कोविड -19 महामारी से दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा संबल
उदयपुर (Udaipur)। जेके ग्रूप (JK Group), जिसमे जेके टायर्स (JK Tyre), जेके पेपर्स (JK Papers), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Laxmi Cement), जेके फेनर (JK Fenner), जेके एग्री जेनेटिक्स (JK Agri Genetics), उमंग डेयरी (Umang Dairy), पीएसआरआई हॉस्पिटल (PSRI Hospital) इत्यादि कंपनियां शामिल है, ने जेके केयर्स (JK Cares) (कोविड असिस्टेंस रिलीफ एंड सपोर्ट) नामक अपनी एक व्यापक पहल की घोषणा की है। यह एक वृहद् कोविड-19 सहायता पैकेज है जो कि कोविड -19 से ग्रसित कर्मचारी (Staff) के आश्रित परिवार को राहत प्रदान करने के लिए संस्थान के सभी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित किया है।
संस्थान के अध्यक्ष भरत हरि सिंघानिया (Bharat Hari Singhania) ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा और सलामती हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। केयरिंग फॉर पीपल के सिद्धांत के अंतर्गत हम अपने कर्मचारियों, जिन्होंने दुर्भाग्यवश जिन्दगी गंवा दी के परिवारों को व्यापक सहयोग देने के लिए पूरी तरह से कृतबद्ध है। हमारे किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होने पर शोकाकुल परिवार को तीन पैमानों से कर्मचारी का मासिक वेतन जारी रखते हुए परिवार की वित्तीय मदद, बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए मदद व परिवार का मेडिकल इंश्योरेन्स प्रदान करेंगे। यह सभी सहायता परिवार को एक निश्चित कार्यकाल तक उपलब्ध कराई जाएगी। सहायता प्रयासों के तहत हम उन परिवारों को राहत प्रदान करने का लक्ष्य रखते है, जिनमे कोविड -19 की वजह से अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक की समयावधि में किसी भी कर्मचारी या कर्मचारियों की क्षति हुई हो, उन्हें कोविड -19 की दोनों लहरों के शिकार हुए परिवारों को सुरक्षा मिल सके ।
सिंघानिया ने कहा कि हालांकि किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता साथी कार्यकर्ता की क्षति को पूरा करने में सक्षम नहीं है लेकिन आशा है कि हमारी यह कोशिश परिवारों को अपना आत्मविश्वास और गरिमा प्रदान करेगी।
राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पुनरुत्थान की वजह से राजस्थान में बढ़ेगा ग्रामीण आवास
हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'
SEA-Solidaridad Mustard Model Farms
डेटा पर निर्भर करेगी भविष्य की दर कार्रवाई: अभीक बरूआ
एचडीएफसी बैंक द्वारा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम्स का उद्घाटन
हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग
मन के रंगों से होली का रंग दें
NEW RANGE ROVER SPORT REVEALED WITH EPIC SPILLWAY CLIMB
एचडीएफसी बैंक के फेस्टिव ट्रीट्स के तीसरे एडीशन में 10,000 से ज्यादा ऑफर्स
हिन्दुस्तान जिंक जावर द्वारा किया गया स्कूल भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत
जोधपुर के स्पार्टन्स क्लब ने जीता पिम्स मेवाड़ कप