जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा

कोविड -19 महामारी से दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा संबल
उदयपुर (Udaipur)।
जेके ग्रूप (JK Group), जिसमे जेके टायर्स (JK Tyre), जेके पेपर्स (JK Papers), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Laxmi Cement), जेके फेनर (JK Fenner), जेके एग्री जेनेटिक्स (JK Agri Genetics), उमंग डेयरी (Umang Dairy), पीएसआरआई हॉस्पिटल (PSRI Hospital) इत्यादि कंपनियां शामिल है, ने जेके केयर्स (JK Cares) (कोविड असिस्टेंस रिलीफ एंड सपोर्ट) नामक अपनी एक व्यापक पहल की घोषणा की है। यह एक वृहद् कोविड-19 सहायता पैकेज है जो कि कोविड -19 से ग्रसित कर्मचारी (Staff) के आश्रित परिवार को राहत प्रदान करने के लिए संस्थान के सभी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित किया है।
संस्थान के अध्यक्ष भरत हरि सिंघानिया (Bharat Hari Singhania) ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा और सलामती हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। केयरिंग फॉर पीपल के सिद्धांत के अंतर्गत हम अपने कर्मचारियों, जिन्होंने दुर्भाग्यवश जिन्दगी गंवा दी के परिवारों को व्यापक सहयोग देने के लिए पूरी तरह से कृतबद्ध है। हमारे किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होने पर शोकाकुल परिवार को तीन पैमानों से कर्मचारी का मासिक वेतन जारी रखते हुए परिवार की वित्तीय मदद, बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए मदद व परिवार का मेडिकल इंश्योरेन्स प्रदान करेंगे। यह सभी सहायता परिवार को एक निश्चित कार्यकाल तक उपलब्ध कराई जाएगी। सहायता प्रयासों के तहत हम उन परिवारों को राहत प्रदान करने का लक्ष्य रखते है, जिनमे कोविड -19 की वजह से अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक की समयावधि में किसी भी कर्मचारी या कर्मचारियों की क्षति हुई हो, उन्हें कोविड -19 की दोनों लहरों के शिकार हुए परिवारों को सुरक्षा मिल सके ।
सिंघानिया ने कहा कि हालांकि किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता साथी कार्यकर्ता की क्षति को पूरा करने में सक्षम नहीं है लेकिन आशा है कि हमारी यह कोशिश परिवारों को अपना आत्मविश्वास और गरिमा प्रदान करेगी।

Related posts:

JK Tyre Q2FY25 net profits stood at Rs.144 crore

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन

शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है

Hindustan Zinc commits to ‘Long-term target to reach net-zero emissions by 2050’ in alignment with S...

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

Dettol Banega Swasth India Launches India’s First Music Album on Hygiene- ‘Folk Music for a Swasth I...

HDFC Bank Launches ‘Anmol Salary Account’

जिंक ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप में तीन अवार्डस से सम्मानित

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

Colgate is the official Smile Partner for 6 teams in Dream11 IPL 2020

सीग्रैम्स रॉयल स्टैग लेकर आया है हर्षवद्र्धन जोशी की प्रेरक कहानी ‘मेक इट लार्ज स्टोरी’

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में किसान सम्मेलन आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *