सिम्स में 700 ग्राम वजन की नवजात के दिल की सफल सर्जरी

उदयपुर। एक अद्भुत और बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति में, एक प्रीमैच्योर 700 ग्राम की नवजात के ह्रदय की शल्य चिकित्सा सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 24 दिन की इस नवजात बच्ची के ह्रदय में विकार था जिसके लिए यह सर्जरी की गई। नवजात बच्ची का जन्म मेहसाणा के खेरालु में हुआ। उसे जन्म से ही ‘पेटेंट डक्ट्स आर्टिरियोसिस’ नामक ह्रदय विकार था। इस स्थिति में डक्ट्स आर्टिरियोसिस, जो कि सामान्यत: जन्म के समय बन्द हो जाता है, वह खुला रह जाता है। परिणामस्वरूप ऑक्सीजन युक्त खून शरीर में सक्र्युलेट होने की बजाय, वापस फेफड़ों की तरफ जाने लगता है।
नवजात, एप्निया (सांस में रुकावट) वाली स्थिति में आ गई थी और अचानक उसने सांस लेना बंद कर दिया था। सिम्स के पीडियाट्रिक कार्डियोलोजिस्ट डॉ. दिव्येश सादड़ीवाला ने परीक्षण कर सर्जरी के लिए रेफर किया। सिम्स में पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ. शौनक शाह ने बताया कि इस ह्रदय विकार को सुधारने के लिये, पीडीए लाईगेशन (ब्लड वेसल को बांधकर बन्द कर देना) सर्जरी की जरूरत होती है लेकिन इस केस में यह कई सारे कारणों से बहुत रिस्की थी। बेबी का जन्म समय से पहले हो गया था और उसका वजन बहुत कम था। उसका क्रिएटिनिन लेवल बहुत अधिक था जो कि किडनी के ठीक तरह से काम न करने की ओर इशारा कर रहा था। बेबी में कुछ संक्रमणों के लक्षण भी दिखाई दे रहे थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि जन्म से ही वजन कम होने से बेबी की स्थिति बहुत नाजुक हो गई थी। इसके बावजूद हमने सफलतापूर्वक पीडीए लाईगेशन सर्जरी की।
सिम्स की एनेस्थेसिया टीम का नेतृत्व डॉ. नीरेन भावसार, डॉ. हीरेन ढोलकिया, डॉ. चिंतन शेठ ने किया। सिम्स के नियोनेटल एवं पीडियाट्रिक इंटेंसिविस्ट, डॉ.अमित चितलिया भी नवजात का जीवन बचाने में सफल रही इस सर्जरी करने वाली टीम का हिस्सा रहे। बच्ची अभी रिकवर कर रही है।
डॉ. अमित ने कहा सिम्स में अब तक की गई सर्जरीज़ में यह नवजात सबसे कम वजन की और संभावित रूप से सबसे छोटी बच्ची थी जिसका ऑपरेशन किया गया। बल्कि शायद पूरे गुजरात मे यह सबसे छोटी नवजात हो जिसकी कार्डियक सर्जरी की गई है।

Related posts:

जावर फुटबॉल लीग में खेले गये मैत्री मैच में अपने प्रदर्शन से सीईओ और सीएचआरओ ने जीता दिल

फ्लिपकार्ट ने उद्योग के पहले स्मार्ट अपग्रेड और प्रोडक्ट एक्सचेंज प्रोग्राम का विस्तार किया

हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना से जुड़े किसानों ने जावर में मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

Vedanta Cares carries out one of the largest vaccination drives across Corporate India

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड

Hindustan Zinc recycles more than 18 billion litres of water, equivalent to water consumption of 1 l...

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited sign an MoU with Maharana Pratap U...

खाताबुक ने एंड्रॉइड पर ‘माईस्टोर’ ऐप लॉन्च किया

Hindustan Zinc’s SAMADHAN farmers celebrate World Animal Welfare Day at Zawar

Atypical Advantage and Nexus Select Malls Unite for an Inclusive Independence Day Celebration

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally