श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर द्वारा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत के नेतृत्व में जूम एप के माध्यम से वर्चुअल वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। शुरुआत नवकार मंत्र के जाप से हुई। सभा गीत एवं श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन के पश्चात सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने वर्ष भर में किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंघवी ने वार्षिक आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।
अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने कहा कि वर्ष भर में सभा द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में सभी पदाधिकारियों, सभी संघीय संस्थाओं एवं सम्मानित श्रावक समाज द्वारा साधु-साध्वीयों की सेवा एवं उदयपुर पधारने एवं विहार में महत्वपूर्ण योगदान रहा। विशेष रूप से तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा मार्ग सेवा में अध्यक्ष अजीत छाजेड़ के नेतृत्व में उल्लेखनीय योगदान रहा। पूर्व अध्यक्ष एवं मार्ग सेवा प्रभारी सुर्यप्रकाश मेहता द्वारा साधु साध्वियों के विहार में, विहार की दूरी एवं स्थान निर्धारण के महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आभार।
बैठक में उपाध्यक्ष कमल नाहटा, पूर्व मंत्री प्रकाश सुराणा, तेयुप अध्यक्ष अजीत छाजेड़, अभातेयुप सहमंत्री अभिषेक पोखरना, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन डागलिया, वरिष्ठ श्रावक शान्तिलाल सिंघवी, जीतो चेयरमैन राजकुमार सुराणा, कमल कर्णावट, लादुलाल मेडतवाल, राकेश चपलोत सहित उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने अर्जुन खोखावत, विनोद कच्छारा, पदाधिकारियों एवं संपूर्ण कार्यकारिणी सदस्यों की पूरेे वर्ष मे किये कायों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। बैठक के अन्त में विघ्नहरण के जाप एवं दिवंगत हुए सभासदों को श्रृद्धांजलि दी गई। तकनीकी सहयोग स्वप्निल कच्छारा तथा धन्यवाद आलोक पगारिया ने ज्ञापित किया।

Related posts:

स्थापना दिवस पर राशन एवं भोजन वितरण

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा उदयपुर के 700 संघ यात्री भीलवाड़ा पहुंचे

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित

डॉ. प्रताप सिंह ने एमपीयूएटी  कुलगुरु का कार्यभार ग्रहण किया

पीआईएमएस सिटी सेन्टर पर कोविड टीकाकरण व टेस्ट की शुरूआत

Hindustan Zinc Showcases Vast Metal Portfolio at Auto Conclave in Delhi

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर में समाधान पहल के तहत् उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित

पूर्व सीएम गहलोत ने सिटी पैलेस पहुंचकर स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की

58वाँ अभियंता दिवस समारोह हर्ष और उत्साह से आयोजित

नरेंद्र धाकड़ आउटस्टैंडिंग इंजीनियरिंग सर्विसेज टू सोसाइटी अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर में सोमवार को मिले 3 कोरोना संक्रमित