हरिदासजी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण

शहर सुंदर से भी सुंदर बने इस हेतु मिलकर करें प्रयास – राज्यपाल कटारिया
उदयपुर।
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया रविवार को अपने गृह क्षेत्र उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित हरिदासजी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हमारा शहर सुंदर से सुंदर बने इस हेतु हम सभी मिलकर प्रयास करें। उदयपुर के विकास के लिए आज यहां प्रशासनिक अधिकारियों की मजबूत टीम लगी हुई है जो स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उदयपुर को आगे बढ़ाने हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है।


श्री कटारिया ने कहा कि देवास परियोजनाओं से उदयपुर का वाकई उद्धार हुआ है। उदयपुर ने स्वच्छता के मामले में भी प्रशंसनीय प्रगति की है। जब देवास तृतीय और चतुर्थ पूर्ण हो जाएगी तब उदयपुर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। अमरख जी लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व, बाघदड़ा नेचर पार्क, सज्जनगढ़ लायन सफारी जैसे स्थान पर्यावरण संरक्षण के साथ ही पर्यटन का पर्याय बनेंगे, यह सब सामूहिक प्रयासों से संभव हो रहा है। नांदेश्वर से कविता रिंग रोड बनाने हेतु भी हम सभी प्रयासरत है। उदयपुर में पर्यटकों हेतु सुविधाओं के विस्तार की भी प्रचुर संभावनाएं है।
उन्होंने कहा कि नए पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट ठहराव करें ऐसी व्यवस्थाएं और सुविधाएँ विकसित की जा सकती हैं। मेवाड़ का गौरवशाली इतिहास और अतीत यहां आने वाला पर्यटक देख और पढ़ पाए ऐसे हमने प्रयास किये है। आयड़ सौंदर्यीकरण के कार्यों के दौरान हमने तकनीकी स्तरों पर विशेष ध्यान रखें हैं ताकि तेज़ पानी आने पर ज्यादा नुकसान ना हो। शहर को पर्यटन ही सबसे ज्यादा रोजगार सृजित कर दे रहा है ऐसे में संतुलित मात्रा में पर्यटन बढ़े इस हेतु हमें सकारात्मक भाव और दूरदर्शिता से सोचना होगा।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि आमजन की पीड़ा हम सब की पीड़ा है, इस सड़क के बनने से शार्ट रास्ता भी मिलेगा तथा अनावश्यक जाम से भी निजात मिलेगी। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि उदयपुर के विकास में कोई कमी नही रखेंगे, आयड़ को भी नाले से नदी का स्वरूप दिया है। कहीं कोई कमी रह गई हो तो उसे भी सुधारेंगे। शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने का कार्य लगातार जारी है। एलिवेटेड सड़क का कार्य भी समय पर पूर्ण करने के ठेकेदार को निर्देश दिए है। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने भी संबोधित किया।
91.83 लाख की लागत से बनी सड़क बनेगी बड़ी राहत :
उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड़ तक मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य हेतु राशि रु. 91.83 लाख स्वीकृत होकर सी.सी. पेवमेन्ट एवं इसका ड्रेनेज निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि उक्त मिसिंग लिंक सड़क के बनने से हरिदास जी की मगरी एवं इसके समीपीय क्षेत्र पूर्व से निर्मित पिछोला रिंग रोड़ से जुड़ सकेगा तथा क्षेत्रवासियों को भी आमोद-प्रमोद के साथ ही प्रातः एवं संध्या के समय दैनिक वॉकिंग हेतु भी झील किनारे क्षेत्र उपलब्ध हो सकेगा।
अम्बामाता, ओ.टी.सी., हरिदासजी की मगरी का क्षेत्र पिछोला रिंग रोड़ से जुड़ने से उपरोक्त समस्त क्षेत्रवासियों के साथ ही शहरवासियों को सीसारमा – झाड़ोल रोड़ एवं जलभुर्ज की तरफ जाने में भी कम दूरी तय करने एवं यातायात की दृष्टि से भी सुगमता मिल सकेगी। उक्त सड़क से किसी भी प्रकार के भारी वाहन का परिवहन नहीं हो इस हेतु मानक ऊंचाई के हेड़गेज भी स्थापित किये जाएंगे ताकि यातायात की दृष्टि से किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित नहीं हों। आयुक्त जैन ने बताया कि उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सीतामाता से जलभुर्ज तक लगभग 3.70 कि.मी. लम्बाई की सड़क निर्माण हेतु राशि रु. 232 लाख रुपये भी स्वीकृत किये जाकर निविदा संबंधित कार्यवाही की जा रही है।
इस लिंक रोड के बनने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। पहले जहां आसपास के प्रमुख स्थलों तक पहुँचने के लिए लंबा मार्ग तय करना पड़ता था, वहीं अब लिंक रोड से दूरी में उल्लेखनीय कमी आएगी। जानकारी के अनुसार, सीसारमा गाँव तक की दूरी पहले 3.70 किमी (वाया रामपुरा चौराहा) थी, जो अब घटकर मात्र 2.10 किमी रह जाएगी। सीतामाता मंदिर जाने के लिए लोगों को पहले 4 किमी जाना पड़ता था, जबकि अब लिंक रोड से यह दूरी 2.40 किमी रह जाएगी। नान्देश्वर-झाड़ोल रोड तक की दूरी भी 4.40 किमी से घटकर 3 किमी रह जाएगी। वहीं, जलभुर्ज पहुँचने के लिए पहले 8 किमी (शहर में होते हुए) का रास्ता तय करना पड़ता था, जो अब सिर्फ 5.80 किमी में पूरा होगा। इस लिंक रोड से समय और ईंधन दोनों की बचत होगी तथा शहर की यातायात दबाव में भी कमी आएगी। प्रशासन का मानना है कि यह सुविधा आसपास के ग्रामीण इलाकों की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी गति देगी।
कार्यक्रम के दौरान उक्त सड़क निर्माण हेतु अपनी निजी खातेदारी की भूमि दान करने पर स्थानीय निवासी गफ्फूर मोहम्मद तथा रौशन तेली को मंच पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, पुर्व महापौर नगर निगम जी एस टांक, युधिष्ठिर कुमावत, पूर्व यूआईटी चौयरमेन रविन्द्र श्रीमाली समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Related posts:

श्रीरामलला के द्वार पर राजस्थान सरकार

iStart Ideathon launched for the Youth of Rajasthan in 6 Cities

HDFC Bank wins award for Most Innovative Practice in Customer Experience at CII DX Digital Transform...

राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस विशेष : भारतीय जिंक निर्माण उद्योग में परिचालन उत्कृष्टता को आगे बढ़ा रहे, ...

501 दिव्यांग शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

बिटिया के सूरज पूजन को महोत्सव बना कर दिया बेटी बचाओ का सन्देश

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks among top 3 Indian Integrated Reports at LACP Spotli...

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया

मुनि सुरेशकुमार ने श्रावक समाज से मांगी आत्महत्या नहीं करने के संकल्प की भेंट

Nexus Celebration Mall announces ‘The Gloss Box’, a curated Beauty and Wellness offering for patrons

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोलर लैम्पों के संग्रह से "सूर्य' की सबसे बड़ा आकृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ...

डूँगरवाल ने आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला