आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना

उदयपुर (Udaipur)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में उदयपुर महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्र परियोजना के अंतर्गत महिला प्रशिक्षण केंद्र में आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन अखिल भारतीय सदस्या हेमलता नाहटा के प्रेरणा संदेश के साथ महिला मंडल संरक्षिका श्रीमती उषा चव्हाण, पूर्व अध्यक्ष जसवंत डागलिया, तेयुप अध्यक्ष अजित छाजेड़ ने किया। आचार्य तुलसी सिलाई केंद्र की संयोजिका श्रीमती कंचन सोनी व श्रीमती चंद्रा बोहरा ने बताया कि आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क छमाही का डिप्लोमा करवाया जायेगा।
तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सुमन डागलिया ने स्वागत करते हुए बताया कि कोविड महामारी के कारण इसकी स्थापना वृहद स्तर पर नहीं की गई है। इस केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वालंबी बनाना है। इससे अनेक असक्षम बहिनों को अपनी जिंदगी संवारने का सशक्त माध्यम मिलेगा। इस अवसर पर मशीनों की शुरुआत कुमकुम से स्वस्तिक बना मोली बांधकर की गई। सभी को मिठाई व गुड़ वितरित किया गया।
महिला मंडल मंत्री सीमा बाबेल ने इस केंद्र की सफलता की कामना की। कार्यक्रम में सह मंत्री मुनमुन सुराणा, रश्मि पगारिया, कान्ता सिंघवी, इंद्रा सिंघवी, सुचिता बोहरा आदि उपस्थिति रही।

Related posts:

कांग्रेसी पार्षद की अवैध चौथ वसूली से हर्षनगरवासी परेशान

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

कम्बल और बर्तन बांटे

हिन्दुस्तान जिंक ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटोमोटिव इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले लार्ज मेटल पो...

वेदांता की नंदघर, जॉन स्नो इंक. (JSI) और रॉकेट लर्निंग के साथ साझेदारी

नारायण सेवा ने किया सेवा मनीषियों का सम्मान

चौहान राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट

शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है

शिक्षा ऐसी हो जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए- राज्यपाल

प्रशांत अग्रवाल को 'श्रीवैश्य रत्न सम्मान'

शिविर में 32 यूनिट रक्तदान