विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर युवा मंच द्वारा सघन वृक्षारोपण

उदयपुर (Udaipur)। महावीर युवा मंच (Mahavir Yuva Manch) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर (Pramod Samar), कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंघवी की अगुवाई में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सघन वृ़क्षारोपण किया गया। प्रमोद सामर ने बताया कि शनिवार को सुभाषनगर में पिछले दिनों मंच के दो सक्रिय सदस्य नेमी जैन तथा भंवरलाल पोरवाल के असामयिक निधन होने पर उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए पीपल के दो पौधे लगाये गये। सामर ने कहा कि पीपल सर्वाधिक धार्मिक, पूजनीय तथा वंदनीय वृक्ष ही नहीं, अकेला एकमात्र ऐसा वृक्ष है जो दिन-रात हर क्षण हर समय प्राणवायु ऑक्सीजन देता है। कोरोना जैसे संक्रमण के समय इसका महत्त्व सब कहीं जगजाहिर हुआ है।
नीरज सिंघवी ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में मंच के सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ लगभग 2155 पौधों का रोपण किया और उनकी वृ़क्ष बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। मंच द्वारा पीपल, नीमगिलोय, तुलसी, नीम, मीठा नीम, मेहंदी, अमलतास, सत्तापोल आदि कई औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस आयोजन की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि मंच के सभी सदस्यों ने जून माह में अपने-अपने निवास, परिक्षेत्र तथा संबंधित खेतीबाड़ी, बाग बगीची अथवा पर्यटन पिकनिक स्थल पर लगभग 5151 वृक्षारोपण तथा उनकी समुचित देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हर्षमित्र सरूपरिया, मुकेश हिंगड़, डॉ. तुक्तक भानावत, भगवती सुराणा, रमेश सिंघवी, आलोक पगारिया, कुलदीप नाहर, संजय नागोरी, दिलीपकुमार मोगरा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रश्मि पगारिया, रीतू सिंघवी, राखी सरूपरिया, मंजुला सिंघवी, अनिता नागोरी ने सहभागिता निभाई।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व मलेरिया दिवस जागरूकता सत्र आयोजित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने महाराष्ट्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

महिला उद्यमियों की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का समापन

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित

NATIONAL CAMPAIGN TO PROMOTE DRIVING FOR WOMEN

विश्व पुस्तक मेले में 'प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं' पुस्तक का लोकार्पण

शनिवार को उदयपुर में मिले कोरोना के 225 रोगी

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

जैन फाउंडेशन पर्यूषण पर्व पर आयोजित करेगा विशेष डिजिटल कार्यक्रम

ZINC FOOTBALL ACADEMY EYES GLORY ACROSS THREE FRONTS IN THIS DEFINING MONTH OF MAY

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

सुषमा कुमावत अध्यक्ष, अर्चना व्यास सचिव मनोनीत