तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज करती रही डॉक्टर से बात

मरीज होश में, सिर्फ सिर सुन्न करके की ब्रेन हेमरिज की ओपन सर्जरी

उदयपुर (Udaipur)। पारस जे. के. हॉस्पिटल(Paras JK Hospital) उदयपुर में 56 वर्षीय जस्सी योहानन के ब्रेन का ऑपरेषन बिना बेहोश् किये हुये किया गया। डॉ. मनीश कुलश्रेष्ठ (वरिष्ठ न्यूरोफिजिषन) ने बताया की विगत 3 दिनों से उन्हे बोलने में तकलीफ के साथ ही चेहरे पर सुन्नपन महसूस हो रहा था। इसी कारण उन्हे अस्पताल में लाया गया था। एम.आर.आई. व अन्य जॉचें करवाने पर पता चला की मस्तिष्क के बाएॅ भाग में हेमरेज हो गया है।
मरीज पूर्व में डायबिटीज, हायपोथाईराइड एवं ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित थी। मरीज का ट्यूमर ब्रेन के बोलने वाले भाग पर था। इस वजह से नई तकनीक जिसे अवेक सर्जरी कहते है, का इस्तेमाल कर इमरजेन्सी ऑपरेषन किया गया।
सर्जरी के लिए मरीज को अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. अजीत सिंह(Dr Ajit Singh) को रैफर कर दिया। इसके बाद परिजनों को डॉक्टर अजीत सिंह व डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ(Dr Manish Kulshrestha) ने ट्यूमर व उसके उपलब्ध उपचार के बारें में समझाया। उनको बताया की किस प्रकार ब्रेन की सर्जरी करके ट्यूमर को बाहर निकाल देगें और इस ऑपरेषन के दौरान मरीज को पूर्ण रुप से बेहोष नहीं करेगे बल्कि उन्हे होष में रखकर व उनसे बाते करके सर्जरी को पूर्ण किया जायेगा। क्योंकि बेहोष करके सर्जरी करने मे मरीज की आवाज जाने का खतरा बना रहता है।
डॉ. सिंह ने बताया की हमने मरीज के सिर को इन्जेक्षन देकर पहले सुन्न किया फिर उसका ऑपरेषन करना प्रारम्भ किया इस दौरान हम मरीज से बाते करते रहे और सर्जरी को अंजाम दिया। ऐसा करने के पीछे डॉ. अजीत सिंह ने बताया की मरीज के ब्रेन में कई लाखों नसे होती है, और बोलने वाले एरिया में जब ऑपरेषन करते है, तो पता नहीं चलता की कौनसी नस को काटने से मरीज को नुकसान हो रहा हैै। इस तकनीक में मरीज से बातें करते करते ऑपरेषन करने पर इस प्रकार का नुकसान नहीं होता है। और मरीज के ऑपरेषन की सफलता की दर भी बढ जाती है।
अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है एवं सभी से बाते कर रहीं है। ऑपरेषन की  टीम में डॉ. अजीत सिंह के अलावा डॉ. नितीन कौषिक (एनेस्थिषिया विषेषज्ञ)  का विषेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर विश्वजीत कुमार (Vishvjeet Kumar), हॉस्पिटल डायरेक्टर ने कहा की मरीज की सुरक्षा हमारा प्रथम उद्देश्य है। पारस जे. के. हॉस्पिटल इस महामारी में भी मरीजों को सभी प्रकार की मेडिकल एवं सर्जिकल इमरजेन्सी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts:

केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का उदयपुर दौरा
NEW RANGE ROVER SPORT REVEALED WITH EPIC SPILLWAY CLIMB
Paytm Money takes LIC IPO to retail stores
LEXUS INDIA OPENS VIRTUAL DOME
Tropicana launches in New Avataar
हिंदुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल अवार्ड से सम्मानित
श्रीमाली समाज की 800 सुहागनें एक साथ करेंगी करवाचौथ पूजन
एल एंड टी ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन बिजनेस का विनिवेश संपूर्ण किया
डीएवी जावर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का भूमिपूजन समारोह
भारत में टेक्नो के ग्राहकों की संख्या 8 मिलियन पहुंची ; ग्रेट टेक्नो‍ फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
जिंक की कायड़ माइंस को गोल्डन पीकाॅक एनवायरमेंट अवार्ड
जिंक को बेस्ट प्रेक्टिस इन डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के लिए सीआईआई-डीएक्स पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *