पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एस के सामर राज्यस्तर पर सम्मानित

उदयपुर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ समारोह मे पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस, उमरड़ा के सर्जन डॉ. एस के सामर को परिवार कल्याण के क्षेत्र में वर्ष 2020-21 में उत्कर्ष कार्य करने पर राज्य मिशन परिवार विकास के तहत प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से संयुक्त निदेशक डॉ. जेड. ए. काजी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
पिम्स के चैयरमेन आशिष अग्रवाल ने डॉ. सामर व उनके दल को बधाई देते हुए कहा कि प्रारम्भ से अब तक यह सम्मान संस्थान एवं डॉ. एस के सामर को राज्यस्तर पर लगातार प्राप्त हो रहा है। संस्थान में अब तक 8000 हजार से अधिक परिवार कल्याण के ऑपरेशन किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *