेश्वर महादेव को जल अर्पित करने के लिए आयोजित भव्य कावड़ यात्रा के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ। फतेहसागर पाल पर हरिद्वार की प्रसिद्ध गंगा आरती की थीम पर भव्य आरती का आयोजन कर वरुण देवता का आवाहन किया गया। विशेष व्यवस्था के तहत हरिद्वार से गंगाजल उदयपुर लाया गया, जिसे पूजा अर्चना के उपरांत कावड़ यात्रा में उपयोग किया जाएगा। गंगा आरती का अद्भुत दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु फतेहसागर पहुंचे। मुख्य आकर्षण के रूप में हरिद्वार की गंगा आरती की थीम पर आयोजित इस आरती में दीपों की लौ और मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्ति रस में डूब गया।


कावड़ यात्रा संयोजक प्रफुल्ल श्रीमाली ने बताया कि रविवार सुबह फतेह बालाजी फतेहसागर से कावड़िया जल लेकर वामेश्वर महादेव पालड़ी के लिए रवाना होंगे। करीब 7 किलोमीटर की दूरी तय कर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान यात्रा मार्ग के 11 शिवालयों में विशेष अभिषेक होगा। यात्रा की पूर्व संध्या पर 2 अगस्त को फतेह बालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । कावड़ यात्रा के निमित्त फतेह बालाजी परिसर में कावड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
यात्रा में भगवान वामेश्वर के चलत स्वरूप को पालकी में विराजित कर ले जाया जाएगा। विभिन्न धार्मिक साधु-संत यात्रा में बग्गियों पर सवार होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। ऊंट गाड़ियों और धार्मिक झांकियों की अनुपम छटा यात्रा में आकर्षण का केंद्र बनेगी।यात्रा मार्ग में साफ-सफाई के साथ-साथ कावड़ियों के लिए विभिन्न प्रकार के फलाहार और पेयजल काउंटर लगाए गए हैं। अनेक सामाजिक और धार्मिक संगठन यात्रा में अपना योगदान देकर कावड़ियों का स्वागत करेंगे। यात्रा के समापन पर हजारों श्रद्धालु प्रसादी का आनंद लेंगे।

Related posts:

झीलों की नगरी की झरना पार करेगी इंग्लिश चैनल

एमएमपीएस को "स्पेशल जूरी अवार्ड" तथा लगातार छठे वर्ष "बेस्ट स्कूल अवार्ड"

सुरक्षा मूल्यों के साथ हमारा प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा एंबेसेडर बने : अरूण मिश्रा

पोस्ट कोविड केयर पर परिचर्चा

समाज में आये बदलाव समाचारों में भी परिलक्षित होने चाहिए : भाजपा सांसद मन्नालाल रावत

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई मतगणना, भाजपा की शांतादेवी रही विजयी

रीढ़ की हड्डी की 3डी इमेजिंग और नेविगेशन के साथ स्पाइनल केयर में क्रांतिकारी बदलाव

वरिष्ठ पत्रकार जय राजस्थान के संपादक शैलेश व्यास का निधन

मेवाड़ राजघराने के धर्मगुरु गोस्वामी महाराज श्री 108  श्री डॉ. वागीश कुमार की डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवा...

जिंक की कायड़ माइन राजस्थान की एकमात्र 5-स्टार रेटिंग विजेता से पुरस्कृत

कोरोना के पूर्वाद्ध में नारायण सेवा का उल्‍लेखनीय योग

उदयपुर के रास्ते, गलियां, महल बेमिसाल : माधुरी दीक्षित