एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 18.4 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.4 फीसदी बढ़त के साथ 7513.11 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6345 करोड़ रुपए था।
दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,776.4 करोड़ रुपए रही है। दूसरी तिमाही में बैंक के असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.08 फीसदी घटा है, जबकि बैंक के नेट एनपीए में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
दूसरी तिमाही में बैंक का सीएएसए रेशियो करीब 42 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल की सितंबर तिमाही में 39.3 फीसदी था। इसी साल की जून तिमाही में ये 4.1 फीसदी था। दूसरी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 37 फीसदी बढक़र 3703 करोड़ रुपए रही है। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि मौजूदा तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में कुछ सुधार देखने को मिला है, लेकिन इकोनॉमी में लगातार बने दबाव की वजह से लोन वितरणएथर्ड पार्टी प्रोडक्ट की बिक्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड से होने वाली खरीद और लोन की वापसी की गतिविधियों पर असर पड़ा है। बैंक ने यह भी कहा है कि इकोनॉमी में छाई मंदी को देखते हुए आगे ग्राहकों के डिफाल्ट बढ़ सकते हैं, जिससे आगे चलकर बैंक को और प्रोविजनिंग करनी पड़ सकती है।

Related posts:

1.70 lakh milk farmers from Rajasthan seek CM’s intervention for their inclusion in the Mukhyamantri...

जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रुनाया के सह-संस्थापक, नैवेद्य अग्रवाल ने "यंग एंटरप्रेन्योर" का पुरस्कार जीता

हिमालया लिप केयर का फ्लैगशिप अभियान ‘मुस्कान’ आरंभ

जिंक फुटबॉल अकादमी तीन मोर्चों पर गौरव प्राप्त करने को तैयार; मई का महीना टीम के लिए निर्णायक

CEAT launches ‘one-of-its-kind’ Puncture Safe tyres in Rajasthan

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ देबारी में सखी उत्सव आयोजित

एचडीएफसी बैंक की शहर में 12वीं ब्रांच का शुभारंभ

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

पारस जे. के. हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण जांच शिविर

सी कोस्ट शिपिंग ने साउथ अफ्रीका में स्थित कंपनी के साथ सहभागिता से बड़ी मात्रा में कार्गो शिपमेंट शु...

Mission Mustard – 2025