उदयपुर : बेदला क्षेत्र स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को महिला श्रद्धालु द्वारा अपने घरों में सुख समृद्धि एवं महादेव को रिझाने के लिए मिट्टी के पार्थेश्वर शिवलिंग बनाए गए । मनोकामना की प्राप्ति के लिए बनाए गए इन सैकड़ों शिवलिंग को बेदला नदी की नव जलराशि में ढोल नगाड़ों से विसर्जित किया गया। बड़गांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं और नन्हीं बच्चियों द्वारा अपनी मनोकामनाओं की प्राप्ति के लिए मिट्टी के शिवलिंग बनाने का काम किया जाता है। शिवलिंग के विसर्जन के बाद मंदिर में महादेव को 56 तरह के विशेष व्यंजनों का भोग धराया गया । 56 भोग के दर्शनों के उपरांत प्रकटेश्वर महादेव की विशेष आरती पंडित मनोज शर्मा द्वारा की गई ।
प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास का उत्सव
