उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने अपने फेस्टिव ऑफर देश के दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाए। बैंक ने भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) नेटवर्क द्वारा अपने वार्षिक फाईनेंशल सर्विसेस धमाका, ‘फेस्टिव ट्रीट्स’ का अद्र्धशहरी व ग्रामीण चरण शुरू किया। सीएससी के साथ नामांकित 1.2 लाख विलेज़ लेवल एंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) के नेटवर्क द्वारा इन स्थानों के ग्राहकों को खास उनके लिए तैयार किए गए ऑफर मिलेंगे। ग्राहकों को लोन से बैंक खाते तक सभी बैंकिंग उत्पादों पर खास डील मिलेंगी। इनमें होम लोन, 2-व्हीलर लोन, कार लोन, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन एवं बिजऩेस ग्रोथ लोन शामिल हैं। क्षेत्रीय स्तर पर कस्टमाईज़्ड डील्स प्रदान करने के लिए बैंक ने 3000 से ज्यादा हाईपरलोकल मर्चैंट्स व ट्रेडर्स का उपयोग किया है। ग्राहकों को परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरी, होम डेकोर एवं ज्वेलरी आदि समेत विभिन्न श्रेणियों में 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह छूट उन्हें मिलने वाले 1000 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ऑफरों के अलावा होगी।
दिनेश त्यागी, सीईओ, सीएससी एसपीवी ने फेज़ 2 के लॉन्च के दौरान कहा कि हम ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मदद करना तथा एचडीएफसी बैंक की फेस्टिव ट्रीट्स के फायदे उन तक पहुंचाना चाहते हैं, जो शहरी इलाकों के ग्राहकों को मिलते हैं। पिछले साल इस अभियान को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। इस साल कोरोना महामारी की अप्रत्याशित परिस्थिति में मेरा विश्वास है कि हमारे वीएलई इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सभी तरह के फाईनेंस सुरक्षित रूप से पहुंचाएंगे। वो एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रस्तुत अनेक स्थानीय ऑफर्स के साथ इस मौसम की खुशी मना सकेंगे। मिस स्मिता भगत, कंट्री हेड, गवर्नमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल बिजऩेस, ई-कॉमर्स एवं स्टार्टअप्स, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि भारत की 60 फीसदी आबादी अद्र्धशहरी व ग्रामीण इलाकों में रहती है। हम अपने नेटवर्क द्वारा उन तक पहुंच रहे हैं। सीएससी एसपीवी के साथ हमारे गठबंधन द्वारा हम पिछले साल इन इलाकों में अनेक लोगों तक पहुंचे। मैं फेस्टिव ट्रीट्स के पिछले संस्करण की अपार सफलता के लिए वीएलई को बधाई देती हूँ। हमारे साझेदार के रूप में उनके साथ हम देश के अंदरूनी हिस्सों में गहराई तक उतर सके और अपने बैंकिंग उत्पाद ग्रामीण भारत तक पहुंचा सके। हम मिलकर वृद्धि करने के लिए आशान्वित हैं। ग्राहक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या पड़ोसी वीएलई के पास जाकर फाईनेंशल समाधानों की विस्तृत श्रृंखला पर उपलब्ध स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति में ये सभी ऑफर ऑनलाईन उपलब्ध हैं।
एचडीएफसी बैंक ने ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ ग्रामीण भारत के 1.2 लाख वीएलई तक पहुंचाईं
हिन्दुस्तान जिंक जावर द्वारा किया गया स्कूल भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत
VEDANTA FELICITATES COVID WARRIORS, BIZ PARTNERS OF HINDUSTAN ZINC
From Pollard to AB De Villiers, 12 cricketers who have taken the #BreakTheBeard challenge this IPL
ऊबर ने लाखों पीपीई किट्स वितरित किये
Netflix is now available in Hindi
एचडीएफसी बैंक द्वारा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम्स का उद्घाटन
यूनियन रिटायरमेंट फंड लॉन्च की घोषणा
Khatabook's "Pagarkhata App" to help storekeeper Manage Staff Attendance and Wages on the Phone
Colgate is the official Smile Partner for 6 teams in Dream11 IPL 2020
एचडीएफसी बैंक ने एमिटी ग्लोबल बिज़नेस स्कूल के साथ राईज़िंग बैंकर्स प्रोग्राम लॉन्च किया
INDIAN FOOTBALL VETERANS RENEDY SINGH, BEMBEM DEVI AND SHAJI PRABHAKARAN JOIN ZINC FOOTBALL
स्लाइस ने कैटरिना कैफ के साथ लॉन्च किया नया समर कैम्पेन