प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरनार रोपवे का उद्घाटन किया

यह परियोजना रोजगार के नए अवसर का सृजन करेगी – नरेंद्र मोदी

उदयपुर, 24 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जूनागढ़ में गिरनार रोपवे परियोजना का उद्घाटन किया। इस रोपवे से सौराष्ट्र में पर्यटन और संबंधित क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।
2.3 किमी का गिरनार रोपवे दुनिया में मंदिर के लिए सबसे लंबा रोपवे है जिसे यात्री रोपवे के अग्रणी उषा ब्रेको लिमिटेड द्वारा 130 करोड़ के निवेश के साथ विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली से रोपवे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल, वरिष्ठ मंत्री, और उषा ब्रेको के अध्यक्ष प्रशांत झवर गिरनार में उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह विश्वस्तरीय रोपवे लोगों के लिए गिरनार की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा। पहले गिरनार पर चढऩे में 5-7 घंटे लगते थे लेकिन अब रोपवे की सहायता से केवल 7-8 मिनट ही लगेंगे। इससे ज्यादा संख्या में भक्त और पर्यटक गिरनार की यात्रा कर सकेंगे। यह साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा। मुझे इस बात की भी खुशी है कि यह परियोजना स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न करेगी।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अष्टमी के शुभ अवसर पर रोपवे का उद्घाटन किया है। वरिष्ठ नागरिक, बच्चे, महिलाएं और अन्य जो पहले गिरनार जाने में सक्षम नहीं थे, वे विश्वस्तरीय रोपवे के माध्यम से वहां जा सकेंगे। वर्षों से गिरनार के मंदिरों में लाखों लोगों को ले जाने वाले डोलीवालों को मैं आभार व्यक्त करता हुं।
इस विकासकार्य पर टिप्पणी करते हुए उषा ब्रेको के प्रबंध निदेशक अपूर्व झवर ने कहा कि गिरनार रोपवे का उद्घाटन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। रोपवे की मदद से गिरनार पर मंदिरों तक पहुंचने के लिए समय की बचत होगी। यह लाखों भक्तों के लिए गिरनार की यात्रा को सुविधाजनक बना देगा और सौराष्ट्र में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन भी देगा। इसके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपानी और अन्य अग्रणियों ने रोपवे में यात्रा की और गिरनार के अम्बाजी मंदिर में प्रार्थना की।
गिरनार रोपवे देश के सबसे आधुनिक यात्री रोपवे में से एक है और इसमें नौ टॉवर शामिल हैं। इसमें कांच के फर्श वाले केबिन सहित 25 केबिन में एक समय में आठ यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। गिरनार रोपवे एक घंटे में 800 और एक दिन में 8,000 लोगों की फेरी लगा सकेगी। उषा ब्रेको देश में यात्री रोपवे की अग्रणी है। यह हरिद्वार में मां चंडी देवी, गुजरात में पावागढ़ और अंबाजी, केरल में जटायुपुरा और मालमपुझा और ओडिशा में मां तारा तारिणी में रोपवे संचालित करता है। ये रोपवे सालाना 80 लाख से अधिक लोगों को वहन करते हैं।

Related posts:

विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर युवा मंच द्वारा सघन वृक्षारोपण

सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

2030 तक भारत में रिन्यूएबल ऊर्जा और बैटरी तकनीक में जिंक के उपयोग से बढेगी मांग

अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त

लेकसिटी प्रेस क्लब चुनाव: कुलदीपसिंह गहलोत बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष

राजेन्‍द्र टोयोटा कार सर्विस सेंटर पुन: शुरू

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

नवनियुक्त कलेक्टर का नारायण सेवा ने किया स्वागत

‘स्मृतियां’ कार्यक्रम में संगीत की जुगलबंदी कराएगी रेगिस्तान का अहसास

JK TYRE ACHIEVES YET ANOTHER MILESTONE

अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत

पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *