जैन फाउंडेशन पर्यूषण पर्व पर आयोजित करेगा विशेष डिजिटल कार्यक्रम

उदयपुर। जैन धर्म के सार एवं मूल्यों के प्रसार हेतु समर्पित अलाभकारी संगठन जैन फाउंडेशन ने घोषणा की है कि सबसे महत्वपूर्ण जैन पर्व पर्यूषण को मनाने के लिए वह विशेष डिजिटल कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम 15 से 22 अगस्त तक द जैन फाउंडेशन के एप पर देखा जा सकता है। पर्यूषण के वार्षिक पावन पर्व पर जैन धर्मावलंबी उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान के माध्यम से अपनी आध्यात्मिक चेतना का स्तर बढ़ा लेते हैं। कार्यक्रम का आरंभ सुबह 7 बजे सीधे (लाइव) दर्शन से होगा, जिसके बाद सुबह 9 बजे और दोपहर 3.30 बजे सुश्रावक दीपक भाई बारदोली के प्रवचन होंगे। दर्शकों को आठों दिन रात 8.30 पर भक्ति और 9.45 पर आरती का आनंद भी प्राप्त होगा, जिनका सीधा प्रसारण अदाणी शांतिग्राम जैन मंदिर से किया जाएगा।
जैन फाउंडेशन आरके ग्रुप की परोपकारी शाखा आरके ट्रस्ट के संस्थापक रमेशकुमार शाह के दिमाग की उपज है और ऑरा के संस्थापक तथा एसपीआर कंस्ट्रक्शन्स, चेन्नई के एजीएम नील शाह ने इसकी स्थापना में सहयोग किया है। फाउंडेशन का लक्ष्य जैन धर्म के बुनियादी मूल्यों को आगे बढ़ाना तथा उन्हें वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रासंगिक बनाना है। तीन महीने पहले अपनी स्थापना के बाद से ही जैन फाउंडेशन ने दर्शन, धर्म, परंपराओं, समर्पण, शिक्षा, कला एवं वास्तु समेत विभिन्न विषयों पर 60 से अधिक वेबिनार आयोजित किए हैं। रमेशकुमार शाह ने कहा कि विश्व भर के जैन धर्मावलंबियों को पर्यूषण पर्व में हिस्सा लेने का मौका देने के लिए विशेष डिजिटल कार्यक्रम के आयोजन हेतु हम बहुत उत्साहित हैं। जैन धर्म के सार्थक गुणों और सार को भावी पीढिय़ों तक पहुंचाना ही मेरा प्रयास है। हमने सोचा कि विशेषकर कोविड-19 के इस दौर में ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करना एकदम ठीक होगा, जो सीखने और आत्मविकास की भावना को बढ़ावा दे। द जैन फाउंडेशन एप को  www.jainfoundation.in     पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

Related posts:

दिव्यांग बच्चों ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

मोटापा एवं मधुमेह पर नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर सोमवार को

रक्तदान शिविर में 25 यूनिट ब्लड संग्रहित

MSMEs and Consumers from Tier 2 & Beyond drive festivities for India

Hindustan Zinc Creates Awareness On National Girl Child Day

अपने जीवन में हम सब हैं सुपरस्टार्स : डॉ. अग्रवाल

प्रतिष्ठित सीएसआर इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 में हिंदुस्तान जिंक को 2 पुरस्कार

जिंक फुटबॉल अकादमी तीन मोर्चों पर गौरव प्राप्त करने को तैयार; मई का महीना टीम के लिए निर्णायक

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स ने हिमालया प्लास्टिक्स पर छापा मार किया नकली उत्पादों के रैकेट का भंडाफोड...

HDFC Bank Launches 'Biz+ Current Accounts' to Empower India’s Growing MSME Enterprises

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में गुरुजनों का सम्मान

Asian Palm Oil Alliance (APOA) Launched during Globoil Summit