वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन में देश के 27 राज्यों एवं विदेश से 7 हजार से अधिक प्रतिभागी दौडेगें

मैराथन में लाखो रुपये से अधिक का पुरस्कार पूल एवं सभी प्रतिभागियों को जिंक आधारित मेडल मिलेगा
उदयपुर :
विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक कंपनी, हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वेदांता हिन्दुुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन का दूसरा एडिशन रविवार को आयोजित होगा, मैराथन की शुरूआत उदयपुर फील्ड क्लब से होगी। इस बार देश के 27 राज्यों एवं विदेश से कुल 7 हजार से अधिक धावकों के प्रतिभागिता करने की उम्मीद है, जो पिछले साल के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है। वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल, नंद घर द्वारा चलाए जा रहे रन फाॅर जीरो हंगर अभियान का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेगा, जिसका उद्देश्य भारत में कुपोषण को खत्म करना है।
3 लाख के नकद एवं अन्य पुरस्कार के साथ, यह मैराथन इस दौड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शीर्ष धावकों के साथ शांत फतेह सागर झील के चारों ओर एवं अरावली पर्वतमाला का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगी। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 5 किमी, 10 किमी, 21 किमी एवं रेस वीथ चैंपियंस की अलग-अलग श्रेणियां होंगी, फिनिशरर्स को शहर की सुंदरता का अनुभव करने करने के साथ साथ हिन्दुस्तान जिंक द्वारा उत्पादित बेहतरीन जिंक से बने विशिष्ट मेडल प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस मैराथन में प्रोफेशनल एथलीट, सीनियर सिटिजन, दिव्यांग और बच्चे शामिल होंगे, जो इसे सामुदायिक भावना का उत्सव बनाते हैं।
प्रतिभागियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए, एबीसीआर द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी, हाइड्रेशन स्टेशन मार्ग के साथ स्थित होंगे, जो आवश्यक जलपान प्रदान करेंगे एवं वेन्यू पार्टनर फील्ड क्लब उदयपुर होगा। इसके अतिरिक्त, अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट और डॉक्टरों द्वारा संचालित चिकित्सा स्टेशन और आराम करने के स्थान मेडिकल पार्टनर गीताजंली हाॅस्पीटल द्वारा उपलब्ध होंगे। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन तीन अलग-अलग श्रेणियां होंगी प्रतिभागी उदयपुर की विरासत से समृद्ध मार्ग महाराणा प्रताप स्मारक, सहेलियों की बाड़ी जैसे हरे-भरे बगीचे और प्रतिष्ठित नीमच माता मंदिर पहाड़ी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों के बीच से गुजरेगी।
2024 में पहले संस्करण की शानदार सफलता के बाद, जिसमें दुनिया भर से 5 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया था, इस साल मैराथन एक बड़े विजन के साथ आयोजित हो रहा है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (एआईएमएस) और डिस्टेंस रेस का आधिकारिक सदस्य है, जिसे एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त है। विश्व स्तर पर प्रशंसित इस दौड़ कैलेंडर में सूचीबद्ध यह मैराथन एक असाधारण अनुभव होगी, भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन के रूप में पहचान बनाने वाली, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन सिर्फ दौड़ ही नही, बल्कि उदयपुर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धि को भी दर्शाती है।

Related posts:

एमजी मोटर इंडिया ने पेश की भारत की पहली ऑटोनोमस प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर

हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी के मोहम्मद कैफ चोटी के आईएसएल क्लब हैदराबाद एफसी के साथ जुड़े

रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की

हल्दीघाटी युद्ध दो रियासतों के मध्य नहीं होकर, दो विपरीत विचारधाराओं के बीच हुआ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह...

CyberPeace Foundation and WhatsApp launches second phase of Cyber Ethics and Online Safety Program f...

पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय नियोनेटल कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

महावीर युवा मंच 28 जून को मनाएगा दानवीर भामाशाह की जयंती

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

उदयपुर शहर को मिली 2 रूट पर नई सिटी बसों की सौगात

भारतीय विरासत संस्थान के विद्यार्थियों का सिटी पैलेस म्यूजियम उदयपुर में दो दिवसीय दौरा

सद्गुरू के प्रेरणा प्रकाश से ही जीवन सार्थक

सेन्‍ट पॉल स्‍कूल उदयुपर में हुए विविध आयोजन