फतेहनगर स्टेशन का हो रहा पुनर्विकास, 18.85 करोड़ आएगी लागत

उदयपुर : अजमेर मंडल के फतेहनगर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किये जा रहे हैं, जिस पर 18.85 करोड़ की लागत आएगी। वर्तमान में आधे से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। इन विकास कार्यों को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फतेहनगर स्टेशन पर 12.54 करोड़ की लागत से 983 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसमें फिनिशिंग वर्क का काम जारी है।
फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मैन फूटिंग और मैन कॉलम का काम पूर्ण हो गया है। इसके अलावा प्लेटफार्म शेल्टर, प्लेटफार्म सर्फेसिंग, लिफ्ट, फर्नीचर, आर्ट और कल्चर, वेटिंग हॉल जैसी विभिन्न सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। फतेहनगर स्टेशन पर 684 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म शेल्टर का काम पूर्ण हो गया है। साथ ही 7718 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्लेटफार्म सरफेसिंग का काम भी पूर्ण कर लिया गया है। 115 स्क्वायर मीटर आकार के वेटिंग हॉल का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है इसके अलावा स्टेशन पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम स्थापित कर दिया गया है। 7938 स्क्वायर मीटर का सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य प्रगति पर है, इसके अलावा 2619 स्क्वायर मीटर का पार्किंग एरिया में विकसित किया जा रहा है। कोच इनफॉरमेशन बोर्ड का काम पूर्ण हो गया है। स्टैंडर्ड रैंप का कार्य भी प्रगति पर है। दिव्यांगजन पार्किंग और लो हाइट टिकट बूथ का काम जारी है। साथ ही दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट, दिव्यांग फ्रेंडली वाटर बूथ का कार्य भी प्रगति पर है। फतेहनगर स्टेशन पर ये सभी कार्य अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग व अन्य विभागों के आपसी समवय एवं मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

Related posts:

गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने की मुहिम

10 दिवसीय निःशुल्क "अमृत धारा" वितरण शिविर 21 से

गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पिछले 5 सालों में सरकारी खजाने में 87,616 करोड़, वित्तीय वर्ष 25 में 18,963 क...

मोटापा एवं मधुमेह पर नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर सोमवार को

Bhoomipoojan and Ground Breaking ceremony of pre-primary classes at DAV Zawar

आत्महत्या मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

गुरू पूर्णिमा पर 200 से अधिक संत-महंतों का वंदन

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन

देवास परियोजना-तृतीय एवं चतुर्थ चरण को मिली स्टेज- 1 स्वीकृति

पिम्स अस्पताल उमरड़ा और 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर के बीच एमओयू

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने