उदयपुर। जैन धर्म के सार एवं मूल्यों के प्रसार हेतु समर्पित अलाभकारी संगठन जैन फाउंडेशन ने घोषणा की है कि सबसे महत्वपूर्ण जैन पर्व पर्यूषण को मनाने के लिए वह विशेष डिजिटल कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम 15 से 22 अगस्त तक द जैन फाउंडेशन के एप पर देखा जा सकता है। पर्यूषण के वार्षिक पावन पर्व पर जैन धर्मावलंबी उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान के माध्यम से अपनी आध्यात्मिक चेतना का स्तर बढ़ा लेते हैं। कार्यक्रम का आरंभ सुबह 7 बजे सीधे (लाइव) दर्शन से होगा, जिसके बाद सुबह 9 बजे और दोपहर 3.30 बजे सुश्रावक दीपक भाई बारदोली के प्रवचन होंगे। दर्शकों को आठों दिन रात 8.30 पर भक्ति और 9.45 पर आरती का आनंद भी प्राप्त होगा, जिनका सीधा प्रसारण अदाणी शांतिग्राम जैन मंदिर से किया जाएगा।
जैन फाउंडेशन आरके ग्रुप की परोपकारी शाखा आरके ट्रस्ट के संस्थापक रमेशकुमार शाह के दिमाग की उपज है और ऑरा के संस्थापक तथा एसपीआर कंस्ट्रक्शन्स, चेन्नई के एजीएम नील शाह ने इसकी स्थापना में सहयोग किया है। फाउंडेशन का लक्ष्य जैन धर्म के बुनियादी मूल्यों को आगे बढ़ाना तथा उन्हें वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रासंगिक बनाना है। तीन महीने पहले अपनी स्थापना के बाद से ही जैन फाउंडेशन ने दर्शन, धर्म, परंपराओं, समर्पण, शिक्षा, कला एवं वास्तु समेत विभिन्न विषयों पर 60 से अधिक वेबिनार आयोजित किए हैं। रमेशकुमार शाह ने कहा कि विश्व भर के जैन धर्मावलंबियों को पर्यूषण पर्व में हिस्सा लेने का मौका देने के लिए विशेष डिजिटल कार्यक्रम के आयोजन हेतु हम बहुत उत्साहित हैं। जैन धर्म के सार्थक गुणों और सार को भावी पीढिय़ों तक पहुंचाना ही मेरा प्रयास है। हमने सोचा कि विशेषकर कोविड-19 के इस दौर में ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करना एकदम ठीक होगा, जो सीखने और आत्मविकास की भावना को बढ़ावा दे। द जैन फाउंडेशन एप को
www.jainfoundation.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
जैन फाउंडेशन पर्यूषण पर्व पर आयोजित करेगा विशेष डिजिटल कार्यक्रम
Paytm Money takes LIC IPO to retail stores
OPPO India introduces F19 Pro Series with5G along with OPPO Band Style
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की पहली बैठक
Vedanta Cares carries out one of the largest vaccination drives across Corporate India
14,000 से अधिक किराना दुकानें फ्लिपकार्ट से जुड़ी
जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की
DURING LOCKDOWN, VODAFONE IDEA IS ENABLING CUSTOMERS IN RAJASTHAN TO AVAIL SERVICES AND DO RECHARGES...
Amway introduces new range of supplements in gummies & jelly strips format
हिंदुस्तान जिंक में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम
हिन्दुस्तान जिंक लि. के तीसरी तिमाही और नौमाही के परिणाम घोषित
Hindustan Zinc installs ATM Machine at the doorstep of its Township in Udaipur
फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए