नवी जनरल इंश्योरेंस ने नवी हेल्थ ऐप के द्वारा ‘2 मिनट ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस लॉन्च किया

उदयपुर। नवी जनरल इंश्योरेंस ने ‘2 मिनट’ ऑनलाइन खुदरा स्वास्थ्य बीमा उत्पाद लॉन्च किया है। ग्राहक नवी हेल्थ इंश्योरेंस ऐप के द्वारा तेज और पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया द्वारा सिर्फ 2 मिनट में स्वास्थ्य बीमा उत्पाद खरीद सकते हैं। ऐप पर ही तत्काल पॉलिसी भी जारी हो जाती है। इस उत्पाद के तहत लोगों के लिए व्यक्तिगत या पूरे परिवार के लिए कस्टमाइज किए जा सकने लायक 2 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा उत्पाद जारी किए जाते हैं। हेल्पलाइन द्वारा फोन पर क्लेम प्रक्रिया शुरू की जा सकती है और ज्यादातर कैशलेस क्लेम 20 मिनट के भीतर मंजूर कर दिए जाते हैं. नवी हेल्थ इंश्योरेंस 98 फीसदी के क्लेम सेटलमेंट रेश्यो के साथ इस इंडस्ट्री की अगुआ कंपनियों में से है और देशभर के 400 से ज्यादा स्थानों पर इसके 10 हजार से ज्यादा अस्पतालों का नेटवर्क है. ग्राहक नवी हेल्थ इंश्योरेंस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके स्वाथ्य बीमा में इन पेशेंट हॉस्पिटलाइजेशन, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च, कोविड-19 के तहत अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, डॉमिसिलियरी हॉस्पिटलाइजेशन, 393 डे केयर प्रोसीजर, रोड एम्बुलेंस कवर, वेक्टर बॉर्न डिजीज कवर, ऑप्शनल क्रिटिकल इलनेस कवर, मैटर्निटी और नवजात शिशु कवर शामिल है। ग्राहकचुने हुए सम इश्योर्ड विकल्प की ऊपरी सीमा के तहत साल में कितनी बार भी दावे कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक देशभर के गैर नेटवर्क वाले किसी अस्पताल में उपचार पर रीइम्बर्समेंट भी हासिल कर सकते हैं, जिसमें पूरी तरह से दस्तावेज मुहैया करने पर 4 घंटे के भीतर ही क्लेम सेटलमेंट हो जाता है। इस प्लान के तहत जीवनभर रीन्यूअल कराया जा सकता है और हर रीन्यूअल पर मेडिकल चेकअप कराने की भी जरूरत नहीं पड़ती, जब तक कि ग्राहक किसी रीन्यूअल पर सम इंश्योर्ड बढ़ाने की मांग न करे। हर पॉलिसी में वर्ष में एक बार पूरी लिमिट खत्म हो जाने के बाद बेस सम इश्योर्ड का 100 फीसदी अपने आप बहाल हो जाता है. समूची प्रक्रिया ऑनलाइन होती है क्योंकि इसमें कोई भी एजेंट शामिल नहीं होता। इस उत्पाद में एक ‘एक्स्ट्रा केयर’ कवर भी उपलब्ध होता है। इसमें डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू और अन्य वेक्टर बोर्न डिजीज के लिए अस्पताल में भर्ती पर 20,000 रुपये का अतिरिक्त सम इंश्योर्ड शामिल है और इसके तहत बेस सम इश्योर्ड भी प्रभावित नहीं होता।
नवी जनरल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ रामचंद्र पंडित ने कहा कि अपने स्वास्थ्य बीमा पेशकश के द्वारा हमारा लक्ष्य लोगों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा का व्यापक सरलीकरण करना है। ऐप के द्वारा मिनटों में पेपरलेस तरीके से पॉलिसी खरीदने से लेकर आसानी से समझने लायक लेकिन व्यापक पॉलिसियों, बिना झंझट वाली निपटान प्रक्रिया तक, नवी हेल्थ का उद्देश्य ग्राहकों की इस धारणा को पूरी तरह से बदल देना है कि स्वास्थ्य बीमा खरीदना और हासिल करना जटिल एवं बोझिल प्रक्रिया है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जरूरतों के लिए डिजिटल माध्यमों को तरजीह दे रहे हैं, हमारा मानना है कि हमारे ऑनलाइन स्वास्थ्य बीमा उत्पाद के द्वारा ग्राहकों को पारदर्शी फायदे, तेजी, सरलता और सुविधा हासिल होती है।

Related posts:

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

VEDANTA CARES FOCUSED ON WELFARE OF COMMUNITIES, CSR SPEND JUMPS TO INR 331 CR IN FY 2021

जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

Kotak Mahindra Bank Multimedia Marketing Campaign

खाताबुक का ‘‘पगारखाता ऐप’’ लॉन्च

विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

‘फाईनेंशल एवं डिजिटल साक्षरता’ अभियान लॉन्च करने के लिए कोलगेट व सेवा मंदिर से साझेदारी

जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित

वाडीलाल का इस वर्ष 800 करोड़ की आइसक्रीम बिक्री का लक्ष्य

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना कोरोना संकट में किसानों को पहुंचा रही लाभ

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के साथ बी.टेक छात्रों को सशक्त करेगी ज़ेबिया अकादमी

एसबीआई कार्ड एवं आईआरसीटीसी ने रूपे प्लेटफॉर्म पर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *