जेके टायर के पहली तिमाही की आय में 130 प्रतिशत की वृद्धि

उदयपुर भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (जेकेटायर) ने वित्तीय वर्ष 2021-21 की पहली तिमाही के दौरान शानदार परिणाम पेश करते हुऐ 2618 करोड़ रूपये की शुद्ध आय पर कर पश्चात 44 करोड़ रूपये का लाभ दर्शाया है। कम्पनी द्वारा अर्जित 2618 करोड़ रूपये की आय 130 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष दर वर्ष पर एबिडिटा भी महत्वपूर्ण वृद्वि के साथ 289 करोड़ रूपये के हो गये। उक्त तिमाही में कर पूर्व लाभ 75 करोड़ रूपये का एवं कर पश्चात लाभ 44 करोड़ रूपये का रहा है।

परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन के चलते इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की शुरूआत नरम रही। जिसके चलते मांग भी प्रभावित हुयी। बाजार की इन चुनौतियों के बावजूद हमने आय एवं लाभप्रदता में उत्साहजनक विकास दर हासिल की। बढ़ती इनपुट लागत के चलते परिचालन मार्जिन प्रभावित हुऐ। बहरहाल हम उत्पाद श्रेणियों में बढ़ोतरी की उचित कीमत ले रहे है। कम्पनी निरन्तर रिप्लेसमेंट एवं निर्यात बिक्री को भी लक्षित कर रही है। इसी दौरान ओईएम के साथ हमनें संबंधो को आगे बढाया एवं उन्हें मजबूत किया।

उन्होने कहा कि हम उम्मीद करते है कि बाजार में सुधार होगा। उच्च स्तर पर आय एवं आर्थिक गतिविधियों में तेजी से सुधार के चलते रिप्लेसमेंट एवं ओईएम दोनो क्षेत्रो में बिक्री में सुधार की आशा है। जिसके चलते हम उद्योग में भी स्वस्थय विकास के प्रति आशान्वित है।

डॉ. सिंघानिया ने आगे कहा कि कम्पनी अपने कर्मचारियों व्यापारिक भागीदारों एवं समाज की भलाई एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस दिशा में हमनें उन कर्मचारियों के परिवारों के लिये जेके केयर्स कार्यक्रम शुरू किया है जिन्होने महामारी के दौरान अपनी जान गंवा दी। सहायता के इस कार्यक्रम में वित्तीय, शैक्षणिक एवं स्वास्थय बीमा शामिल है।

Related posts:

Skoda Slavia arrives in the Indian market

Hindustan Zinc Inaugurates 1 RO Hub plant at Ordi and 1 Water ATM at Dabok

जुनून और भूख सफल होने के प्रमुख स्तंभ : जेरार्ड नुस

डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स एक मंच पर मिलेंगे लेकसिटी में

साधारण से लक्षणों से हो सकती किडनी की बीमारी : डॉ. आशुतोष सोनी

Pepsi launches brand campaign for Pepsi Black

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित

Philips reinforces its commitment to support the fight against childhood pneumonia

हिन्दमेटल भारत में खनिज अन्वेषण के लिए उन्नत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली देश की...

जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला

जोधपुर के स्पार्टन्स क्लब ने जीता पिम्स मेवाड़ कप

एचडीएफसी बैंक ने 11,000 से अधिक छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग प्रथाओं के बारे में श...