साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ

उदयपुर। साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स वीक के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। उद्घाटन साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के चेयरमेन आशीष अग्रवाल, शीतल अग्रवाल तथा डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. कनुप्रिया तिवारी ने किया।
आशीष अग्रवाल ने कहा कि छात्रों की स्पोर्ट्स में रूचि सराहनीय है। भविष्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवाएं देने वाले छात्रों को खेल और स्वास्थ्य का संबंध और बेहतर तरीके से समझने की आवश्यकता है। कॉलेज डीन डॉ. एम. यू. मन्सुरी ने खेलों के महत्व का उल्लेख किया और बताया कि ये गतिविधियां किसी भी व्यक्ति की शारीरिक और भावनात्मक वृद्धि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजयसिंह रावत ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में विभिन्न प्रकार के आउटडोर व इंडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा। समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *