जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा

कोविड -19 महामारी से दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा संबल
उदयपुर (Udaipur)।
जेके ग्रूप (JK Group), जिसमे जेके टायर्स (JK Tyre), जेके पेपर्स (JK Papers), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Laxmi Cement), जेके फेनर (JK Fenner), जेके एग्री जेनेटिक्स (JK Agri Genetics), उमंग डेयरी (Umang Dairy), पीएसआरआई हॉस्पिटल (PSRI Hospital) इत्यादि कंपनियां शामिल है, ने जेके केयर्स (JK Cares) (कोविड असिस्टेंस रिलीफ एंड सपोर्ट) नामक अपनी एक व्यापक पहल की घोषणा की है। यह एक वृहद् कोविड-19 सहायता पैकेज है जो कि कोविड -19 से ग्रसित कर्मचारी (Staff) के आश्रित परिवार को राहत प्रदान करने के लिए संस्थान के सभी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित किया है।
संस्थान के अध्यक्ष भरत हरि सिंघानिया (Bharat Hari Singhania) ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा और सलामती हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। केयरिंग फॉर पीपल के सिद्धांत के अंतर्गत हम अपने कर्मचारियों, जिन्होंने दुर्भाग्यवश जिन्दगी गंवा दी के परिवारों को व्यापक सहयोग देने के लिए पूरी तरह से कृतबद्ध है। हमारे किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होने पर शोकाकुल परिवार को तीन पैमानों से कर्मचारी का मासिक वेतन जारी रखते हुए परिवार की वित्तीय मदद, बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए मदद व परिवार का मेडिकल इंश्योरेन्स प्रदान करेंगे। यह सभी सहायता परिवार को एक निश्चित कार्यकाल तक उपलब्ध कराई जाएगी। सहायता प्रयासों के तहत हम उन परिवारों को राहत प्रदान करने का लक्ष्य रखते है, जिनमे कोविड -19 की वजह से अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक की समयावधि में किसी भी कर्मचारी या कर्मचारियों की क्षति हुई हो, उन्हें कोविड -19 की दोनों लहरों के शिकार हुए परिवारों को सुरक्षा मिल सके ।
सिंघानिया ने कहा कि हालांकि किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता साथी कार्यकर्ता की क्षति को पूरा करने में सक्षम नहीं है लेकिन आशा है कि हमारी यह कोशिश परिवारों को अपना आत्मविश्वास और गरिमा प्रदान करेगी।

Related posts:

50,000+ offline retailersand neighbourhood stores now part of Local Shops on Amazon

स्पाईनल कॉर्ड इन्जरी पर वेबीनार

रैपिडो ऑटो ने दिल्ली एनसीआर में प्रवेश किया; भारत में 11 अतिरिक्त शहरों में विस्तार किया

Hindustan Zinc conferred with prestigious ‘5 Star Rated Mines’ award by Ministry of Mines

हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

SLICE® LAUNCHES NEW BRAND CAMPAIGNWITH KATRINA KAIF

Hindustan Zinc Creates History, Women take on Night Shifts in Mining Operations

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex and Zinc Smelter Debari receive GreenCo Gold and GreenCo Si...

एचडीएफसी बैंक लगातार 7 वें वर्ष भारत का नंबर 1 ब्रांड घोषित

जिंक फुटबॉल टीम की उपलब्धि से सभी गौरवान्वित : सुनील दुग्गल

ABB ने वार्षिक आधार पर 1.8GWh से अधिक ऊर्जा बचाने में वंडर सीमेंट की सहायता की

हिन्दुस्तान जिंक का इकोजेन 75 प्रतिशत कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ ग्रीन मेटल में अग्रणी