विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर युवा मंच द्वारा सघन वृक्षारोपण

उदयपुर (Udaipur)। महावीर युवा मंच (Mahavir Yuva Manch) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर (Pramod Samar), कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंघवी की अगुवाई में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सघन वृ़क्षारोपण किया गया। प्रमोद सामर ने बताया कि शनिवार को सुभाषनगर में पिछले दिनों मंच के दो सक्रिय सदस्य नेमी जैन तथा भंवरलाल पोरवाल के असामयिक निधन होने पर उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए पीपल के दो पौधे लगाये गये। सामर ने कहा कि पीपल सर्वाधिक धार्मिक, पूजनीय तथा वंदनीय वृक्ष ही नहीं, अकेला एकमात्र ऐसा वृक्ष है जो दिन-रात हर क्षण हर समय प्राणवायु ऑक्सीजन देता है। कोरोना जैसे संक्रमण के समय इसका महत्त्व सब कहीं जगजाहिर हुआ है।
नीरज सिंघवी ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में मंच के सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ लगभग 2155 पौधों का रोपण किया और उनकी वृ़क्ष बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। मंच द्वारा पीपल, नीमगिलोय, तुलसी, नीम, मीठा नीम, मेहंदी, अमलतास, सत्तापोल आदि कई औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस आयोजन की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि मंच के सभी सदस्यों ने जून माह में अपने-अपने निवास, परिक्षेत्र तथा संबंधित खेतीबाड़ी, बाग बगीची अथवा पर्यटन पिकनिक स्थल पर लगभग 5151 वृक्षारोपण तथा उनकी समुचित देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हर्षमित्र सरूपरिया, मुकेश हिंगड़, डॉ. तुक्तक भानावत, भगवती सुराणा, रमेश सिंघवी, आलोक पगारिया, कुलदीप नाहर, संजय नागोरी, दिलीपकुमार मोगरा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रश्मि पगारिया, रीतू सिंघवी, राखी सरूपरिया, मंजुला सिंघवी, अनिता नागोरी ने सहभागिता निभाई।

Related posts:

मुख्यमंत्री ने वागड़-मेवाड़ के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
IT’S NO VEHICLE DAY FOR HINDUSTAN ZINC
विश्व दिव्यांगता दिवस पर नारायण सेवा के दिव्य संकल्प
हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं
श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट — दवे एक्सपोर्टस और टीम गरूडा पहुंची फाईनल में
ऐतिहासिक बावड़ी के जिणोद्धार पर आर्किटेक्ट और टीम सम्मानित
Inspiring journeys of Bharat's entrepreneurs thriving on Flipkart
कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन
बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर
हिंदुस्तान जिंक 5वें टीआईओएल टैक्सेशन पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट कर पारदर्शिता के लिए सम्मानित
National Engineers Day : Hindustan Zinc’s Engineers Driving Operational Excellence in Indian Zinc Ma...
नारायण सेवा ने की महालक्ष्मी रथयात्रा की महाआरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *