फतेहनगर स्टेशन का हो रहा पुनर्विकास, 18.85 करोड़ आएगी लागत

उदयपुर : अजमेर मंडल के फतेहनगर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किये जा रहे हैं, जिस पर 18.85 करोड़ की लागत आएगी। वर्तमान में आधे से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। इन विकास कार्यों को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फतेहनगर स्टेशन पर 12.54 करोड़ की लागत से 983 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसमें फिनिशिंग वर्क का काम जारी है।
फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मैन फूटिंग और मैन कॉलम का काम पूर्ण हो गया है। इसके अलावा प्लेटफार्म शेल्टर, प्लेटफार्म सर्फेसिंग, लिफ्ट, फर्नीचर, आर्ट और कल्चर, वेटिंग हॉल जैसी विभिन्न सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। फतेहनगर स्टेशन पर 684 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म शेल्टर का काम पूर्ण हो गया है। साथ ही 7718 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म सरफेसिंग का काम भी पूर्ण कर लिया गया है। 115 स्क्वायर मीटर आकार के वेटिंग हॉल का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है इसके अलावा स्टेशन पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। 7938 स्क्वायर मीटर का सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य प्रगति पर है, इसके अलावा 2619 स्क्वायर मीटर का पार्किंग एरिया में विकसित किया जा रहा है। कोच इनफॉरमेशन बोर्ड का काम पूर्ण हो गया है। स्टैंडर्ड रैंप का कार्य भी प्रगति पर है। दिव्यांगजन पार्किंग और लो हाइट टिकट बूथ का काम जारी है। साथ ही दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट, दिव्यांग फ्रेंडली वाटर बूथ का कार्य भी प्रगति पर है। फतेहनगर स्टेशन पर ये सभी कार्य अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग व अन्य विभागों के आपसी समवय एवं मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

Related posts:

फील्ड क्लब चुनाव नतीजे : सेक्रेटरी पर फिर ‘मन-वानी’’, उपाध्यक्ष पर महकी श्रीमाली की बगिया, कोषाध्याक...

उदयपुर में किड्स फैशन शो का भव्य आयोजन, नन्हे-नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

‘अपनों से अपनी बात’ का समापन

टीईआरआई के साथ मिलकर माइकोराइजा पद्धति से हरितिमा को बढ़ावा देगा हिंदुस्तान जिंक

सांसद रावत ने आईजी व एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

पशु बीमार हैं तो डायल करें- 1962

क्या फिर गूंजेंगी मन की वानी ? मनीष के मन की बात होगी ! या फिर दिल हो जाएगा पंजाबी !

उदयपुर के विवेक बंगाल में कांग्रेस के चुनाव कार्डिनेटर

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में मरीज की सफल ब्रोंकोस्कोपी

Save Earth Mission President Sandeep Choudhary’s decoding of Air India AI 171 crash stuns global aud...

Anil Agarwal Foundation's flagship Nand Ghar crosses 8,000 mark across 15 states