दो वर्ष के बच्चे की किडनी में कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन

उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने दो वर्ष के बच्चे की किडनी में कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन किया है। मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश सेवाग ने बताया कि भीनमाल निवासी भूपेन्द्र कुमार (2) को मूत्र त्यागने में तकलीफ होने पर बच्चे के पिता रामाराम ने उदयपुर व अहमदाबाद के कई अस्पतालों में परामर्श लिया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। किसी रिश्तेदार के कहने पर उन्होंने बच्चे को पारस जे. के. हॉस्पिटल के मूत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाया। डॉ. सेवाग ने बच्चे की सीटी स्केन के बाद बताया कि बांई किडनी में करीब आधा फिट की गांठ है जो सामान्यता कैंसर की होती हैं। ऑपरेशन करके गांठ को बाहर निकालना बेहद आवश्यक है नहीं तो यह बच्चे के लिए जानलेवा साबित होगी।
परिजनों से समझाइश के बाद चिकित्सकों ने अफ्रंट सर्जरी द्वारा गांठ निकाल दी। बॉयोप्सी करवाने पर गांठ कैंसर की निकली। डॉ. सेवाग ने बताया कि गांठ लोकलाईज व स्टेज वन कैंसर की थी जिसको ऑपरेशन द्वारा निकाल दिया गया है। अब बच्चा स्वस्थ है व उसको किमोथैरेपी देकर आगे का उपचार किया जा रहा है। कैंसर के कारणों पर डॉ. सेवाग ने बताया कि इसके बारे में ज्यादा कुछ उपलब्ध नहीं है लेकिन जैनेटिक व आधुनिक जीवनशैली इसके प्रमुख कारण हैं। जिन लोगों के परिवार में किसी के कैंसर की हिस्ट्री होती है उन्हें कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है। इस कारण कैंसर के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज नहीं कर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
पारस जे. के. हॉस्पिटल के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि हॉस्टिपल में बच्चों एवं बड़ों के उपचार के लिए एक पूरी टीम आधुनिक तकनीक के साथ 24 घंटे उपलब्ध है। बच्चे की गांठ को आधुनिक तकनीक द्वारा अनुभवी डॉ. मुकेश सेवाग ने निकाला है। मैं बच्चे के स्वस्थ होने की कामना करता हूॅ।

Related posts:

उदयपुर में शनिवार को मिले 7 कोरोना संक्रमित

हिन्दुस्तान जिंक लि. के तीसरी तिमाही और नौमाही के परिणाम घोषित

शिक्षक और उसके पिता पर तलवार हमला, शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु

बदलते समाज में संग्रहालयों की अहम भूमिका - लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, बुधवार को 67 पॉजिटिव रोगी मिले

ऋतिक-राकेश रोशन पहली बार एक साथ पर्दे पर, मोबिल1 के साथ दिखाया 'अनफॉरगेटेबल जर्नीज़' का जज़्बा

उदयपुर से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 688 रहा

एचडीएफसी बैंक और एफवाईएनडीएनए टेककॉप लि. में भागीदारी

Celebrate Holi with herbal colours made by women associated with the Sakhi project

Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP

‘हमारा मेवाड़-हमारी संस्कृति‘ पत्रिका का विमोचन

पूंजीपतियों की पक्षधर मोदी सरकार के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष : डॉ. रेड्डी