उदयपुर। नवी जनरल इंश्योरेंस ने ‘2 मिनट’ ऑनलाइन खुदरा स्वास्थ्य बीमा उत्पाद लॉन्च किया है। ग्राहक नवी हेल्थ इंश्योरेंस ऐप के द्वारा तेज और पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया द्वारा सिर्फ 2 मिनट में स्वास्थ्य बीमा उत्पाद खरीद सकते हैं। ऐप पर ही तत्काल पॉलिसी भी जारी हो जाती है। इस उत्पाद के तहत लोगों के लिए व्यक्तिगत या पूरे परिवार के लिए कस्टमाइज किए जा सकने लायक 2 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा उत्पाद जारी किए जाते हैं। हेल्पलाइन द्वारा फोन पर क्लेम प्रक्रिया शुरू की जा सकती है और ज्यादातर कैशलेस क्लेम 20 मिनट के भीतर मंजूर कर दिए जाते हैं. नवी हेल्थ इंश्योरेंस 98 फीसदी के क्लेम सेटलमेंट रेश्यो के साथ इस इंडस्ट्री की अगुआ कंपनियों में से है और देशभर के 400 से ज्यादा स्थानों पर इसके 10 हजार से ज्यादा अस्पतालों का नेटवर्क है. ग्राहक नवी हेल्थ इंश्योरेंस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके स्वाथ्य बीमा में इन पेशेंट हॉस्पिटलाइजेशन, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च, कोविड-19 के तहत अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, डॉमिसिलियरी हॉस्पिटलाइजेशन, 393 डे केयर प्रोसीजर, रोड एम्बुलेंस कवर, वेक्टर बॉर्न डिजीज कवर, ऑप्शनल क्रिटिकल इलनेस कवर, मैटर्निटी और नवजात शिशु कवर शामिल है। ग्राहकचुने हुए सम इश्योर्ड विकल्प की ऊपरी सीमा के तहत साल में कितनी बार भी दावे कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक देशभर के गैर नेटवर्क वाले किसी अस्पताल में उपचार पर रीइम्बर्समेंट भी हासिल कर सकते हैं, जिसमें पूरी तरह से दस्तावेज मुहैया करने पर 4 घंटे के भीतर ही क्लेम सेटलमेंट हो जाता है। इस प्लान के तहत जीवनभर रीन्यूअल कराया जा सकता है और हर रीन्यूअल पर मेडिकल चेकअप कराने की भी जरूरत नहीं पड़ती, जब तक कि ग्राहक किसी रीन्यूअल पर सम इंश्योर्ड बढ़ाने की मांग न करे। हर पॉलिसी में वर्ष में एक बार पूरी लिमिट खत्म हो जाने के बाद बेस सम इश्योर्ड का 100 फीसदी अपने आप बहाल हो जाता है. समूची प्रक्रिया ऑनलाइन होती है क्योंकि इसमें कोई भी एजेंट शामिल नहीं होता। इस उत्पाद में एक ‘एक्स्ट्रा केयर’ कवर भी उपलब्ध होता है। इसमें डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू और अन्य वेक्टर बोर्न डिजीज के लिए अस्पताल में भर्ती पर 20,000 रुपये का अतिरिक्त सम इंश्योर्ड शामिल है और इसके तहत बेस सम इश्योर्ड भी प्रभावित नहीं होता।
नवी जनरल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ रामचंद्र पंडित ने कहा कि अपने स्वास्थ्य बीमा पेशकश के द्वारा हमारा लक्ष्य लोगों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा का व्यापक सरलीकरण करना है। ऐप के द्वारा मिनटों में पेपरलेस तरीके से पॉलिसी खरीदने से लेकर आसानी से समझने लायक लेकिन व्यापक पॉलिसियों, बिना झंझट वाली निपटान प्रक्रिया तक, नवी हेल्थ का उद्देश्य ग्राहकों की इस धारणा को पूरी तरह से बदल देना है कि स्वास्थ्य बीमा खरीदना और हासिल करना जटिल एवं बोझिल प्रक्रिया है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जरूरतों के लिए डिजिटल माध्यमों को तरजीह दे रहे हैं, हमारा मानना है कि हमारे ऑनलाइन स्वास्थ्य बीमा उत्पाद के द्वारा ग्राहकों को पारदर्शी फायदे, तेजी, सरलता और सुविधा हासिल होती है।
प्रतिष्ठित 28वें भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को 6 पुरस्कार
Pepsi launches brand campaign for Pepsi Black
सीआईआई एक्सकॉन 2019 द्वारा आयोजित चर्चा में निर्माण उद्योग की चुनौतियों और अवसरों पर मंथन
कोविड-19 के दौरान नजऱअंदाज़ न करें स्तन कैंसर के शुरूआती संकेतों को
जेके टायर ने हुंडई मोटर इंडिया के साथ अपनी ओईएम साझेदारी को और मजबूत किया
एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी
जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त
HDFC Bank launches Shaurya, 1st-of-its-kind card for armed forces
हिंदुस्तान जिंक ने सीईओ वाटर मैंडेट पहल से जुड़ कर जल संरक्षण प्रतिबद्धता को दोहराया
Fiinovation partners with Sandvik Mining and Rock Technology India Pvt Ltd to implement CSR Project ...
हल्दीघाटी युद्ध दो रियासतों के मध्य नहीं होकर, दो विपरीत विचारधाराओं के बीच हुआ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह...
Seagram’s 100 Pipersis‘Now Funding Tomorrow’ with the Launch of India’s First NFT dedicated to Tree ...