उदयपुर। स्कॉडा ऑटो ने ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी- स्कॉडा कुशक की बुकिंग के शुभारंभ तथा इसकी कीमतों की घोषणा के साथ ही भारत के प्रति अपने नए संकल्प को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस साल की शुरुआत में भारत में वल्र्ड प्रीमियर के बाद से ही कुशक ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है, जो भारत में और भारत के लिए निर्मित बिल्कुल नए स्कॉडा के रूप में दूसरे वाहनों से अलग है। इसके अलावा, इस वाहन के प्रत्येक इंच को ग्लोबल मॉडल के अनुरूप तैयार किया गया है, जो पंखों वाले बेहद सम्मानित ऐरो बैज को गर्व के साथ धारण करता है। स्कॉडा ऑटो इंडिया ने ‘एक देश, एक क़ीमत’ के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में बिल्कुल नई स्कॉडा कुशक को 10.49 लाख रुपये की बेहद आकर्षक एक्स-शोरूम क़ीमत पर बाजार में उतारा है।
ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर- स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा कि स्कॉडा ऑटो इंडिया के लिए कुशक को लॉन्च करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कुशक का निर्माण उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो ग्राहकों के लिए मायने रखते हैं। इसे स्थानीय और भारतीय बाजार के अनुरूप बनाया गया है। कुशक को शानदार ढंग से डिज़ाइन किया गया है, जो दमदार, सुगठित, सुरक्षित, अधिक जगह वाला, विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित और भविष्य के लिहाज से समय की कसौटी पर खरा है। कुशक दिखने में बेहद दमदार एवं सुगठित है, जो पूरी तरह से भारतीय एसयूवी खरीदारों की पसंद के अनुरूप है। इस वाहन का इंटीरियर खूबसूरती और आधुनिकता का बेजोड़ सम्मिश्रण है, साथ ही इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए ब्रांड के बेहद खास ‘सिम्पली क्लैवर’ सॉल्यूशंस भी मौजूद हैं। वर्तमान में देश के 85 शहरों में स्कॉडा ऑटो इंडिया के 120 सेल्स टचप्वाइंट्स मौजूद हैं, और कंपनी ने वर्ष 2021 के अंत तक अपने टचप्वाइंट्स की संख्या को 150 तक बढ़ाने की योजना बनाई है। कुशक 4 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध है, जिसे 6 साल/1,50,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, स्कॉडा 2 साल की पाट्र्स वारंटी, 2 साल की बैटरी वारंटी, 3 साल की पेंट वारंटी, तथा घिसाव या जंग लगने पर 6 साल की वारंटी प्रदान करता है, साथ ही 9 साल तक एक्सटेंडेड रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी प्रदान करता है।
10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च
Pepsi launches brand campaign for Pepsi Black
Airlifted from Uttarakhand, Mumbai man beats Covid after 55 days in CIMS
अरुण मिश्रा सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
HDFC Bank launches micro-credit facility for PM SVANidhi scheme with Common Service Centres
लेक्सस इंडिया ने नया वर्चुअल गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया
Amway India eyes INR 100 crores from its Traditional Herb Nutrition Category in 2020; Strengthens lo...
Ekart’s Supply Chain Monetization Efforts Achieves 8X Growth in the last 3 years, Transforming India...
जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...
हिंदुस्तान जिंक को ईएसजी रिस्क द्वारा ‘ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड‘
एचडीएफसी बैंक और एफवाईएनडीएनए टेककॉप लि. में भागीदारी
HDFC Bank launches Rising Bankers programme withAmity Global Business School
जॉन हॉपकिंस-सीसीपी ने बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन के सहयोग से उदयपुर में सामाजिक एवं व्यवहारगत बदलावो...