आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना

उदयपुर (Udaipur)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में उदयपुर महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्र परियोजना के अंतर्गत महिला प्रशिक्षण केंद्र में आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन अखिल भारतीय सदस्या हेमलता नाहटा के प्रेरणा संदेश के साथ महिला मंडल संरक्षिका श्रीमती उषा चव्हाण, पूर्व अध्यक्ष जसवंत डागलिया, तेयुप अध्यक्ष अजित छाजेड़ ने किया। आचार्य तुलसी सिलाई केंद्र की संयोजिका श्रीमती कंचन सोनी व श्रीमती चंद्रा बोहरा ने बताया कि आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क छमाही का डिप्लोमा करवाया जायेगा।
तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सुमन डागलिया ने स्वागत करते हुए बताया कि कोविड महामारी के कारण इसकी स्थापना वृहद स्तर पर नहीं की गई है। इस केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वालंबी बनाना है। इससे अनेक असक्षम बहिनों को अपनी जिंदगी संवारने का सशक्त माध्यम मिलेगा। इस अवसर पर मशीनों की शुरुआत कुमकुम से स्वस्तिक बना मोली बांधकर की गई। सभी को मिठाई व गुड़ वितरित किया गया।
महिला मंडल मंत्री सीमा बाबेल ने इस केंद्र की सफलता की कामना की। कार्यक्रम में सह मंत्री मुनमुन सुराणा, रश्मि पगारिया, कान्ता सिंघवी, इंद्रा सिंघवी, सुचिता बोहरा आदि उपस्थिति रही।

Related posts:

उदयपुर शहर को मिली 2 रूट पर नई सिटी बसों की सौगात
बेदला पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण
सस्टेनेबल भविष्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक सुनिश्चित कर रहा ‘हमारे ग्रह में निवेश‘
हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित
सुरक्षा मूल्यों के साथ हमारा प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा एंबेसेडर बने : अरूण मिश्रा
हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं वार्षिक आम बैठक
कोयम्बटूर में 648 दिव्यांगजन को लगाए कृत्रिम अंग
पिम्स में नसों में लगी जटिल चोट का सफल उपचार
जिंक द्वारा जावर क्षेत्र के 28 गावों में स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल वेन का शुभारंभ
पर्यूषण पर मांस बिक्री रोकने हेतु ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *