उदयपुर। बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाने वाली भारत की अग्रणी कम्पनी मार्ग ईआरपी राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए सफलता, वृद्धि और व्यवसाय करने में आसानी प्रदान करने वाले एक भरोसेमंद प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में तेजी से उभर रहा है। कंपनी ने अगले तीन वर्षों में राज्य के 60 प्रतिशत से अधिक सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों को अपनी नवीनतम तकनीक व किफायती सॉफ्टवेयर से सही मायनों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
मार्ग ईआरपी के प्रबंध संचालक सुधीर सिंह ने कहा कि जुलाई 2017 में पूर्ण रूप से टैक्स स्ट्रक्चर बदलने पर व्यापारियों में बहुत भय एवं आशंका थी कि नए टैक्स को कैसे सीखेंगे, कैसे व्यापार करेंगे परन्तु मार्ग ईआरपी सॉफ्टवेयर के उपयोग से व्यापारियों को अपनी जीएसटी रिटर्न्स भरने एवं इ-वे बिल बनाने का आसान माध्यम मिल गया। देश के हर राज्य के छोटे तथा मध्यम व्यापारी वर्ग की दिक्कतों को पूरी तरह समझने के लिए हमने दिन रात एक कर दिए। राजस्थान में हमारे तकरीबन 500 चैनल पार्टनर्स ने हर छोटे बड़े जिले में जाकर व्यापारियो से बात की। हमारी अनुसन्धान और विकास टीम ने छोटी से छोटी समस्या को ध्यान में रखते हुए भविष्य की तकनीकों का सही इस्तेमाल करते हुए सरल, सहज, सुलभ तथा किफायती सॉफ्टवेयर व समाधान बनाये। हमारी इन नयी तकनीकों का लाभ उठाते हुए आज राज्य का हर व्यापारी तकनीक के साथ सामंजस्य बैठाकर अपने व्यापार को उन्नति दे रहा है।
मार्ग ईआरपी को इन्वेंट्री में विशेषज्ञता मिली जो किसी भी व्यवसाय के लिए सबसे जटिल चीज है, एकाउंटिंग तकनीकों की पेशकश की और सहज मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सबकुछ एकीकृत किया। मार्ग ईआरपी में 21 से अधिक व्यापार क्षेत्रों के लिए सरल और किफायती समाधानों को पूरा करने वाले 200 से अधिक लोगों की एक मजबूत आरएंडडी टीम है। अपने दस लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं, लाख से अधिक एक्टिव कस्टमर्स, एक्सक्लूसिव सेल्स एंड सपोर्ट मास्टर पार्टनर्स, 8000 से अधिक फीट ऑन स्ट्रीट और 800 से अधिक कर्मचारियों के साथ मिलकर मार्ग, सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए टेक्नोलॉजी को प्रतिदिन बेहतर बना रहा है।
सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए वरदान है मार्ग ईआरपी की डिजिटल पहल
HDFC Bank's ParivartanEmpowers Women-led Households for Sustainable Livelihoods
भोइयों की पचोली जिला स्तर पर विजेता
सेवा अभिव्यक्ति नहीं अनुभूति है: ललित प्रभ
हिंदुस्तान जिंक द्वारा वन महोत्सव के तहत् सघन पौधरोपण
ऑपरेशन थियेटर है, सर्जन है फिर भी नहीं हो रहे ऑपरेशन
दिव्यांग एवं गुरुकुल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई बसंत पंचमी
HDFC Bank launches 2 special tenure fixed deposit schemes
वीआईएएफटी के छात्रों के परिधान पहन रैंप पर उतरे देश के जाने माने मॉडल्स
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास
Hindustan Zinc kicks off #GiveYourselfAChance campaign
कोरोना के दौरान गर्भवती महिलाओं को बरतनी होगी अधिक सावधानी : डॉ. शीतल कौशिक
हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार