एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन से राजस्थान में 35.43 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला

उदयपुर । सामाजिक अभियानों के लिए एचडीएफसी बैंक के अम्ब्रेला कार्यक्रम, परिवर्तन ने 2020-21 में राजस्थान में 35.43 लाख लोगों को लाभान्वित किया है। बैंक ने 13 जिलों  भीलवाड़ा, सीकर, बारन, अलवर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, धौलपुर, जैसलमेर, करौल, दौसा, पाली, राजसमंद और अलवर के 132 गांवों में पहुंचकर यह कार्यक्रम चलाया। परिवर्तन का उद्देश्य देश में आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े समूहों को मुख्य धारा में लाकर उनकी वृद्धि, विकास व सशक्तीकरण करना है। परिवर्तन के माध्यम से बैंक ने देश में 634.91 करोड़ रु. खर्च किए और यह 2020-21 में भारत में सीएसआर के लिए सर्वाधिक निवेश करने वाला संगठन बन गया। यह पिछले साल के मुकाबले 18.5 प्रतिशत ज्यादा था।

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड प्रतीक शर्मा ने कहा कि विभिन्न पार्टनरशिप्स द्वारा सस्टेनेबल ईकोसिस्टम का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए हम उन कार्यक्रमों की मदद करते हैं, जो समुदायों का उत्थान कर उनका विकास करें। बैंक सीएसआर विभाग एवं एनजीओ पार्टनर्स की टीमें मिलकर उन क्षेत्रों, स्थानों व लोगों की पहचान करती हैं, जिनके लिए काम किया जाना है। इससे हमें सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं को संबोधित करने में मदद मिलती है। यद्यपि हमारे सभी कार्यक्रम व्यवहारिक हैं, लेकिन जिन प्रयासों से राज्य में सर्वाधिक प्रभाव उत्पन्न हुआ, उनमें 1.17 लाख से ज्यादा वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शिविर शामिल हैं, ताकि 7.80 लाख से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिले और 27,210 से ज्यादा महिला उद्यमियों के कौशल प्रशिक्षण व आजीविका में सुधार हो।

एचडीएफसी बैंक ने व्यवहारिक सामाजिक कार्य के लिए परिवर्तन के तहत पाँच क्षेत्रों का चयन किया है,जिसमे ग्रामीण विकास,शिक्षा को प्रोत्साहन,कौशल प्रशिक्षण एवं आजीविका विस्तार,स्वास्थ्य एवं हाइज़ीन एवं वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शामिल है ।

इंटीग्रेटेड वार्षिक रिपोर्ट में सस्टेनेबिलिटी का तत्व बैंक द्वारा समुदाय के लिए किए गए कामों को रेखांकित करता है, जिनमें गरीबी उन्मूलन, भूख उन्मूलन, स्वच्छ पानी एवं सैनिटेशन की व्यवस्था करने, गुणवत्तायुक्त शिक्षा, एवं सस्टेनेबल शहरों व समुदायों का निर्माण आदि शामिल हैं।

Related posts:

BOSS Appliances Introduces India's First Hand Blender with a Revolutionary 5-Year Warranty
शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति में विश्वव्यापी पहचान लिये डॉ. चिन्मय पंड्या
पानेरियों की मादड़ी में रसमयी श्रीमद् भागवत शुरू
हिन्दुस्तान जिंक का एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 31000 :2018 से प्रमाणित
अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर कन्नौज में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और निम्बाहेड़ा म...
कोरोना से जंग में आगे आया जार, एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक सौंपा
विश्व रक्तदाता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंकर्मियों ने किया 32 यूनिट रक्तदान
1st LNG Vehicle Flagged off at Hindustan Zinc
HDFC Bank to conduct national‘ Blood Donation Drive’ on December 9
सयाजी इंदौर ने उदयपुर में आयोजित सबसे बड़े ओडीसी इवेन्ट में आतिथ्य सेवा प्रदान की
एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 13 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *