वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन में देश के 27 राज्यों एवं विदेश से 7 हजार से अधिक प्रतिभागी दौडेगें

मैराथन में लाखो रुपये से अधिक का पुरस्कार पूल एवं सभी प्रतिभागियों को जिंक आधारित मेडल मिलेगा
उदयपुर :
विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक कंपनी, हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वेदांता हिन्दुुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन का दूसरा एडिशन रविवार को आयोजित होगा, मैराथन की शुरूआत उदयपुर फील्ड क्लब से होगी। इस बार देश के 27 राज्यों एवं विदेश से कुल 7 हजार से अधिक धावकों के प्रतिभागिता करने की उम्मीद है, जो पिछले साल के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है। वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल, नंद घर द्वारा चलाए जा रहे रन फाॅर जीरो हंगर अभियान का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेगा, जिसका उद्देश्य भारत में कुपोषण को खत्म करना है।
3 लाख के नकद एवं अन्य पुरस्कार के साथ, यह मैराथन इस दौड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शीर्ष धावकों के साथ शांत फतेह सागर झील के चारों ओर एवं अरावली पर्वतमाला का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगी। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 5 किमी, 10 किमी, 21 किमी एवं रेस वीथ चैंपियंस की अलग-अलग श्रेणियां होंगी, फिनिशरर्स को शहर की सुंदरता का अनुभव करने करने के साथ साथ हिन्दुस्तान जिंक द्वारा उत्पादित बेहतरीन जिंक से बने विशिष्ट मेडल प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस मैराथन में प्रोफेशनल एथलीट, सीनियर सिटिजन, दिव्यांग और बच्चे शामिल होंगे, जो इसे सामुदायिक भावना का उत्सव बनाते हैं।
प्रतिभागियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए, एबीसीआर द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी, हाइड्रेशन स्टेशन मार्ग के साथ स्थित होंगे, जो आवश्यक जलपान प्रदान करेंगे एवं वेन्यू पार्टनर फील्ड क्लब उदयपुर होगा। इसके अतिरिक्त, अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट और डॉक्टरों द्वारा संचालित चिकित्सा स्टेशन और आराम करने के स्थान मेडिकल पार्टनर गीताजंली हाॅस्पीटल द्वारा उपलब्ध होंगे। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन तीन अलग-अलग श्रेणियां होंगी प्रतिभागी उदयपुर की विरासत से समृद्ध मार्ग महाराणा प्रताप स्मारक, सहेलियों की बाड़ी जैसे हरे-भरे बगीचे और प्रतिष्ठित नीमच माता मंदिर पहाड़ी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों के बीच से गुजरेगी।
2024 में पहले संस्करण की शानदार सफलता के बाद, जिसमें दुनिया भर से 5 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया था, इस साल मैराथन एक बड़े विजन के साथ आयोजित हो रहा है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (एआईएमएस) और डिस्टेंस रेस का आधिकारिक सदस्य है, जिसे एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त है। विश्व स्तर पर प्रशंसित इस दौड़ कैलेंडर में सूचीबद्ध यह मैराथन एक असाधारण अनुभव होगी, भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन के रूप में पहचान बनाने वाली, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन सिर्फ दौड़ ही नही, बल्कि उदयपुर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धि को भी दर्शाती है।

Related posts:

हिंदुस्तान जि़ंक की दरीबा इकाई वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

जालसाजों ने आपके बैंक खाते से पैसे चुराने के नए तरीके खोज लिए हैं : मनीष अग्रवाल

Vedanta Chairman hails Rajasthan as India's Next Industrial Powerhouse

जिंक कौशल केंद्रों ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को दिया प्रशिक्षण

21वीं नेशनल पैरा-स्विमिंग कॉम्पिटिशन उदयपुर में 25 से 27 मार्च को

दीपक के जीवन में उजाला

राजस्थान में पहली बार दिखी स्पिरोबोलस जयसुखियेंसिस

जयपुर में पहले इंटरनेशनल जैम ज्वैलरी शो का शुभारंभ

आर्ची टाउनशिप-फेज 2 के नए प्लान एवं ब्रॉशर का विमोचन

Paytm Money takes LIC IPO to retail stores

जागरूकता कार्यक्रम एवं नि:शुल्क दंत परामर्श शिविर आयोजित

हिंदुस्तान जिंक द्वारा उठोरी अभियान से 1 लाख से अधिक लोगों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर किया जाग...